Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आखिर कौन बेच रहा है जिला अस्पताल का पुराना लोहा

आखिर कौन बेच रहा है जिला अस्पताल का पुराना लोहा

2016-12-31-02-ravijansaamna
जिला अस्पताल में खड़ा पुराने लोहे से भरा ट्रक

शनिवार को लोहा लाद रहे दो ट्रक पकड़े
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में इन दिनों बार्डों के जीर्णोंद्वार का कार्य चल रहा है। ऐसे में इन बार्डों की मरम्मत में वर्षों पुराने लोहे के गाटर तथा मजबूत सरियों को निकालकर उनमें नये गाटर व सरिया डाली जा रही है। आखिरकार यह लाखों रूपये मूल्य का निकला पुराना लोहा किसकी साजिश से कहां जा रहा है इस पर सवालियां निशान लग गया है। शनिवार को इन पुराने माल को लादकर ले जा रही दो गाडियांे को पुलिस ने रोक लिया। जिसे आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुराना लोहा अबैध रूप से बिक्री के लिये ले जाया जा रहा था। जिला अस्पताल के बार्डों के जीर्णोद्वार के दौरान जो लाखों रूपये का पुराना, मजबूत लोहा जिसका वर्तमान में मुहैया होना असम्भव है। जिसमें गाटर, सरिया आदि है को शनिवार को दो ट्रकों में कुछ लोग लादने का काम कर रहे थे। जैसे ही इसकी भनक जिला अस्पताल में तैनात चीफ फार्मेसिस्ट जयवीर सिंह को लगी तो उन्होंने तत्काल इस सम्बंध में तत्काल सीएमएस डा0 अजय कुमार शुक्ला और वर्तमान सीएमएस डा0 अजय अग्रवाल को अवगत कराया तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञयता जाहिर करते हुये लोहा रूकवाने के आदेश दिये। सूचना जिला अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने आनन फानन में दोनों ट्रकों में लादे जा रहे लोहे को रूकवा दिया। लोहा लाद रहे लोगों से जव आदेश मांगा तो वह उनके पास नही था। उनका कहना था कि इस जीर्णोद्वार कार्य के निर्माण का ठेका पैकफैड कम्पनी पर है। कार्य कम्पनी पी के गुप्ता की देखरेख में चल रहा है। उनके एवं कम्पनी के अन्य अधिकारियों के आदेश पर ही लोहा ले जाया जा रहा है। इधर कोई आदेश न होने के कारण पुलिसकर्मियों ने दोनों ट्रकों को चैकी पर खडा करा दिया है। समाचार लिखे जाने तक दोनांे ही ट्रक चैकी पर खडे हुये थे। उल्लेखनीय है कि अस्पताल के बार्डों की मरम्मत एवं जीर्णोद्वार के समय बहुत भारी गाटर और सरिया निकली थी तथा अस्पताल के गेटों में पर पुराने चढे फाटक भी उतारकर नये चढाये गये है लेकिन पुरान फाटकों और निकले लोहा कहां गया यह जांच का बिषय बन गया है।