Saturday, September 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तेलंगाना एक्सप्रेस में 24 अवैध वेंडरों से रु 17450 वसूला गया जुर्माना

तेलंगाना एक्सप्रेस में 24 अवैध वेंडरों से रु 17450 वसूला गया जुर्माना

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनंद के निर्देशन मे चौकिंग स्क्वाड टीम द्वारा गाड़ी संख्या 12724 तेलंगाना एक्स्प्रेस पर आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर चौकिंग की गई जिसमें 24 वेंडर अवैध वेंडिंग करते हुए पाये गये, जिन पर जुर्माना स्वरूप 17450रू लगाया गया। रेलवे स्टेशन के अलावा चलती ट्रेनों में भी अवैध वेंडरों के खिलाफ वाणिज्य विभाग द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री, ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है इसके तहत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाईयों पर उचित मूल्यों पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध हो। जिससे यात्रियों के साथ ओवर चार्जिंग जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध वेंडरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही हैं जिससे की खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री, ओवर चार्जिंग पर रोक लगायी जा सके, रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें।