Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हजरत मौहम्मद के जन्म दिन पर धूमधाम से निकला जुलूस

हजरत मौहम्मद के जन्म दिन पर धूमधाम से निकला जुलूस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अल्लाह के प्यारे नवी हजरत मौहम्मद सलललहु अलैहः बसलल्लम के पौमे पैदाइश (जन्म दिवस) के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी किला गेट से ऑल इंडिया शेख अब्बास कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सभासद डा. रईस अहमद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। मौलाना मंजूर आलम नूरी ने कुरान की तिलावत कर जुलूस की शुरुआत की।
जुलूस में देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुरबान, पत्ती-पत्ती फूल-फूल, या रसूल या रसूल बैंड की धुन पर इन नारों की गूंज शहर के प्रमुख मार्गों पर सुनाई दी। बच्चा, युवा, बुजुर्ग महिलाएं सभी उत्साह से अपने नबी के जन्मदिन के उत्साह में सराबोर थे। जुलूस के दौरान देश भक्ति व सामाजिक कुरीतियों पर भी चोट करने से समाज के लोग पीछे नहीं रहे। दहेज प्रथा, बच्चों की तालीम के प्रति कई जागरूकता पट्टियां व राष्ट्रध्वज लिए युवा जुलूस में शामिल हुए।
किला गेट से शुरू होकर जुलूस जामा मस्जिद, नयागंज, चक्की बाजार, सरकुलर रोड, सासनी गेट, बागला मार्ग, रामलीला ग्राउंड, बांसमंडी चैराहा, घास मंडी, लोहट, मोती बाजार, नयागंज, सब्जी मंडी, चामड़ गेट, जामा मस्जिद होते हुए किला गेट पर समाप्त हुआ।
डॉ.रईस अहमद अब्बासी ने जुलूस में फरमाया कि अल्लाह के नबी शांति का संदेश लेकर दुनिया में आए और इस्लाम धर्म को मोहब्बत के साथ फैलाया।
जुलूस में जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, रामनारायण काके, विजय सिंह प्रेमी, दिनेश देशमुख, लल्लन बाबू एड., बृजमोहन राही, हाजी नवाब, हाजी अब्दुल रहीम, शहीद कुरैशी, हाजी रिजवान कुरैशी, अकबर कुरैशी, मौलाना मुकीम रजा सय्यद नदीम हुसैन, जमील अहमद (इमाम), साबर हुसैन, फरहत अली, वाहिद हुसैन, वाहिद जमा (लल्ला मिस्त्री), नसरूद्दीन अब्बासी, शहजाद खान, वारिस अंसारी, आरिफ खान, मुस्ताक अहमद, अजीम खान, मिर्जा अजहर बेग, हनीफ खान, बुन्दू खान, इकरार कुरैशी, अफरोज अब्बासी, आबाद कुरैशी, इस्लाम अब्बासी, संजू अब्बासी, सलीम खान, विनय शर्मा, मनोज कुमार, सभासद विनोद प्रेमी, हनीफ खान, वसीम खान, जमील खान, हाजी सद्दीक अब्बासी, मुशीर अंसारी, इकबाल खान, रईस खान, नदीम हुसैन, अनिल गौतम, सत्तार खां, चौधरी अजमेरी खां, शमसुद्दीन खान, तन्नू अब्बासी, मौलाना अदनान, ऐजाज खान, मौहम्मद अली, राजा खां आदि शामिल थे।