निर्देशों के बावजूद भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अन्दर सुधार नही दिखायी दे रहा है, अगर उनका रवैया सुधार की तरफ अग्रसर नही हुआ तो उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में सर्वप्रथम जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अपर मुख्य अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सहित कुल 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनका विवरण इस प्रकार है- संजय कुमार तिवारी प्रभारी अधिकारी, प्रेम सिंह यादव, अश्वनी कुमार त्रिवेदी, सीमा देवी, शिव शंकर शुक्ल, महावीर सिंह, अशोक कुमार बाजपेयी, बृजेश कुमार मिश्र, संजय कुमार शुक्ल, माता प्रसाद, शिव शंकर पाल अनुपस्थित रहे। इसी तरह ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्हें जगह-जगह गन्दगी मिली, साथ ही वहां स्थापित बोर्ड भी अत्यन्त क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला, निरीक्षण के दौरान कार्यालय के दो कर्मचारी श्रवण कुमार सक्सेना, आदित्य कुमार सिंह अनुपस्थित मिले।
महिलाएं ई-सेक्स मैनियाक से सावधान रहें”
हर महिला के फेसबुक की ब्लाॅक लिस्ट में शायद सौ से ज़्यादा मानसिक तौर पर जो विकृत होते है ऐसे लोग पड़े होंगे। सोशल मीडिया महिलाओं के लिए बहुत ही असुरक्षित और ख़तरनाक होता जा रहा है। ई-सेक्स मैनियाक यानी जो मानसिक तौर पर विकृत होते है ऐसे लोगों की भरमार मिलती है। हर महिला के मैसेंजर पर लाइन लगी होती है। मानों महिलाओं को फसाने का मौका ढूँढ रहे होते है। फेसबुक और इंस्टा पर जाल बिछा रखी है ऐसे बेशर्मों ने। इनको लगता है फेसबुक पर रहने वाली हर औरत चीप है और इन जैसों की प्यास बुझाने ही बैठी है। ये प्रोसेस फेसबुक मैसेंजर पर हाय, हैलो से शुरू होती है। पहले डीपी पर लगी तस्वीर की तारीफ़ों के पुल बाँधते चिकनी चुपड़ी और सैक्सी भाषा का प्रयोग करते खुद को महिला का बहुत बड़ा आशिक जताने की कोशिश करते है। बाईस-पच्चीस साल के लड़के उम्र तक नहीं देखते और चले आते है लाइन मारने।
Read More »नगर निगम अधिकारियों के होटल पर ताला डालने पर पार्षद बैठे धरने पर
फिरोजाबाद। स्टेशन रोड स्थित एक होटल पर नगर निगम का टैक्स बाकी है। जिसको जमा कराने के लिये विभाग की टीम होटल पहुंची। जहॉ टैक्स जमा करने को लेकर होटल संचालक एवं पार्षद के साथ हॉक-टॉक हो गई। नगर निगम के टैक्स विभाग के अधिकारी स्टेशन रोड स्थित सूर्य होटल पहुचे। जहॉं होटल संचालक से नगर निगम के बकाया टैक्स जमा करने की बात कही गई। जिस को लेकर वहां पहुचे पार्षद अजय कुमार गुप्ता के द्वारा बकाया टेक्स का 25 प्रतिशत जामा करने की बात कही। जब टैक्स विभाग के कर्मचारियों ने पूरा टैक्स जमा करने की बात कही गई तो इसी बात को लेकर कर्मचारियों एवं पार्षद में हॉट-टॉक हो गई ।
Read More »फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
फिरोजाबाद। वडंर वर्ल्ड एकेडमी स्कूल में फेयरवेल का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कक्षा ग्यारहवीें के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने सीनियरों को आकर्षण उपहार देकर सम्मानित किया। वही छात्र-छात्राओं द्वारा फेयरवेल पार्टी में फिल्मी गानों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। जिससे देखकर दर्शक गण मंत्र मुग्ध हो गये
बैक कर्मियों ने निजीकरण और आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग
फिरोजाबाद। करोड़ों का लेन देन करने वाले बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए। इसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा तो, वहीं बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते नजर आए। दो दर्जन से अधिक बैंककर्मियों ने दो दिन तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है। निजीकरण के विरोध एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर बैंक अधिकारी व कर्मचारी सोमवार से दो दिवसीय काम बंद हड़ताल पर चले गए। राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) व आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) द्वारा 28 व 29 मार्च को राष्ट्र व्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है।
Read More »जल संरक्षण अभियान में भाग लेने वाले बच्चों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा चंदवार गेट स्थित सन ग्लो पब्लिक स्कूल में जल संरक्षण अभियान में भाग लेने वाले बच्चों और अध्यापकों को एसडीएम सदर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम सदर मनोज कुमार ने मां सरस्वती के चित्र दीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम सदर मनोज कुमार, ब्रांड एम्बेस्डर कल्पना राजोरिया व समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी।
Read More »जन्म लेने वाली बेटियों की माताओं को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। लोक भवानी सेवा संस्थान द्वारा पालीवाल हॉल में बेटी जन्म जागृति पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। जिसमें जिला महिला अस्पताल में जनवरी माह में पैदा होने वाली बेटियों को कपड़े एवं माताओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख डा. लक्ष्मीनरायण यादव ने कहा कि बेटियां पैदा होने वाले परिवारों की माताओं को पुरस्कृत करके संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। इससे निश्चित ही बेटियों के प्रति समाज की सोच बदलेगी और लोग बेटियों की अच्छी तरह से परवरिश करके उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचाने में उत्साह के साथ काम करेंगे। संस्था के महासचिव रामनिवास यादव ने कहा कि बेटी जन्म जागृति पुरस्कार का यह चौथा आयोजन है।
Read More »सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष पर लाखो की ठगी का आरोप, मुकदमा दर्ज
मूलधन मॉगने पर गाली गलौच व मारपीट का लगाया आरोप
कानपुर दक्षिण। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर निवासी सिद्वार्थ सिंह पुत्र स्वः दान बहादुर सिंह ने बताया कि गोविन्दन गर के विद्यार्थी मार्केट मे स्थित सेठ राम कुमार गुप्ता एण्ड़ संस नाम से राम कुमार व उनके बेटे अजीत कुमार गुप्ता उर्फ डबली ज्वैर्ल्स की दुकान चलाते है। साथ ही राम कुमार गुप्ता का पुत्र अजीत कुमार गुप्ता उर्फ डबली दक्षिण सर्राफा कमेटी का अध्यक्ष भी है। सिद्वार्थ ने बताया कि बीते वर्ष 2016 मे कारोबार मे जरूरत होने की बात कहकर पीड़ित से इक्कीस लाख रूपये की मांग की थी। वही रुपयों के एवज मे बैंक मे पड़ने वाले ब्याज की दर से पीड़ित को दोनो पिता पुत्र ने ब्याज देने की बात तय कर कई टुकडो मे रूपये लिये, साथ ही वर्ष 2019 तक लिये गये रुपयों का कुछ ब्याज भी दिया। वही बीच बीच मे सिद्वार्थ ने अपने मूलधन की भी मॉग की गई।जिसपर हर बार आगे की तारिख देकर आरोपी पीड़ित को टाल देते रहे।
पैसा मांगने पर दिया झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी
पीड़ित सिद्वार्थ सिंह ने बताया कि वह अपने मित्र के साथ बीते दिन गोविन्द नगर विध्यार्थी मार्केट मे स्थित आरोपी की दुकान पर अपना पैसा मांगने के लिये पहुंचा, तो राम कुमार व उनके बेटे अजीत कुमार ने उनके साथ मारपीट कर झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी देकर उन्हे बेइज्जत कर वहॉ से भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित सिद्वार्थ सिंह ने गोविन्द नगर थाने मे जाकर लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
खुद को सेना की सिपाही बताकर रौब झाड़ने वाला शख्स अरेस्ट
आरोपित के पास से फर्जी आई कार्ड ,आधार कार्ड, सेना की वर्दी- जूते टोपी के साथ सेना से समबंधित अन्य चीजे हुई बरामद
टेंपो वाले से किराये को लेकर हुआ था विवाद, सूचना पर पहुंची थी कल्याणपुर पुलिस
कानपुर दक्षिण। कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि रामा डेंटल अस्पताल के पास से सूचना मिली कि एक टेंपो वाले से किराये को लेकर एक सेना का सिपाही से विवाद हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस विवाद निपटारे को लेकर देानो पक्षो को थाने लेकर आई। जहॉ पुछताछ मे सेना के जवान ने अपना नाम एटा थाना आवगढ़ निवासी पंकज सिंह बताया।वही पहनी हुई वर्दी पर पंकज जाडोना लिखा हुआ है।
Read More »बेकाबू होकर दौड़ा टैक्टर3 रौंदेः1 की मौत
हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव तुरसैन में आज सुबह एक नया ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दौड़ गया और ट्रैक्टर ने 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और एक व्यक्ति की जहां दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बालिका व वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। घटना से पूरे गांव में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
Read More »