Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का आयोजन 29 नवम्बर को

एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का आयोजन 29 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन एवं विभागीय निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने बताया कि जनदीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी 2018-19 कृषक मेला, कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं गन्ना किसानों एवं प्रगतिशील कृषकों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 29 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से विकास भवन परिसर माती कानपुर देहात के प्रांगण में किया जा रहा है। सिमें कृषकों को फसलों से संबंधित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। कृषि एवं अन्य सेक्टरों से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी। उन्होंने बताया कि एएफसी इन्डिया लि0 के वैज्ञानिकों द्वारा भी जानकारी दी जायेगी। कृषि से संबंधित सभी विभागों तथा जिनी विक्रेताओं द्वारा कृषि निवेश, कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु स्टाल लगाये जायेंगे, जिससे अधिक से अधिक कृषक जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकें। उक्त रबी गोष्ठी में कृषि विभाग से संबंधित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।