Monday, September 23, 2024
Breaking News

टूटी माइनर के सहारे कैसे होगी सिंचाई

चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र में नहरों की हालत कहीं भी ठीक नहीं है। धान के कटोरे के नाम से विख्यात इस जिले के चकिया तहसील की तमाम नहरों की लगभग यही स्थिती है। सिंचाई विभाग को इसकी बखूबी जानकारी है फिर भी समय रहते इन समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा है। कर्मनाशा सिस्टम से निकली भरुहियां माइनर देवतापुर गांव के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त है किसान किसी तरह रवि व खरीफ के फसलों की सिंचाई टूटी नहर में बालू व मिट्टी से भरे बोरे डालकर कर पाये थे। फिर भी विभाग की कुम्भकरणी नींद नहीं टूटी, अब जब की पद्रह दिनों में धान की नर्सरी डालने के लिए किसानों को पानी की आवश्यकता होगी तब या तो इस टूटी नहर से पानी की बर्बादी होगी या इसे रोकने के लिए किसान खुद नहर को बांधे। विभाग की कोई जिम्मेदारी तय नहीं होती।

Read More »

दबंगों ने श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार होने से रोका

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पैसे की उधारी को लेकर दबंगों ने श्मशान घाट में व्यापारी के शव का अंतिम संस्कार होने से रोका। दबंग व्यापारी के शव से पैसे की वसूली करने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। अंतिम संस्कार रोके जाने से श्मशान घाट में दोनों पक्षों में जमकर चले लात और घुसे। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंगों को श्मशान से खदेड़ते हुये व्यापारी शव का अंतिम संस्कार कराया।

Read More »

बदलते परिवेश में डाक विभाग नई भूमिका निभाने के लिए तत्पर – डाक निदेशक

लखनऊ मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। संचार के बदलते साधनों के साथ नवीन टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए डाकघरों ने जनोपयोगी सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्र सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाक विभाग के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया जा रहा है। उक्त उद्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने लखनऊ डाक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को आज सम्मानित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक शशि कुमार उत्तम ने की।

Read More »

आर्केस्ट्रा पार्टी से भरी पिकअप पलटी पन्द्रह लोग घायल

चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़-सोनभद्र मार्ग पर बरहवा पुल के समीप पूर्वाहन करीब 6 बजे बारात से लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार 15 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर बताई गयी है। उसे तत्काल उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर भी चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही कुछ देर बाद सभी घायलों को डा. राजू पटेल व डा. नागेन्द्र ने चकिया उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिये रेफर कर दिया।बताते है कि चंदौली जिले के चकिया थानान्तर्गत वियासड गांव के पूर्व प्रधान उमाकांत के यहां से नौगढ़ तहसील के ठठवा गांव निवासी रमाशंकर पुत्र हरिश्चन्द्र के यहां बारात आयी हुई थी जिसमें चकिया थानान्तर्गत डुही सुही गांव निवासी राम दुलार पुत्र स्व. शिव नाथ ने आर्केस्ट्रा पार्टी लेकर आए हुए थे। बारात में कार्यक्रम करने के बाद आज सुबह जब वह अपने आर्केस्ट्रा पार्टी को पिकप यू.पी.67ए. टी.1777 पर सवार होकर वापस जाने को तैयार हुए तभी अन्य और लोंग भी गाङी पर बैठ गए।

Read More »

दबंगों से खाली कराया ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेशमऊ में कुछ दबंगों ने लगभग 15 साल पहले ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर लिया था दबंग ग्राम पंचायत की जमीन को छोड़ने के लिए राजी नहीं थे ग्राम प्रधान ने कई बार उनसे निवेदन किया लेकिन दबंगों ने जमीन खाली नहीं की जिसके बाद ग्राम प्रधान ने प्रशासन से गुहार लगाई। प्रशासन ने ग्राम प्रधान की मदद की और जिला मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी जिला मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए इकदिल पुलिस की मदद ली मौके पर मौजूद पुलिस ने ग्राम पंचायत की जमीन उसको खाली कराया इस मौके पर ग्राम प्रधान, लेखपाल, मजिस्ट्रेट समेत पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

मोनिका बेदी ने किया उद्घाटन

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में आज कभी अबू सलेम की प्रेमिका रही मोनिका बेदी ने आज इटावा में स्पा का उद्घाटन करने पहुंची जहां उन्होंने उद्घाटन किया उद्घाटन करने के बाद वही मीडिया से बात करते हुए कहा कि सैफई महोत्सव दोबारा से चालू होना चाहिए क्योंकि मै पहली बार सैफई महोत्सव में आई थी तो मुझे बहुत अच्छा लगा था मोनिका बेदी ने अपनी अदाओं से सैफई महोत्सव में पूरी जनता को नाचने और झूमने पर मजबूर कर दिया था और मैं यह मैं चाहती हूं। इस दौरान काफी भारी संख्या में मोनिका बेदी को देखने के लिए आम जनता मौजूद रही ।

Read More »

वित्त आयोग का वित्त मंत्रालय के साथ बैठकों का आयोजन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वित्त मंत्रालय ने समग्र आर्थिक स्थिति और प्रमुख आर्थिक परिवर्तनों के बारे में कल वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों श्री अजय नारायण झा, डॉ. अनूप सिंह के अलावा वित्त मंत्रालय की ओर से वित्त सचिव श्री सुभाष चंद्र गर्ग, राजस्व सचिव श्री अजय भूषण पांडेय, व्यय सचिव श्री गिरीश चंद्र मुर्मू, प्रमुख आर्थिक सलाहकार डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम, सीबीडीटी के अध्यक्ष श्री पीसी मोदी, सीबीआईसी के अध्यक्ष श्री पी. के. दास और वित्त मंत्रालय तथा वित्त आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।
आयोग ने यह पाया कि समग्र वैश्विक रुख के तहत सकल घरेलू उत्पाद संख्या में कुछ हद तक उतार-चढ़ाव हुआ है, जो मध्यम अवधि में लगातार उच्च विकास के रुख को दर्शाता है। आयोग ने यह भी कहा कि प्रत्यक्ष करों के बारे में राजस्व अनुमान बहुत अच्छे हैं, जबकि अप्रत्यक्ष करों के बारे में आवधिक उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। व्यय रुख के संबंध में नए जीवन चक्र के साथ केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को युक्तिपूर्ण बनाने के संबंध में भी विचार-विमर्श हुआ। इस चर्चा में परस्पर सहमति रही।

Read More »

लोकपाल की वेबसाइट का उद्घाटन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री पिनाकी चंद्र घोष ने आज लोकपाल के सभी सदस्यो की उपस्थिति में लोकपाल की वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एनआईसी की महानिदेशक श्रीमती नीता वर्मा भी उपस्थित थीं।इस वेबसाइट का निर्माण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र(एनआईसी) ने किया है और इसमें लोकपाल के संचालन और कार्यपद्धति संबधी आधारभूत जानकारी प्रदान की गई है। यह वेबसाइट http:// lokpal.gov.in पर देखी जा सकती है।
लोकपाल स्वतंत्र भारत में अपनी प्रकार का पहला संस्थान था, जिसकी स्थापना लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम 2013 के अंतर्गत की गई है। यह इस अधिनियम के कार्यक्षेत्र और सीमा में आने वाले लोक सेवको के विरूद्ध भष्ट्राचार के आरोपो की जांच और विवेचना करेगा।

Read More »

परमाणु बिजली ग्रीनहाऊस गैसों के उत्सर्जन में कमी ला सकती हैः उपराष्ट्रपति

परमाणु खनिज निदेशालय का दौरा किया और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि परमाणु बिजली ग्रीनहाऊस गैसों के उत्सर्जन में व्यापक कमी ला सकती है और उसमें देश में बढ़ती ऊर्जा की मांग को पूरा करने का सामर्थ्य मौजूद है।
श्री नायडू ने आज परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (एएमडी), हैदराबाद के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वैज्ञानिकों और कर्मचारियो को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन विश्व की मौजूदा दौर की सबसे प्रमुख परमाणु चिंताओं में से एक है।
उन्होंने कहा कि आज यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आधुनिक प्रौद्योगिकियां सुरक्षित और विश्वसनीय हों। उपराष्ट्रपति ने कहा कि परमाणु बिजली ऊर्जा के विश्वसनीय और सुरक्षित विकल्पों में से एक है और उन्होंने 40 वर्षों से ज्यादा अर्से से बिना किसी गंभीर घटना के परमाणु बेड़े का संचालन करने के रिकॉर्ड के लिए इसकी सराहना की।

Read More »

खेत से सिंचाई का पानी निकालने की बात पर दो पक्षों में विवाद, बुजुर्ग रामकुमार घायल

सुबह लगभग 8ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक बुजुर्ग रामकुमार को थाने पर तो बैठाये तो जरूर रखा, लेकिन मेडिकल कराने के लिये नहीं मिला समय
रामकुमार का कहना है कि उनका कंधा काम नहीं कर रहा है अंदेशा है कि कहीं उनका हाथ न उखड़ गया हो
पुलिस के द्वारा सुलह कराने को लेकर बनाया जा रहा दबाव
बाराबंकी, जन सामना ब्यूरो। खेत से सिंचाई का पानी निकालने की बात पर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान बुजुर्ग रामकुमार घायल हो गये।
थाना बड्डूपुर क्षेत्र के गांव आछेपुर निवासी कमलेश कुमार वर्मा जो कि अपने पिता रामकुमार के साथ खेतों की गुड़ाई कर रहा था। उसी बीच खेतों की सिंचाई के लिये राममनोरथ वर्मा तथा उनके दोनों पुत्र विजय वर्मा, दीपू वर्मा भी पहुंच गये। उन्होंने इंजन से पाइप लगाया और उनके खेतों के बीचो-बीच होकर निकालने लगे। यह देखकर रामकुमार के पुत्र कमलेश कुमार वर्मा ने उनसे कहा कि पानी के पाइप को खेतों से निकालने की बजाय सड़क से निकाल लो, इतनी बात कहते ही दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी वहीं मौजूद कमलेश कुमार के पिता रामकुमार भी बोल पड़े। उनका बोलना ही उनपर भारी पड़ गया। राममनोरथ वर्मा तथा उनके दोनों पुत्र विजय वर्मा, दीपू वर्मा ने एक सुर होकर उनसे गाली गलौच करना शुरू कर दिया और रामकुमार के हाथ से कुदाल छीनकर बुजुर्ग रामकुमार के ही कंधे पर दे मारा। कुदाल का वार इतनी तेज था कि कुदाल के ही दो खण्ड हो गये, जिससे उनके कंधें पर चोट आ गयी। किसी तरह उनसे अपनी जांन बचाकर कमलेश व रामकुमार अपने घर पहुंचे।
पहले की मारपीट फिर किया 100 नम्बर डाॅयलः-

Read More »