Saturday, November 16, 2024
Breaking News

समाधान दिवस: 32 शिकायतों में से एक का भी नहीं हो सका निस्तारण

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस तहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, इस दौरान कुल आयी 32 शिकायतों में एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। तहसीलदार अजय गुप्ता ने आयोजित समाधान दिवस में जनसमस्या सुनी।जिसमें खान आलमपुर सतहरा निवासी विजय कुमार ने भूमिधरी जमीन पर हुए अवैध कब्जा हटाने की तो नगर के वार्ड नं 7 निवासी राकेश कुमार ने कंदरांवा स्थित भूमि की पैमाइश हेतु प्रार्थना पत्र दिया, पूरे गुरुदीन इटौरा बुजुर्ग निवासी अनिरुद्ध पांडेय ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास दिलाये जाने हेतु तो पूरे हरि भजन सांहू कुंआ निवासी दिनेश कुमार ने हड़ावर की जमीन से अवैध कब्जा हटाने का प्रार्थना पत्र दिया, सरायं परसू के बीडीसी सदस्य सन्दीप पटेल ने ब्लाक प्रमुख पति व उनके भतीजे पर गालीगलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया।

Read More »

मानव के सत्कर्मों को अपवर्ग समझता हूं ‘

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । बौद्धिक विचार मंच, ऊंचाहार की शाखा युवा प्रकोष्ठ प्रयागराज की ओर से बाबू भोला सिंह विधायक आवास महावीरपुरी में पं.गोपीनाथ मिश्र स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे साहित्यकारों ने अपनी अपनी रचनाओं से उन्हे याद किया ।समारोह में अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रो. उमाशंकर राय , समाजसेवी डा.समाज शेखर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए । प्राचार्य डा.इन्दु मिश्र जौनपुरी ने ‘मानव के सत्कर्मों को अपवर्ग समझता हूं’ रचना पढ़कर श्रद्धांजलि दी। संस्था सचिव डा.पीयूष मिश्र पीयूष ने “जवाबों में तुम हो सवालों में तुम हो, जिधर देखता हूं उधर तुम ही तुम हो, मेरी ज़िन्दगी के उजालों में तुम हो” काव्य पंक्तियां पढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Read More »

अधिकारी संघ के मुखिया रहे एनटीपीसी के महाप्रबंधक को सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्ण बिदाई

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी आफिसर्स संघ के मुखिया रहे महाप्रबंधक आर के सिंह सेवामुक्त हो गए है । उनकी बिदाई में एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं से ऊंचाहार पहुंचे अधिकारियों ने अभिनंदन करते हुए उन्हे विदा किया है ।एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना के महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह 35 वर्षों की सेवा पूर्ण करने की पश्चात सेवानिवृत हो गए। वे ऊंचाहार में विद्युत अनुरक्षण विभाग के प्रमुख के पद पर कार्यरत थे। वह एनटीपीसी एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल भी रहें हैं। उनके सम्मान में अधिकारियों तथा कर्मचारियों में ढोल ताशो के साथ जुलूस निकाला। इस अवसर पर आयोजित समारोह में ऊंचाहार के अलावा अन्य परियोजनाओं से अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए। जिसमे अनिल कुमार सिंह , के के सिंह आदि शामिल थे ।कर्मचारियों की ओर से श्रमिक नेता आज्ञा शरण सिंह ने उन्हे शुभकामनाएं दी ।

Read More »

असलहे के साथ एक गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया, सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के बंजरिया रोड के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से तलाशी के दौरान 312 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ, शनिवार को उसे सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि संतोष कुमार पुत्र भागीरथी निवासी पूरनमऊ को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Read More »

तहसील दिवस में पहुंचे डीएम ने पेशकार को निलंबित करने का दिया आदेश

नौगढ़,चन्दौली जिलाधिकारी चन्दौली संजीव सिंह ने समाधान दिवस के अवसर पर तहसील नौगढ़ में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया। जिलाधिकारी द्वारा नौगढ़ तहसील में तैनात पेशकार रविन्द्र प्रसाद को अवैध धनउगाही एवं अन्य कतिपय शिकायतों पर जिलाधिकारी द्वारा निलम्बन का आदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ताओं से फोन पर संवाद स्थापित किया। जिसमें आख्या का निस्तारण उन्हें संतोषजनक मिला। तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया तथा साफ -सफाई की व्यवस्था को भी देखा गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिये।

Read More »

शराब माफिया की चल- अचल संपत्ति हुई कुर्क

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जहरीली शराब के बड़े कारोबारी के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है । शनिवार को जिला प्रशासन ने उसकी करीब 87 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की है ।पुलिस ने यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की है । ज्ञात हो कि चालू वर्ष के आरंभ में महराजगंज क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी । इस मामले में प्रशासन ने मुख्य आरोपित केतन उर्फ कुंवर प्रवीण सिंह निवासी पिंडारी खुर्द की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है । इसके विरुद्ध पूर्व में गैंगस्टर की कर्रवाही की जा चुकी है । शनिवार को महराजगंज और बछरावां थाना की पुलिस ने मुनादी कराते हुए उस भवन को सीज किया है । पुलिस का कहना है कि यह संपत्ति उसने समाज विरोधी क्रिया कलाप से आर्थिक और भौतिक लाभ अर्जित करके सृजित की गई थी ।

Read More »

03 को विशेष लोक अदालत का आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में 03 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे से विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि आर्बिट्रेशन के वादों (वसूली वादों) से सम्बन्धित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में किया जा रहा है।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 319 शिकायतों में 08 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारण: माला श्रीवास्तव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गंभीरता से लिया जाये। इस अवसर पर पुलिस से संबंधित प्रकरणों को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Read More »

कानपुर आधुनिक बस स्टेशन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के द्वारा शीघ्र ही

कानपुर नगर। आपको यह जानकर हर्ष होगा कि कानपुर नगर के लगातार विकसित होने एवं शहरी आबादी में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए आई0आई0टी0, विश्वविद्यालय, एच0बी0टी0यू0, सी0एस0ए0 के छात्र/छात्राओं/स्टॉफ एवं निकटवर्ती क्षेत्र जैसे कल्यानपुर, गुरूदेव, विकास नगर, आजाद नगर, काकादेव, नवाबगंज, स्वरूप नगर, कम्पनी बाग, बिठूर, मन्धना इत्यादि दूरस्थ क्षेत्रों के निवासियों को सुगम यात्रा सुविधा देने हेतु कानपुर विकास प्राधिकरण एवं परिवहन निगम के संयुक्त प्रयासों से विकास नगर में नवीन आधुनिक बस स्टेशन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा परिवहन निगम के अन्य नवीन बस अड्डों के साथ शीघ्र ही किया जाना प्रस्तावित है।

Read More »

शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए

Kanpur: बिधनू थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि मेरी सगी बुआ सोमवती के लड़के ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ तीन वर्ष तक शारिरिक व आर्थिक शोषण किया जब मैंने शादी के लिए कहा तो लड़के ने साफ इनकार कर दिया पीड़िता ने बार-बार रो-रो कर लड़के को मनाया और कहा कि मेरे साथ ऐसा मत करो नहीं तो मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी लेकिन लड़के ने एक भी नहीं सुनी जब पीड़िता ने शिकायत पुलिस से करने को कही तो लड़के व लड़के के परिवार ने जान से मारने की धमकी देने लगे व विरोध करने पर घर पर घुसकर मारपीट भी की जिसकी शिकायत पीड़िता ने बिधनू थाने में की है लेकिन वहां कोई भी सुनवाई नहीं हुई है पीड़िता के पिता द्वारा कौशल यादव से प्रार्थना की मेरी बेटी का जीवन बर्बाद ना करें अब उससे कौन शादी करेगा लेकिन लड़के के परिवार वालो ने एक भी न सुनी जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है की मुझे न्याय मिले।

Read More »