टोल प्लाजा में 2 इमरजेंसी लेन न चालू होने पर डीएम ने टोल प्लाजा अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार, दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएमएनएचआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सडको पर बने अवैध कटों को हर हाल में बंद कराये। बैठक में पीडब्लूडी व एनएचआई विभाग से कोई भी अधिकारी न होने पर नाराजगी जाहिर की। बैठक में डीएम ने टोल प्लाजा अधिकारी को निर्देश दिये कि हर वाहन में रिफ्लैक्टर टैप अवसय लगाये तथा 2 इमरजेंसी लेन अवश्य चालू रहे। जिलाधिकारी ने एसडीएम भोगनीपुर को निर्देश दिये कि भोगनीपुर ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण व सडक में गढ्ढों को ठीक कराये। जिलाधिकारी ने बताया कि अगर कही सडक में किसी का एक्सीडेट हो जाता है उसे कोई भी व्यक्ति अस्पताल में भर्ती कराता है तो उसे पुलिस द्वारा कोई पूछताछ नही किया जायेगा और न ही उसे परेशान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सहायता करने वाले व्यक्ति को नगद धनराशि से भी पुरस्कृत किया जायेगा। कहा कि यातायात नियमों का कडाई से पालन कराया जाये। स्कूलों में यातायात नियमों के प्रशिक्षण कराते रहे। जिलाधिकारी ने टोल अधिकारी को सख्त निर्देश दिये है कि एक सप्ताह में टोल में हो रहे गाडियों के देरी में पास के कारण व 2 लेन इमरजेंसी चालू किये जाने की कार्यवाही करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने प्रथम ओपन नेशनल कराटे डू चैंपियनशिप का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
निरंतर अभ्यास से खिलाडी राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर कर सकता है अपना सर्वांगीण विकास: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्पोर्ट्स स्टेडियम माती अकबरपुर कानपुर देहात में प्रथम राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता (प्रथम ओपन नेशनल कराटे डू चैंपियनशिप) का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत कार्यक्रम आयोजक शकील खान, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप चौहान, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर रजत गुप्ता सहित एस डी एस इंटरनेशनल स्कूल के प्राचाय आर पी तिवारी सहित स्कूल परिवार ने विधिवत वैदिक विधि से तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम का मंच संचालन नीतू कटियार एवं अरुण कुमार गुप्ता ने किया।
प्रथम राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से टीमें भाग लेने जनपद कानपुर देहात में आई जिसमें उत्तर प्रदेश टीम, मध्य प्रदेश टीम सहित दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ , पंजाब, हरियाणा एवं अन्य कई राज्यों की टीम में शामिल हुई। चैंपियनशिप का शुभारंभ छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश टीम के बीच प्रारंभ हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने दोनों प्रतिभागियों को हाथ मिलाकर किया।
एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का आयोजन 29 नवम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन एवं विभागीय निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने बताया कि जनदीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी 2018-19 कृषक मेला, कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं गन्ना किसानों एवं प्रगतिशील कृषकों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 29 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से विकास भवन परिसर माती कानपुर देहात के प्रांगण में किया जा रहा है। सिमें कृषकों को फसलों से संबंधित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। कृषि एवं अन्य सेक्टरों से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी। उन्होंने बताया कि एएफसी इन्डिया लि0 के वैज्ञानिकों द्वारा भी जानकारी दी जायेगी। कृषि से संबंधित सभी विभागों तथा जिनी विक्रेताओं द्वारा कृषि निवेश, कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु स्टाल लगाये जायेंगे, जिससे अधिक से अधिक कृषक जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकें। उक्त रबी गोष्ठी में कृषि विभाग से संबंधित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
Read More »हरी झंडी दिखाकर कराटे टीम को किया रवाना
घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। जिला कानपुर देहात स्थित माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय फर्स्ट नेशनल कराटे चैंपियन प्रतियोगिता के लिए आज सुबह पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर कराटे प्रहार मिशन टीम को रवाना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक-27, 28 व 29 नवंबर को आयोजित होने वाली फर्स्ट नेशनल कराटे चैंपियन प्रतियोगिता के लिए घाटमपुर कस्बा स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय प्रांगण से कराटे प्रहार एकेडमी के छात्रों को आज सुबह पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष शिराजी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कराटे टीम को रवाना किया गया। टीम के कोच दिनेश कुमार (ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन) ने टीम के खिलाड़ियों को जीत का आशीर्वाद देते हुए बताया कि आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मणिपुर, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, आदि कई राज्यों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। टीम के खिलाड़ियों में शुभम पटेल, कपिल सचान, रजत, आदर्श, आबिद, कृष्ण गोपाल, हिमांशु राज, अभिषेक, आनंद तिवारी, अंशु पाल आदि छात्र सम्मिलित है।
Read More »भारत को सतत, समावेशी और जन केन्द्रित रूप में नीली अर्थव्यवस्था मंजूर : नितिन गडकरी
गडकरी कल नैरोबी में सतत नीली अर्थव्यवस्था सम्मेलन को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय जहाजरानी, सड़क परिवहन तथा राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत के आर्थिक विकास के लिए नीली अर्थव्यवस्था काफी अधिक महत्वपूर्ण है। श्री गडकरी सतत नीली अर्थव्यवस्था सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज नैरोबी रवाना हुए। यह सम्मेलन केन्या द्वारा आयोजित किया जा रहा है और कनाडा तथा जापान सम्मेलन के सह.मेजबान हैं। श्री गडकरी कल सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
किरेन रिजीजू ने एमडीएमए के 14वें स्थापना दिवस का उद्घाटन किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के 14वें स्थापना दिवस का उद्घाटन किया। इस वर्ष के स्थापना दिवस का विषय है ’आपदाओं के लिए पूर्व चेतावनी’।
अपने उद्घाटन भाषण में किरेन रिजीजू ने कहा की एनडीएमए ने आपदा प्रबंधन को एक विषय के रूप में देखने का तरीका बदल दिया है यानी आपदा रोकी जा सकती है। उन्होंने कहा कि व्यापक भौगोलिक और जनसंख्या वाले लोकतांत्रिक देश भारत ने आपदाओं के प्रबंधन में लंबा रास्ता तय किया है। विश्व आपदा जोखिम कटौती में भारत की अनदेखी नही कर सकता। भारत आपदा प्रबंधन से संबंधित अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बल देते हुए कहा कि आपदाओं के प्रति जागरूकता बढ़ा कर और पूर्व चेतावनी प्रणालियों में सुधार करके ही हम आपदाओं के खिलाफ आधी लड़ाई जीत सकेगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आपदाओं का मजबूती से सामना करने में सक्षम बनाने के लिए विशेष रुचि ले रहे हैं।
मालदीव के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। मालदीव गणराज्य के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की।
श्री शाहिद और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और मालदीव के बीच विशेष, घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध है। भारत सरकार के समावेशी विकास के दृष्टिकोण का विस्तार मालदीव सहित हमारे सभी पड़ोसी देशों तक भी है। हम हमेशा मालदीव के सामाजिक आर्थिक विकास का समर्थन करते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि मालदीव सरकार ने 100 दिनों की एक कार्य योजना का शुभारंभ किया है, जो आम लोगों पर केंद्रित है और इसका लक्ष्य मालदीव वासियों के जीवन को रूपांतरित करना है। उन्होंने कहा कि चिन्हित प्राथमिकताओं के आधार पर भारत-मालदीव सरकार के प्रयासों का समर्थन करता रहेगा।
मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
मण्डल एवं जनपद की शासन स्तर पर लम्बित ज्वलंत समस्यायें एवं विकासपरक कार्यों को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता से अवगत कराया जाये, ताकि ऐसे प्रकरणों का निस्तारण सक्षम स्तर अनुमोदन प्राप्त कर यथाशीघ्र कराया जाये: मुख्य सचिव
प्रदेशवासियों को मौरंग, बालू एवं गिट्टी उचित दर पर उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर रेट की माॅनीटरिंग कर सुनिश्चित कराया जाये ताकि खनन की दरों में कतई वृद्धि न होने पाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
धान की खरीद की निरन्तर निगरानी सुनिश्चित कराकर क्रय केन्द्रों पर आने वाले किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न होने दी जायेः मुख्य सचिव
हैसियत प्रमाण को आॅनलाइन 30 दिवसों में उपलब्ध कराये जाने की योजना व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाये, : डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मण्डल एवं जनपद की शासन स्तर पर लम्बित ज्वलंत समस्यायें एवं विकासपरक कार्यों को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता से अवगत कराया जाये, ताकि ऐसे प्रकरणों का निस्तारण सक्षम स्तर अनुमोदन प्राप्त कर यथाशीघ्र कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रदेशवासियों को मौरंग, बालू एवं गिट्टी उचित दर पर उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर रेट की माॅनीटरिंग कर सुनिश्चित कराया जाये कि खनन की दरों में कतई वृद्धि न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लम्बित पर्यावरण क्लीयरेंस को शीघ्र ही नियमानुसार परीक्षण कराकर निर्गत कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि खनन रेट की स्थिति जनपदवार विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि स्वीकृत खदानों को नियमानुसार संचालित कराकर खनन की दरों में प्रत्येक दशा में अंकुश रखा जाये।
लापता युवती बरामद
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव विलखौरा कलां से गायब हुई एक युवती को पुलिस ने बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया।पुलिस के अनुसार गांव विलखौरा कलां निवासी सुखराम पुत्र डालचंद की पुत्री 30 अक्टूबर दिन मंगलवार को अचानक गायब हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट युवती के पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर युवती की तलाश में जुट गई। दिनांक 25 नवंबर दिन इतवार को पुलिस को सूचना मिली कि युवती अपने मामा के यहां गई थी। जो वापस अपने पिता के पास आ गई हैं पुलिस ने युवती को अपने संरक्षण में लेकर सके बयान दर्ज किए और बाद में युवती को परिजनों को सौंप दिया।
Read More »
हजरत मौहम्मद के जन्म दिन पर धूमधाम से निकला जुलूस
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अल्लाह के प्यारे नवी हजरत मौहम्मद सलललहु अलैहः बसलल्लम के पौमे पैदाइश (जन्म दिवस) के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी किला गेट से ऑल इंडिया शेख अब्बास कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सभासद डा. रईस अहमद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। मौलाना मंजूर आलम नूरी ने कुरान की तिलावत कर जुलूस की शुरुआत की।
जुलूस में देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुरबान, पत्ती-पत्ती फूल-फूल, या रसूल या रसूल बैंड की धुन पर इन नारों की गूंज शहर के प्रमुख मार्गों पर सुनाई दी। बच्चा, युवा, बुजुर्ग महिलाएं सभी उत्साह से अपने नबी के जन्मदिन के उत्साह में सराबोर थे। जुलूस के दौरान देश भक्ति व सामाजिक कुरीतियों पर भी चोट करने से समाज के लोग पीछे नहीं रहे। दहेज प्रथा, बच्चों की तालीम के प्रति कई जागरूकता पट्टियां व राष्ट्रध्वज लिए युवा जुलूस में शामिल हुए।