Thursday, November 28, 2024
Breaking News

नगर पंचायत का दोगूनी गति से कराया जायेगा विकास-सत्येन्द्र सिंह

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नसीरा बाद नगर पंचायत के चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष अनीसा बानों की जीत की खुशी में समाज सेवी सत्येन्द्र सिंह व विकास श्रीवास्तव ने लड्डू खिलाकर एक दूसरे को जीत की दी बधाई। और कहा कि यह जीत नसीराबाद के नगर पंचायत के मतदाताओं की जीत है। अनीसा बानांें के अध्यक्ष चुने जाने पर नसीराबाद नगर पंचायत में अब तेज गति से विकास कराया जायेगा। समाज सेवी सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि नगर पंचायत नसीराबाद में अभी तक धीमी गति से काम चल रहा था। जिस कारण नगर पंचायत का विकास नहीं हो पाया है। अब अनीसा बानों के अध्यक्ष बनने पर लोगों को उनसे काफी उम्मीद है। मै उनकी उम्मीदों को कभी टूटने नहीं दूंगा।

Read More »

विश्व प्रसिद्ध संस्था ब्रिटैनिका लर्निंग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध संस्था ब्रिटैनिका लर्निंग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। उल्लेखनीय है कि बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल समय-समय पर बच्चो में चहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने के लिये कार्यशालाओं का आयोजन कराता रहता है जो इस बात का प्रतीक है कि यह शिक्षण संस्थान न सिर्फ अपने छात्रों के विकास का ध्यान रखता है बल्कि विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षकाएँ भी समय के साथ बदल रहे शिक्षण-तकनीकों से अवगत कराता रहता है जिससे बेहतर से भी बेहतर शिक्षा बच्चों को मुहैया कराई जा सके। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षिका ब्रिटानिका लर्निंग की मैनेजर श्रीमती वैशाली ने कहा कि जो प्रशिक्षण लेकर शिक्षक जीवन भर एक ही विधि से छात्रों को पढ़ाते हैं उन्हें नये जमाने की नई तकनीकें सीखनें का भी प्रयास करना चाहिए ताकि पठन-पाठन की प्रक्रिया को रोचक बनाया जा सके।

Read More »

उलमाए इकराम की सरपरस्ती और जुलूस निकाला

इटावाः राहुल तिवारी। उलमाए इकराम की सरपरस्ती और जुलूस के आयोजक कारी सरफराज आलम निजामी की जेरे निगरानी में मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरआन आजाद नगर नई बस्ती से उठे जुलूस-ए-मुहम्मदी का शहर में जगह-जगह हुआ इस्तकबाल। इटावा- अंजुमन हुसैनिया कमेटी के जेरेपरस्ती में निकलने वाले जुलूस-ऐ-मुहम्मदी नया शहर चैराहे से बड़े ही अदबो एहतराम के साथ सरकार की आमद मरहबा के नारों के साथ निकला, जुलूस में शहर के कई मोहल्लों के अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया, जुलूस को उल्माए इकराम ने झंडी दिखा कर रवाना किया।

Read More »

न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारम्भ किया गया। जिनका उद्घाटन विद्यालय प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा एवं संयुक्त प्रबन्धिका श्रीमती रश्मि शर्मा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक ने सर्वप्रथम क्रीड़ा ध्वजारोहणोंपरान्त मशाल प्रज्जवलित की तथा रंग विरंगें गुब्बारे छोड़कर खेलों का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में खेलों के महत्व को बताते हुए उनके लाभों पर प्रकाश डाला।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्राइमरी विंग, जूनियर विंग एवं सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं का उत्साह दिख रहा था। खेलों की शुरूआत प्राइमरी विंग से हुई जिनमें प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों के खेल बड़े ही रोचक रहे। जिनमें साइकिल रेस, जलेबी रेस, फ्राग रेस, सिम्पल रेस, टैक्टाइल डिस्क आदि प्रमुख आकर्षक खेल रहे।

Read More »

अखिलेश के गढ़ में भाजपा को एक भी सीट नहीं

सपा के खाते में दो नगर पालिका
इटावाः राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का परिणाम घोषित हुआ है जहां पर पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर दिखाई दी, वहीं पर इटावा जिला में भाजपा को जनता ने करारा जबाब देते हुए तीन नगर पालिका और तीन नगर पंचायत पर खाता तक नहीं खुलने दिया। एक बार फिर इटावा की जनता ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए भाजपा से मुंह मोड़ लिया है।
इटावा नगर पालिका से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नौशामा खानम ने भाजपा प्रत्याशी विनीत गुप्ता को 10246 वोटों से हराया। नौशामा खानम को कुल प्राप्त मत 31425 और विनीता गुप्ता को कुल प्राप्त मत 21179।
भरथना नगर पालिका से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाकिम सिंह को 7108 और निर्दलीय प्रत्याशी 5132 मत प्राप्त हुए। वहीं हाकिम सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी अनीता देवी को 1976 वोटों से हराया।
जसवंतनगर नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार 4367 मत प्राप्त हुए और सपा के सत्यनारायण 4244 मत प्राप्त हुए। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण को 123 वोटों से हराया।
इकदिल नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ दीक्षित को कुल 2044 मत प्राप्त हुए और उमेस कुमार उर्फ डूल्ले को 1704 मत प्राप्त हुए। 

Read More »

मरम्मत के लिए एनटीपीसी के एक यूनिट बंद

ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। एनटीपीसी मे 210 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। इस यूनिट मे एक सप्ताह  तक मरम्मत का काम होगा। एनटीपीसी की 3 नंबर यूनिट को मरम्मत कार्य के लिए शुक्रवार की रात बंद किया गया है। यह यूनिट 8 दिन के लिए बंद की गयी है। इस दौरान इस यूनिट के विभिन्न भाग मे मरम्मत का काम होगा। इस यूनिट मे कोई बड़ा काम नहीं होना है। लेकिन 6 नंबर यूनिट मे हादसे के बाद जोखिम न उठाने के निर्देशों के परिणाम स्वरूप यूनिट को बंद कर दिया गया है। इस यूनिट मे छोटे छोटे ऐसे काम होने है, जो एएम तौर पर चालू हालत मे अभी तक होते रहे है। इससे पहले 210 मेगावाट क्षमता की 1 नंबर यूनिट को 35 डीनो के मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया था। उस यूनिट को चालू करने के बाद तीन नंबर यूनिट को बंद किया गया है।

Read More »

आशीष की जीत पर बांटी मिठाई

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। विधानसभा चुनावों के आठ माह बाद हुए प्रदेश में निकाय चुनावों में भाजपा को बडी जीत मिलने व हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज चावड गेट चैराहे पर खुशी जाहिर कर ढोल नगाडों के साथ मिष्ठान वितरित किया गया।
हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा के आशीष शर्मा की जीत पर सैकडों भाजपा कार्यकर्ता चावड गेट पर एकत्रित हुए। वहां पर कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में मिष्ठान वितरित किया और ढोल नगाडों के साथ झूमे। सैकडों कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिन्दाबाद-योगी जिन्दाबाद के नारे लगाये। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने कहा कि यह जीत परिवाद के खिलाफ हुई है। जनता से इस परिवाद को खत्म करने के लिए वोटों से आक्रोश दिखाया है। इससे ऐसा लगता है कि भाजपा का परचम कायम है।

Read More »

भूजल संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। कस्बे के बैसवारा एजूकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बी0टी0सी0 में भूजल संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजनीश शंकर बाजपेई ने कहा कि जल मानव जीवन के लिये उपयोगी है और इसे संरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। जल ही जीवन है। हमें वर्षा के जल को व्यर्थ न करके रेन हार्वेस्टिंग तकनीक के माध्यम से संरक्षित करना चाहिए। जिससे भूजल का स्तर बना रहे। समारोह के विशिष्ट अतिथि पंचवटी विकास समिति के अध्यक्ष डा0 एमडी सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जल के बिना जीवन अधूरा है। इसे संरक्षित रखने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। जिससे मानव की जल आपूर्ति सम्भव हो सके। प्राचार्य सुनील शुक्ला ने कहा कि आने वाले समय में जल की किल्लत से मानव जीवन पर सबसे अधिक खतरा रहेगा।

Read More »

नगर पालिका बनेगी आदर्श नगर पालिका-अदिति सिंह

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के बाद सदर विधायक अदिति सिंह व निर्वाचित अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने सारस होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सदर विधायक ने कहा कि काॅग्रेस रायबरेली में जीती है जिसका श्रेय हमारे शहर क्षेत्र के मतदाताओं को आभार। और उनकी अपेक्षाएं पूरी करनी की नगर पालिका अध्यक्ष व मैं पूरा प्रयास करूंगी। क्योंकि रायबरेली नगर पालिका क्षेत्र दलित, शोषित व पिछड़ों की स्थिति दयनीय है। उनके क्षेत्रों में नगर पालिका से सदैव उपेक्षित रहा है। और रायबरेली नगर पालिका में पूर्व अध्यक्ष द्वारा कराये गये कार्यो की कमेटी गठित करके जाॅच करायी जायेगी। और विकास के धन का जो दुरूपयोग किया गया है यह साबित हो जायेगा। क्योकि नगर पालिका क्षेत्र आज भी विकास के लिए तरस रहा है।  सदर विधायक ने कहा कि सबसे पहले नगर पालिका क्षेत्र के उन क्षेत्रों में विकास कराया जायेगा जहाॅ पर न सड़क है न नाली की व्यवस्था है और न प्रकाश की कोई व्यवस्था है। उन क्षेत्रों के लिए नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी से लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है और इस कार्य में कोई जल्द बाजी नहीं की जायेगी। जो भी कार्य किये जायेंगे उनका समाज में अच्छा प्रभाव दिखेगा।नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कहा कि आज मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह और विधायक अदिति सिंह के अथक प्रायस से नगर पालिका अध्यक्ष बनी।

Read More »

विषैला खाना खाने से परिवार के चार लोग बीमार अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव नगला बधा में विषैला खाना खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव नगला बधा निवासी छोटेलाल की 45 वर्षीय पत्नी विमलादेवी ने पुत्र बधू 20 वर्षीय सोनी पत्नी सतेन्द्र कुमार के साथ आज सुबह अरहर की दाल बाजरे की रोटी बनायी थी। खाना बनाने के बाद विमलादेवी , सोनी, पुत्र सतेन्द्र पुत्री कु0 शिवानी आदि ने एक साथ बैठकर खाना खाया। खाना खाने के कुछ समय बाद अचानक सोनी को उल्टियां होने लगी। जिसको देखते -देखते ही विमलादेवी, सतेन्द्र कु0 शिवानी को उल्टियों होने लगी। एक साथ परिवार के चार लोगो की तबियत खराब होता देख परिजनों के होश उड गये।

Read More »