लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मध्य कमाण्ड शहीद स्मारक (स्मृतिका) को जनता दर्शनार्थ संचालित करने के अवसर पर आयोजित विशिष्ट श्रद्धांजलि समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्मृतिका में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। सेण्ट्रल कमाण्ड द्वारा स्मृतिका को आमजन के लिये प्रतिदिन दो घंटे के लिये खोलने की शुरुआत अत्यंत सराहनीय कदम है। इससे हमारे नागरिकों खास तौर पर नई पीढ़ी को अपने जाँबाज बहादुर सैनिकों के बलिदान से रूबरू होकर उनकी स्मृति में बने स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर प्राप्त होगा।
Read More »तेलंगाना एक्सप्रेस में 24 अवैध वेंडरों से रु 17450 वसूला गया जुर्माना
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनंद के निर्देशन मे चौकिंग स्क्वाड टीम द्वारा गाड़ी संख्या 12724 तेलंगाना एक्स्प्रेस पर आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर चौकिंग की गई जिसमें 24 वेंडर अवैध वेंडिंग करते हुए पाये गये, जिन पर जुर्माना स्वरूप 17450रू लगाया गया। रेलवे स्टेशन के अलावा चलती ट्रेनों में भी अवैध वेंडरों के खिलाफ वाणिज्य विभाग द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री, ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है इसके तहत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाईयों पर उचित मूल्यों पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध हो।
Read More »जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर दिया जोर
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति नगरीय की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित की गई। जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओं की प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक कर गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार करें और इसका सीधा लाभ जनता तक पहुचाऐं।
उन्होंने संस्थागत प्रसव सरकारी अस्पतालों में कम होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सीएमओ को सरकारी अस्पताल ज्यादा प्रसव कराने के निर्देश दिए। वहीं सीएमएस व एमओआईसी को अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर डिलीवरी केस को प्राइवेट अस्पतालों की राह दिखाने वाली आशा, स्वास्थ्य कार्यकत्रीयों को हटाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य कार्यक्रमांे में खराब प्रगति पर नगर के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हे सुधार करने के निर्देश दिए।
कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के युवा नेता एवं सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मंदिर में फलों का भोग लगाकर ईश्वर से उनकी दीर्घायु के लिए कामना की गई। उसके बाद ठेले वालों, रेहडी वालों, रिक्शे वालों, गरीब एवं असहाय लोगों में फल वितरित किए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि राहुल जैसा कर्मठ, ईमानदार और जुझारू नेता उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखा। राहुल द्वारा जिस प्रकार से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक उसके बाद मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र तक भारत को जोड़ने के लिए जो ऐतिहासिक यात्रा की, उसकी पूरे विश्व में चर्चा है। सभी लोग उनके प्रयास की बहुत तारीफ कर रहे हैं। पीसीसी सदस्य मनोज भटेले, राहुल, रामशंकर राजोरिया, संत कुमार, खजांची दिवाकर, राजेश दिवाकर, अनिल जाटव, रामकुमार रावत, रोहित यादव, अखिलेश शर्मा, सलमान, चंद्रप्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, पार्षद नुरूल हूदा लाला राईन गांधी के सयुक्त नेतृत्व में राहुल गांधी का जन्मदिन बड़ी ही सादगी के साथ केक काटकर मनाया।
Read More »महिला शक्ति ने राहगीरों को बांटी शिकंजी
फिरोजाबाद। निर्जला एकादशी के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा गांधी पार्क चौराहे पर राहगीरों को शिकंजी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि एकादशी के दिन शर्बत बाँटना बहुत पुण्य कार्य है। इस दिन स्वयं व्रत रखकर लोगों को जल से सम्बंधित चीजों का दान देते है। प्रशासनिक निर्देशिका मोनिका रानीवाला ने कहा कि भीषण गर्मी में महिला शक्ति की पदाधिकारियों ने राहगीरों को शिकंजी का वितरण कर सहयोग प्रदान किया। वित्तनिर्देशिका रीना गर्ग ने बताया की आज दो हजार ग्लास शिकंजी और 500 तरबूज का वितरण किया गया।
Read More »यूपी में राहुल तो अन्य राज्यों में अखिलेश तलाश रहे हैं संभावनाएं
उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी की जीत के बाद यूपी में पार्टी के लिये नई संभावनाएं तलाश रहा कांग्रेस आलाकमान और गांधी परिवार एक बार फिर प्रदेश में विस्तार के लिये कमजोर हो चुके संगठन को नए सिरे से खड़ा करने का प्रयास कर रहा है। राहुल गांधी ने भले ही समाजवादी पार्टी के वोट बैंक के सहारे रायबरेली से जीत हासिल की हो, लेकिन वह अपनी जीत को इस तरह से प्रचारित कर रहे हैं जैसे यूपी की जनता कांग्रेस को फिर से बीजेपी के विकल्प के रूप में देखने लगी है। राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से त्यागपत्र देकर रायबरेली सीट का संसद में प्रतिनिधित्व करने का निर्णय कर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है, अब यह उर्जा कब तक बरकरार रहेगी कोई नहीं जानता है। इस बार समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस को यूपी में 06 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी। यूपी को लेकर राहुल गांधी की चपलता को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है। साढ़े तीन दशक से उत्तर प्रदेश में अपनी खोए जनाधार को तलाश रही कांग्रेस को अबकी लोकसभा चुनाव के नतीजों से नई उम्मीद जागी है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की निगाह अब उत्तर प्रदेश पर सबसे अधिक है। बीजेपी ने आम चुनाव में काफी खराब प्रदर्शन किया था, इससे भी कांग्रेस में खुशी का माहौल है।
बहरहाल, यह एक पहलू है। दूसरा पहलू यह है कि समाजवादी पार्टी ने यूपी में कांग्रेस को वह सब कुछ दे दिया है जिसकी उसे वर्षाे से दरकार थी, लेकिन अब अखिलेश इसकी कीमत वसूलना चाहते हैं। अखिलेश भी कांग्रेस से इस बात की अपेक्षा कर रहे हैं कि वह भी यूपी में बाहर उन राज्यों में उसको हिस्सेदारी दे जहां जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं।
लखनऊ के सरकारी इंजीनियरिंग कालेज से 120 करोड़ की ठगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अरब बीस करोड़ रूपये की साइबर ठगी का मामला समाने आया है। अपराधियों के एक गिरोह ने फर्जी बैंक अफसर बनकर एफडी करवाने के नाम पर अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के 120 करोड़ रूपये पार कर दिए। बैंक मैनेजर की और से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 119 करोड़ की रिकवरी करवाकर एकेटीयू के खाते में वापस कराई गई शहर की यह अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी है, लेकिन इस ठगी पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। खासकर लखनऊ के यूनियन बैंक और अहमदाबाद के इंडसइंड बैंक पर उंगली उठ रही हैं। यूनियन बैंक ने जालसाजों को चेकबुक जारी करने में तो नियमों की तो अनदेखी की ही एक ही दिन में ऑनलाइन ट्राजेक्शन के माध्यम से पैसा भी ट्रासर्फर कर दिया, वहीं चौकानें वाली बात यह रही कि जालसाजों के बैंक खाते को फ्रीज कराने के लिये साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम को अहमदाबाद में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जालसाजों ने एकेटीयू के खाते से निकाले गये 120 करोड़ रूपये में से सौ करोड़ रूपये अहमदाबाद के इंडसइंड बैंक की शाखा के खातों में भेजे थे। साइबर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा जब उन्होंने अहमदाबाद पहुंच कर बैंक मैनेजर से खाते सीज करने को कहा तो उन्होंने खाते फ्रीज करने से मना कर दिया। मैनेजर ने कहा कि इतनी बढ़ी रकम बैंक को मिली है,इसलिये वह खाता सीज नहीं करेंगे। इसमें से एक खाता श्री श्रद्धा एजूकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का था।
बहरहाल, डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक फर्जी ईमेल और अथॉरिटी लेटर का इस्तेमाल कर एकेटीयू प्रशासन को एफडी कराने के नाम पर झांसा दिया गया।
व्यापारियों ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंप, चौकी इंचार्ज का स्थानान्तरण करने की मांग
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा से उनके कार्यालय पर मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा को अवगत कराते हुए कहा कि सरकारी बस स्टैंड के सामने नॉन रोटी विक्रेता दीपक गुप्ता के विगत 15 जून गांधी पार्क चौकी इंचार्ज के द्वारा अभद्रता की गई थी। जिसके विरोध में व्यापारियों ने घटना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर 72 घंटे का अल्टीमेटम देकर चौकी इंचार्ज को स्थानांतरण की मांग की थी। आज वह समय पूर्ण हो चुका है। व्यापारियों ने एसपी सिटी से गांधी पार्क चौकी इंचार्ज का स्थानान्तकरण करने की मांग की। इस दौरान एसपी सिटी ने व्यापारियों की बात को शांतिपूर्वक सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया।
Read More »दरोगा की पुत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र स्थित एक पार्क में पेड़ पर युवती का शव लटका हुआ मिला। पार्क में टहलने पहुंचे लोगों ने घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद ही आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। मंगलवार सुबह लाइनपार क्षेत्र स्थित दीनदयाल पार्क में स्थानीय लोग टहलने के लिए गए थे। जहां एक पेड़ पर दुपट्टे के सहारे एक युवती का शव लटका हुआ था। इस नजारे को देख लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस ने शव की पहचान साक्षी यादव पुत्री प्रमोद यादव निवासी लाइनपार के रूप में की है।
Read More »फिरोजाबाद में फर्जी जेल अधीक्षक गिरफ्तार
फिरोजाबाद। जेल में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी जेल अधीक्षक ने युवाओं से लाखों रुपये ठग लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से नगदी और काफी मात्रा में फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 11 जून 2024 को धीरज यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी ग्राम अरसैना थाना सिकन्दरा जनपद आगरा ने सांई लॉज में फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 30 हजार रुपये की ठगी करने की शिकायत की थी। वहीं उमाशंकर यादव पुत्र भाव सिंह निवासी ग्राम सिकहरा फिरोजाबाद ने भी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नौकरी के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत की। कमल सिंह परिहार व राजकुमार को जेल में नौकरी दिलवाने और ठेकेदारी का काम दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने की शिकायत की।