हाथरस, जन सामना संवाददाता। छत पर डिस के तार से खेल रही 6 वर्षीय बालिका लवी पुत्री पवन कुमार निवासी मुरसान गेट आज घर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन से तार छू जाने से उसे करंट लग गया जिससे वह झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। बालिका को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया।
Read More »कालाबाजारी को जाता सरकारी गेहूं पकड़ा
सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। गरीबों के लिये बंटने जा रहे सरकारी गेहूं को कोतवाली पुलिस ने कालाबाजारी के शक में पकडा है। कोतवाली पुलिस के एसआई विपिन यादव को मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने छापा मारकर जीटी रोड से करीम नगर जाने वाले रोड से संदिग्ध हालत में सरकारी गेहूं से लदी खडी एक कैन्टर गाडी संख्या यूपी 81 बी.टी/1364 को पकड़ा है। उक्त गाडी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। सूत्र बताते हैं उक्त सरकारी गेहूं का कल ही उठान हुआ था जो कि राशन की दुकान पर गरीबों में वितरण होना था लेकिन गेहूं की कालाबाजारी किये जाने की आशंका पर पुलिस ने उसे पकड लिया। उक्त सम्बंध में एसआई विपिन यादव ने बताया कि केंटर गेहूं से लदी खडी है तथा एसडीएम व आपूर्ति विभाग को सूचना दे दी है। वह ही छानवीन की अग्रिम कार्यवाही करेंगे।
Read More »युवजन सभा के अंकित शहराध्यक्ष बने
हाथरस, जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की बैठक आज जिला कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश आईटी सेल प्रभारी शुभम पचैरी ने की। बैठक में सभा के नगर अध्यक्ष पद पर अंकित गौड को नियुक्त किया गया और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में जिला अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री ने कहा कि हमको आने वाले विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों के योगदान व बहुमत दिखाने के लिए सभी को 8 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है। बैठक में अमित शर्मा, मणुकर गौड, शोभित शर्मा, राहुल भारद्वाज, आकाश शर्मा, रिषभ शर्मा, राहुल अग्निहोत्री, चिराग पाठक आदि मौजूद थे।
महान दल की विशाल जनसभा 12 को कासगंज में
200 वाहन ले जाने का लक्ष्य
हाथरस, जन सामना संवाददाता। महान दल की एक बैठक जिला महासचिव नन्दलाल निरंकारी के आवास ग्राम जोगीपुरा मैण्डू रोड पर आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दौलतराम कुशवाहा ने की। बैठक में 12 जनवरी को बारह पत्थर मैदान कासगंज में होने वाली विशाल जनसभा के सम्बंध में चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिलाध्यक्ष दौलतराम कुशवाहा ने कहा कि कासगंज की विशाल जनसभा में जनपद हाथरस से 200 छोटे-बडे वाहन भरकर जायेंगे। महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य का शहर में भव्य स्वागत करते हुए सर्भी महान दल कार्यकर्ता सिकन्द्राराऊ में भी भव्य स्वागत करेंगे और सैकडों वाहनों द्वारा कासगंज की विशाल जनसभा में पहुंचेंगे। बैठक में अजय राघव, डा. प्रभूदयाल कुशवाहा, मोरमुकुट कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, मानपाल दिवाकर, दिनेश राजावत, भगवान दास कुशवाहा, डी.पी. सिंह, दिनेश जादौन, रामेश्वर सिंह चैहान, नेमसिंह कुशवाहा, राजकुमार कश्यप, कंचन सिंह प्रजापति, हजारी लाल सविता, भागीरथ, मानसिंह कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, नाथूराम गौड, मोहनलाल कुशवाहा, नौरंगी लाल कुशवाहा, रूपराम, निरंजनलाल बौहरे, कन्हैया लाल कुशवाहा, रामवीर सिंह, पन्नालाल कुशवाहा आदि मौजूद थे।
27 साल का वनवास अब खत्म होगा-अशोक
हाथरस, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे उ.प्र. में दलितोत्थान हेतु संदेश यात्रा के रूप में शिक्षा सुरक्षा स्वाभिमान यात्राओं के माध्यम से बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के मिशन को दलितों, मजदूरों, गरीबों, किसानों, महिलाओं के बीच पहुंचाने के लिये कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा मजबूती से कार्य किया जा रहा है। इसी सापेक्ष में पर्यवेक्षक के रूप में आये उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह का जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग योगेश कुमार ओके ने कोमल काॅम्पलैक्स स्थित अपने कार्यालय पर फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत स्वीकारते हुए सिंह ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों को विस्तार से जनता तक पहुंचाने की सलाह दी। वहीं कहा कि कांग्रेस आगामी 2017 विधान चुनावों में मजबूती से चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशी उतारेगी और अच्छी जीत हासिल कर सरकार बनाने की भूमिका में होगी।
Read More »नोटबंदी का 47वां दिन, कैश की किल्लत बरकरार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नोटबंदी के 47 वें दिन भी बैंकों में कैश की किल्लत बदस्तूर नजर आई। मंगलवार को धन निकासी के लिए शहर की कई बैंकों में सुबह से लंबी कतारें नजर आईं, परंतु डिमांड के अनुरूप किसी बैंक से कैश वितरण नहीं हो सका। इससे उपभोक्ता परेशान दिखे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को हजार व पांच के नोट बंद करने की घोषणा की थी। पुराने नोट बैंकों में जमा कराने के साथ नई करैंशी के लिए पिछले 47 दिनों से बैंकों में उपभोक्ताओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार को एसबीआई मैन ब्रांच, पीएनबी मैन ब्रांच, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, गांधीपार्क स्थित आईडीबीआई, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, बैंक ऑफ इंडिया, सदर बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक, सुहाग नगर स्थित पीएनबी, जैन नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों में धन निकासी व जमा करने वालों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं। बैंकों में पर्याप्त कैश न होने के कारण उपभोक्ताओं को चार से छह हजार तो किसी में 10 से 20 हजार तक कैश वितरण हुआ। वहीं दो-चार हजार रुपये मिलने की सुनकर कई उपभोक्ता बाहर से वापस भी लौटते दिखे।
नोटबंदी के गलत फैसले के लिए पीएम जिम्मेदार
30 दिसंबर के बाद जनता की समस्या को लेकर सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर कांग्र्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुलहुदा लाला राइन ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नोटबंदी के कारण गरीब जनता बेहद परेशान है। बैंकों की लाइन में लगे कई लोगों की मृत्यु हो गई, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?
सेवादल अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के गलत फैसले के लिए पीएम पूरी तरह जिम्मेदार हैं। नोटबंदी के कारण गरीब जनता भुखमरी के कगार पर पहुंच गई है। 75 प्रतिशत कारखाने बंद होने से श्रमिक दर-दर भटक रहे हैं। जनता देश के सम्मान की खातिर सब्र कर रही है, परंतु भुखमरी के कारण पीएम से भरोसा खत्म हो रहा है। मोदी ने वायदा किया था कि पीएम बनने के 15 दिन में युवाओं को रोजगार दूंगा, परंतु वह तीन साल बाद भी वायदा पूरा नहीं कर पाए। भाजपा जनता को गुमराह कर वोट हासिल करते हैं तथा गलत नीतियों से देश को बर्वाद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि 50 दिन में हालात न सुधरें तो मुझे सजा देना। अब वह दिन भी करीब आ रहा है। 30 दिसंबर के बाद भाजपा की गलत नीतियों को लेकर कांग्र्रेसी जनता की समस्या को लेकर सड़क पर उतरेंगे। मौके पर सतीशचंद्र अग्रवाल, एसएम सुबूर अली, ओसामा अकरम सिद्दीकी, भूरा फारुखी, सौरभ पोरवाल, नदीम कुरैशी, आमिर अली, इमरान कुरैशी मौजूद थे।
पेंशनर्स ने दी चेतावनी-पेंशन रोकी तो होगा आंदोलन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला कोषागार की कार्यप्रणाली से पेंशनर्स में आक्रोश व्याप्त है। पेंशनर्स ने चेतावनी दी है कि यदि कोषागार द्वारा दिसंबर माह की पेंशन रोकी गई तो आंदोलन को बाध्य होंगे। कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा का कहना है कि कोषागार पेंशनर्स से जीवित प्रमाण पत्र नहीं ले रहा है। दिसंबर माह की पेंशन रोककर उत्पीडऩ करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि जीवित प्रमाण-पत्र वर्ष में कभी भी जमा किया जा सकता है। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेशचंद्र शर्मा रामअवतार तिवारी का कहना है कि नोटबंदी की किल्लत के कारण जीवित प्रमाण पत्र बैंकों से प्राप्त करने में परेशानी आ रही है। शासन द्वारा जनवरी माह तक प्रमाण-पत्र करने की छूट भी दे दी है।इसके बावजूद कोषागार द्वारा मनमानी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दिसंबर माह की पेंशन रोकी गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। चेतावनी देने वालों में देवेंद्र कुमार, रामनाथ शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, नेत्रपाल सिंह, सुतीक्षण शर्मा, योगेश शर्मा, महेंद्र हैं।
Read More »नगला चूरा के प्रभारी जेई को हटाने की मांग
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगला चूरा विद्युत सबस्टेशन पर तैनात प्रभारी अवर अभियंता की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि नगला चूरा बिजलीघर से शंकरपुर, रामदासपुरा, कबीरपुरा, अलादीपुरा, मालीपट्टी सहित एक दर्जन गांवों को सप्लाई मिलती है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजलीघर पर तैनात प्रभारी जेई विनोद कुमार शराब के नशे में रहता है। उसका विद्युत आपूर्ति पर कोई ध्यान नहीं रहता। समय पर बिजली न मिलने के कारण खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्र में 32 नलकूप हैं, जिसमें अधिकांश द्वारा समय पर बिल जमा किए जाते हैं। एक-दो उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा न करने पर पूरे क्षेत्र की सप्लाई काट दी जाती है। तार टूटने पर भी कई दिन तक नहीं जोड़ा जाता, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रभारी जेई को हटाने की मांग की है। मांग करने वालों में डोरीलाल, महेंद्र सिंह, रेशमपाल, रामतार, शिवचरन, भगवान सिंह, शिवचरन, जवाहरलाल, कृष्णमुरारी आदि हैं।
Read More »शिक्षा मित्रों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसियेशन उत्तर प्रदेश शाखा के आव्हान पर जिले के शिक्षामित्रों द्वारा अपनी मांगों को लेकर शुरू किया गया अनिश्चि कालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर एसोसियेशन के जिला उपाध्यक्ष रहीसपाल सिंह ने कहा कि असमायोजित शिक्षा मित्र कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार से लडाई लड रहे है। उसमें राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से मानदेय की मांग की तो केन्द्र सरकार ने उस मांग को खारिज कर दिया और कहा कि हम सर्व शिक्षा अभियान के तहत धन उपलब्ध कराते है। उसी में से आप शिक्षा मित्रों को मानदेय देने के हकदार है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मानदेय की मांग खारिज करने की आलोचना की और कहा कि इससे शिक्षा मित्रों के मान सम्मान का हनन हुआ है। इस मंहगाई में शिक्षा मित्रों को तीन हजार पांच सौ रूपये मिल रहा है जो एक चैराहे के मजदूर की मजदूरी से भी कम है और वर्तमान में जो मानदेय दिया जा रहा है वह भी समय से नही मिल रहा है। जवकि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि समान कार्य का समान वेतन होना चाहिये। इसके मध्येनजर शिक्षा मित्रों का मानदेय 35 हजार रूपये प्रतिमाह बनता है। मांग करने वालों में योगेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, ओंमकार सिह, नीलम यादव, राजेश वर्मा, नरेन्द्र कुमार, सचिन कुमार आदि है।
Read More »