हाथरस, जन सामना संवाददाता। कल 1 जनवरी को श्री राम दरबार प्रभातफेरी मंडल, साहित्य संगम, श्री वेद भगवान सनातन धर्मसभा तथा पं. किशोरीलाल स्मृति योग संस्थान के तत्वावधान में डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी की 78 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक रमनपुर रोड स्थित त्रिभैरवनाथ सिद्ध मूर्ति मंदिर पर श्री राम दरबार प्रभातफेरी मंडल द्वारा भजन संकीर्तन तथा मातृछाया केन्द्र पर भी प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक हवन, पूजा, अर्चना एवं मातृछाया के छात्रों को प्रसादी व उपहार वितरण किये जायेंगे। सायंकाल 4 बजे से साहित्य संगम व श्याम धारा तथा ब्रजकला अकादमी द्वारा धार्मिक कवि सम्मेलन, 7 बजे आरती व प्रसाद वितरण के उपरान्त भजन संध्या प्रभू इच्छा तक आयोजित होगी।
Read More »महात्मा गांधी गल्र्स इंटर कालेज को मिली विज्ञान वर्ग की मान्यता
हाथरस, जन सामना संवाददाता। मुरसान गेट स्थित श्री महात्मा गांधी गल्र्स इण्टर कालेज को उ. प्र. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय से विज्ञान वर्ग की मान्यता गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों में प्राप्त हो गई है।
कालेज की प्रधानाचार्या डा. सिम्मी जीत के अनुसार अब इनकी कक्षायें भी संचालित हो गई हैं। कालेज को विज्ञान वर्ग की मान्यता मिलने से पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है।
आखिर कौन बेच रहा है जिला अस्पताल का पुराना लोहा
शनिवार को लोहा लाद रहे दो ट्रक पकड़े
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में इन दिनों बार्डों के जीर्णोंद्वार का कार्य चल रहा है। ऐसे में इन बार्डों की मरम्मत में वर्षों पुराने लोहे के गाटर तथा मजबूत सरियों को निकालकर उनमें नये गाटर व सरिया डाली जा रही है। आखिरकार यह लाखों रूपये मूल्य का निकला पुराना लोहा किसकी साजिश से कहां जा रहा है इस पर सवालियां निशान लग गया है। शनिवार को इन पुराने माल को लादकर ले जा रही दो गाडियांे को पुलिस ने रोक लिया। जिसे आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुराना लोहा अबैध रूप से बिक्री के लिये ले जाया जा रहा था। जिला अस्पताल के बार्डों के जीर्णोद्वार के दौरान जो लाखों रूपये का पुराना, मजबूत लोहा जिसका वर्तमान में मुहैया होना असम्भव है। जिसमें गाटर, सरिया आदि है को शनिवार को दो ट्रकों में कुछ लोग लादने का काम कर रहे थे। जैसे ही इसकी भनक जिला अस्पताल में तैनात चीफ फार्मेसिस्ट जयवीर सिंह को लगी तो उन्होंने तत्काल इस सम्बंध में तत्काल सीएमएस डा0 अजय कुमार शुक्ला और वर्तमान सीएमएस डा0 अजय अग्रवाल को अवगत कराया तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञयता जाहिर करते हुये लोहा रूकवाने के आदेश दिये। सूचना जिला अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने आनन फानन में दोनों ट्रकों में लादे जा रहे लोहे को रूकवा दिया। लोहा लाद रहे लोगों से जव आदेश मांगा तो वह उनके पास नही था। उनका कहना था कि इस जीर्णोद्वार कार्य के निर्माण का ठेका पैकफैड कम्पनी पर है। कार्य कम्पनी पी के गुप्ता की देखरेख में चल रहा है। उनके एवं कम्पनी के अन्य अधिकारियों के आदेश पर ही लोहा ले जाया जा रहा है। इधर कोई आदेश न होने के कारण पुलिसकर्मियों ने दोनों ट्रकों को चैकी पर खडा करा दिया है। समाचार लिखे जाने तक दोनांे ही ट्रक चैकी पर खडे हुये थे। उल्लेखनीय है कि अस्पताल के बार्डों की मरम्मत एवं जीर्णोद्वार के समय बहुत भारी गाटर और सरिया निकली थी तथा अस्पताल के गेटों में पर पुराने चढे फाटक भी उतारकर नये चढाये गये है लेकिन पुरान फाटकों और निकले लोहा कहां गया यह जांच का बिषय बन गया है।
चरस सहित दो गिरफ्तार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चरस बरामद की है। थाना दक्षिण पुलिस क्षेत्र में गस्त पर थी तभी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गये युवकों के नाम संतोष पुत्र लाल सिंह ओमनगर लाइनपार, कलुआ उर्फ फारूख पुत्र बन्ने खां निवासी कोटला मौहल्ला दक्षिण बताये है। पुलिस ने इनके पास से चरस बरामद की है।
Read More »संदिग्धावस्था में गम्भीर रूप से झुलसी विवाहिता
ब्यान दर्ज होने की भनक मिलते ही ले गये ससुरालीजन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नसीरपुर के गांव हरगनपुर निवासी एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थतियांे में आग से गम्भीर रूप से झुलस गयी। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये। चिकित्सक द्वारा ब्यान दर्ज कराये जाने की कहने पर परिजन विवाहिता को कहीं अन्यत्र हास्पीटल ले गये। सूचना पुलिस को भेज दी गई है। गांव हरगनपुर निवासी 22 वर्षीय अनीता पत्नी पारूल शुक्रवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थतियों में आग से झुलस गयी थी। परिजन उसे संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने विवाहिता को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। परिजन विवाहिता को जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने भर्ती कर प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। विवाहिता लगभग 85 प्रतिशत आग से झुलसी होने के कारण चिकित्सक ने तत्काल ब्यान दर्ज कराने के लिये सूचना थाना उत्तर पुलिस को दी। इधर जैसे ही ब्यान दर्ज होने की भनक विवाहिता के ससुरालियों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया और वह विवाहिता को उठाकर अन्यत्र ले गये। जिसकी सूचना जिला अस्पताल प्रशासन ने थाना उत्तर में दी है।
ट्रक के रौंदने से युवक की मौत, साथी घायल
अन्य हादसों में आधा दर्जन से अधिक घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित करहल चैराहे पर ट्रक के रौंदने से एक युवक की जहां मौत हो गयी। वही अन्य हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। थाना सिरसागंज क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी विक्रम सिंह पुत्र सज्जन सिंह अपने साथी धर्मेन्द्र पुत्र वटेश्वरी के साथ अपनी दुकान खोलने के लिये पैदल जा रहा था। तभी करहल चैराहे पर एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हे रौंद दिया। जिसके कारण विक्रम की मौके पर ही मौत हो गयी। जवकि विक्रम घायल हो गया। घटना से हडकम्प मच गया। सूचना मिलते ही परिजन व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गये। गुस्साये लोगों ने हंगामा काटते हुये जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साये लोगों को समझाबुझाकर शांत कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है। वही दूसरी घटना थाना टूण्डला के टौल टैक्स के समीप की है। जिसमें अज्ञात वाहन के रौंदने बाइक सवार दम्पति व उनके दो बच्चे घायल हो गये। जनपद आगरा के टेडी बगिया निवासी गौरव पुत्र कमल सिंह बाइक पर अपनी पत्नी सीमा, पुत्र शिवम व तरूण को बैठाकर फिरोजाबाद किसी कार्य से आ रहा था तभी अचानक थाना टूण्डला क्षेत्र टौल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे रौंद दिया। जिसके कारण बाइक पर सवार उक्त सभी लोग घायल हो गये। घायलों को पुलिस उपचार के लिये जिला अस्पताल लायी है। जवकि एक अन्य हादसों में विनोद पुत्र रामगोपाल मौहल्ला कोटला थाना दक्षिण, ममता पत्नी रामसिंह जेलसर एटा, नवजोत सिंह पुत्र सौडी सिंह, नानक चन्द्र पुत्र हरजीत निवासीगण जदलई पंजाव घायल हो गया। उक्त घायलों का जिला अस्पताल मंे उपचार जारी है।
मदद के लिए तहसील आई वृद्धा को कुत्ते ने काटा
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। सूखा राहत की मदद लेने तहसील कार्यालय आई वृद्धा हफीजन(90) बेवा हशमत निवासी ग्राम बारा दौलतपुर के शनिवार दोपहर आवारा कुत्ते ने काट लिया। बहते खून के साथ वृद्धा दर्द से छटपटाती रही। पीड़िता ने बतायया कि बहुत वर्षों पहले उसके पति का निधन हो गया था। एकलौता पुत्र ससुराल में रहता है। दस बिस्वा जमीन के जुगाड़ के लिए भटक रही है। ओलावृष्टि व सूखे ने भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है।
Read More »सेवानिवृत्त तहसील कर्मियों को दी विदाई
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। स्थानीय तहसील क्षेत्र में कार्यरत रहे राजस्व निरीक्षक विशम्भर नाथ व रामबाबू सेंगर के सेवानिवृत्ति के अवसर पर समस्त तहसील कर्मचारियों ने तहसील परिसर में एक विदाई समारोह कर उनके आगामी जीवन के मंगलकारी भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव व तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यकाल में सदाचार एवं जिम्मेदारी से अपने कामों को अंजाम देने की उक्त लोगों की कार्यशैली की साथी लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम को नायब तहसीलदार अमर सिंह नायब तहसीलदार अजीत सिंह राजस्व निरीक्षक राजकुमार दुबे एवं अन्य साथी लेखपालों ने सम्बोधित किया। इस मौके पर प्रदीप वर्मा, अनीता, श्रीनाथ, आस्था पाण्डेय, एकता त्रिपाठी, अनुपमा सेंगर, सूर्य प्रकाश, पुत्तन लाल, राम कुमार श्रीवास्तव, उमाशंकर मिश्रा, मोहित सोनी, अंकुर सोनी, उमाकान्त श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Read More »मतदाता कोई एक पहचान पत्र दिखाकर पहचान सिद्ध कर सकता है: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए होने वाली मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान करने के लिए 12 फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई भी एक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपनी कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटो युक्त पासबुक, पैनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची एवं सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दिखाकर मतदान के समय मतदाता अपनी पहचान सिद्ध कर सकता। यदि मतदाता किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी इपिक प्रस्तुत करता है तो ऐसे इपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे, बशर्ते निर्वाचक का नाम जहां वह मतदान करने आया है उस मतदान स्थल से संबंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध हो। फोटोयुक्त के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना संभव न हो तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा।
Read More »नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2017 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग ने 1 नवंबर 2016 की अर्हता तिथि के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 3 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर खण्ड स्नातक एवं 2 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर खण्ड शिक्षक की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु पूर्व निर्धारित किये जाने के निर्देश दिये है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जानकारी दी कि विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित मण्डलायुक्त कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है तथा अंतिम प्रकाशन की तिथि 12 जनवरी 2017 को परिवर्तित करते हुए अब नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2017 को किये जाने के निर्देश दिये है।
Read More »