फिरोजाबाद। स्टेशन रोड स्थित एक होटल पर नगर निगम का टैक्स बाकी है। जिसको जमा कराने के लिये विभाग की टीम होटल पहुंची। जहॉ टैक्स जमा करने को लेकर होटल संचालक एवं पार्षद के साथ हॉक-टॉक हो गई। नगर निगम के टैक्स विभाग के अधिकारी स्टेशन रोड स्थित सूर्य होटल पहुचे। जहॉं होटल संचालक से नगर निगम के बकाया टैक्स जमा करने की बात कही गई। जिस को लेकर वहां पहुचे पार्षद अजय कुमार गुप्ता के द्वारा बकाया टेक्स का 25 प्रतिशत जामा करने की बात कही। जब टैक्स विभाग के कर्मचारियों ने पूरा टैक्स जमा करने की बात कही गई तो इसी बात को लेकर कर्मचारियों एवं पार्षद में हॉट-टॉक हो गई । पार्षद के द्वारा अपर नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंच कर बकाया टैक्स का 25 प्रतिशत जमा करने की बात कही गई। पार्षद अजय कुमार गुप्ता ने बताया अपर नगर आयुक्त के द्वार उन्हे बकाया टैक्स का 25 प्रतिशत टैक्स जमा करने की बात कही। जिस को लेकर कार्यालय से ही टैक्स विभाग के कर्मचारियों को फोन किया गया। लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया। जब वह वापस होटल पहंुचे तो नगर निगम के छकौडी लाल होटल अपने अन्य साथियों के साथ ताला डालकर चले गये। नगर निगम के टैक्स विभाग की कार्यवाही को लेकर पार्षद अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये।