Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मदद के लिए तहसील आई वृद्धा को कुत्ते ने काटा

मदद के लिए तहसील आई वृद्धा को कुत्ते ने काटा

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। सूखा राहत की मदद लेने तहसील कार्यालय आई वृद्धा हफीजन(90) बेवा हशमत निवासी ग्राम बारा दौलतपुर के शनिवार दोपहर आवारा कुत्ते ने काट लिया। बहते खून के साथ वृद्धा दर्द से छटपटाती रही। पीड़िता ने बतायया कि बहुत वर्षों पहले उसके पति का निधन हो गया था। एकलौता पुत्र ससुराल में रहता है। दस बिस्वा जमीन के जुगाड़ के लिए भटक रही है। ओलावृष्टि व सूखे ने भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है।