Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

कानपुर देहात : वाहनों की नीलामी हुई

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में थानों पर लंबित माल मुकदमाती/लावारिस वाहनों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के क्रम में सोमवार को थाना सिकन्दरा पर विभिन्न जनपदों से आये 63 रजिस्टर्ड कबाड़ व्यापारियों के समक्ष बोली लगवाकर नीलामी प्रक्रिया के अन्तर्गत 10 दोपहिया वाहन, 01 मैजिक व 01 ट्रक कुल 12 वाहनों (207 एम डी एक्ट/लावारिस) का निस्तारण कराकर मय जी एस टी कुल 3,55,180 रुपये (तीन लाख पचपन हजार एक सौ अस्सी रुपये) के राजस्व की प्राप्ति की गयी। प्राप्त धनराशि को नियमानुसार राजकोष में जमा किया जायेगा ।

Read More »

अवैध खनन, परिवहन पर कमांड सेंटर से रखी जाएगी नजर

मथुराः जन सामना संवाददाता। अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए कमांडसेंटर से निगरानी की जाएगी। इससे अंतरराज्जीय अवैध परिवहन और खनन पर अकुंश लगाने में मदद मिली और राजस्व भी अधिक मिल सकेगा। जनपद मथुरा में अवैध खनन तथा परिवहन के रोकथाम के लिए तकनीकी अवसंरचनाओं के अन्तर्गत भरतपुर मथुरा मार्ग स्थित जाजमपट्टी चौकी पर एक चौकगेट्स एवं कलेक्ट्रेट परिसर में एक मिनी कमाण्ड सेन्टर स्थापित किया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कमाण्ड सेन्टर का लोकार्पण विधान परिषद् सदस्य ठा. ओमप्रकाश सिंह एवं जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मथुरा, जीतेन्द्र सिंह खान अधिकारी मथुरा, अक्षय कुमार खान निरीक्षक मथुरा एवं अमित बाजपेयी, खनिज सहायक उपस्थित रहे। जनपद मथुरा का शासन द्वारा वार्षिक लक्ष्य 1500 लाख निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष माह अक्टूबर, 2023 तक 925.86 लाख प्राप्ति हुई जो क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष 123.44 प्रतिशत है तथा वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 61.72 प्रतिशत है, जो निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 50 प्रतिशत से 11.72 प्रतिशत अधिक है।

Read More »

राजस्व टीम ने गिराई दीवार, डीएम ने दिये जांच के आदेश

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित मोक्षधाम के समीप विवादित प्लॉट पर मांट तहसील की राजस्व टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से बाउंड्रीवॉल गिराने के मामले में संत समाज के साथ विहिप के विरोध दर्ज कराने पर जिलाधिकारी ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। बंशीवट स्थित एक प्लॉट को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद में शुक्रवार को मांट तहसील के नायाब तहसीलदार पंकज यादव ने राजस्व टीम के साथ तारा किशोर शर्मा की शिकायत पर अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की थी। जिसमें विरोध कर रहे साधु व महिलाओं को पुलिस बल की मदद से जबरन हटाकर हिरासत में लिए जाने पर नगर के संत समाज ने गहरी आपत्ति जताई थी। शनिवार को बड़ी संख्या में संत महंत विहिप पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात करने पहुंचे और सम्पूर्ण प्रकरण से अवगत कराते हुए साधुओं के साथ हुई अभद्रता को अवैधानिक बताते हुए कार्यवाही की मांग की।
इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक टीम जांच के लिए मौके पर भेजी। सिटी मजिस्ट्रेट जे पी निगम ने अधीनस्थों के साथ विवादित स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।

Read More »

नगर निगम टीम ने अतिक्रमण करने वालों से वसूला 36 हजार का जुर्माना

मथुरा। नगर निगम दीपावली के पर्व से पहले संघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों और दुकानदारों को हिदायत दी जा रही है कि वह अतिक्रमण न करें। बार बार चेतावनी मिलने के बाद जो लोग अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा सघन रूप से अवैध अतिक्रमण एवं गन्दगी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान द्वारा औरंगाबाद से लेकर टाउनशिप चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाते हुए मौके पर उपस्थित अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया। इसी के साथ औरंगाबाद बाजार में गन्दगी के दृष्टिगत प्रतिष्ठान संचालकों को प्रतिष्ठान के आगे सफाई रखने एवं डस्टबिन रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रतिष्ठान संचालाकों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में प्रतिष्ठान के आस पास पुनः गन्दगी पायी जाती है तो सम्बन्धि प्रतिष्ठान संचालक के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Read More »

पटाखा बिक्री के सम्बन्ध में एडीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

रायबरेली। जनपद के लाइसेंस पटाखा धारक व व्यापारियों के साथ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने पटाखे बिक्री के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर चिन्हित स्थानों पर ही पटाखों की दुकान नियमानुसार लगाई जाये। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पटाखों का लाइसेंस दिया जायेगा, वही व्यक्ति पटाखें की दुकान पर बैठेगा और अन्य कोई व्यक्ति उसकी दुकान पर पटाखें बेचते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी,इस स्थित में दुकानदार का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लाइसेंस धारकों के पास अग्निशमन उपकरण उपलब्ध होने चाहिए। किसी भी दुकानदारों को बिजली का कनेक्शन नही दिया जायेगा। बिजली के खंभे तथा ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बनाकर दुकान लगाये और प्रत्येक दुकानों की बीच में दूरी बनाकर रखे।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र ने बताया कि पटाखों के लाइसेंस फॉर्म नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट से प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्राप्त कर सकते है और अपरान्ह 02 से फार्म को नियमानुसार भरकर जमा किये जायेंगे।

Read More »

ब्रेनोब्रेन वंडरकिड प्रतियोगिता में मान्य सोनी ने जीता गोल्ड मेडल

मथुरा । एलीट न्यू जनरेशन स्कूल मथुरा की कक्षा-4 की मेधावी छात्रा मान्या सोनी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड-2023’ प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय,परिवार एवं शहर का नाम गौरवान्वित किया है।
मान्या सोनी कृष्णा नगर निवासी समाज सेवी नवीन सोनी अध्यक्ष सलाहकार बोर्ड दहेज प्रतिषेध अधिनियम व अध्यापिका डा गुंजन सोनी की पुत्री है यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी प्राईवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में देश भर के 1500 से अधिक विद्यालयों के लगभग 50000 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें उनकी पुत्री मान्या सोनी ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एलीट न्यू जनरेशन स्कूल के प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में एक सामान्य पेपर शामिल था जिसमें मानसिक गणित, तार्किक क्षमता, सामान्य ज्ञान और स्पीड टाइपिंग/हैंडराइटिंग के क्षेत्रों के तहत बहुविकल्पीय प्रश्न हैं।

Read More »

एंटी रोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु एसपी ने दिए निर्देश

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने महिला थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसी क्रम में शस्त्रागार, हवालात बैरिक, शौचालय और आगन्तुक कक्ष, मुकदमाती मालों आदि का निरीक्षण करते हुए उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई से रखने हेतु निर्देशित किया तथा जहां कहीं भी कमियां पायीं गयीं,उसे सम्बन्धित को त्वरित सुधार करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात एसपी ने थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, हवालात,सीसीटीएनएस, आईजीआरएस पोर्टल, आगन्तुक रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर की समीक्षा की । एसपी ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला बीट अधिकारियों को एण्टी रोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु संबंधित को निर्देश दिया।

Read More »

आंखों की रोशनी पाकर खिल उठे चेहरे

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। श्रीनाथजी धर्मार्थ सेवा सोसायटी फरीदाबाद के अध्यक्ष जगदीश लाल भाटिया ने कहाकि आंखों की रोशनी बांटना मानव की श्रेष्ठ सेवा है। परमात्मा की बनाई रचना का अभिन्न हिस्सा नेत्रों की रोशनी है। इसके बिना जीवन ही अधूरा है। श्रीनाथजी धर्मार्थ सेवा सोसायटी और कल्याणं करोति ने जरूरतमंदों को रोशनी बांटकर मानव सेवा की मिशाल पेश की है और अक्सर करते रहते हैं। गरीबों को दवा वितरण कर शिविर के समापन की घोषणा की। सोमवार को श्रीनाथजी धर्मार्थ सेवा सोसायटी और कल्याणं करोति द्वारा आयोजित निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन गणेशजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा मरीजों को दवा वितरण कर किया। 22वां विशाल निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का सात दिवसीय आयोजन श्रीराधा कृष्ण सेवा सदन जतीपुरा में किया गया है। कल्याणं करोति के महासचिव सुनील शर्मा ने कहाकि भगवान की सेवा से बढ़कर जरूरतमंद की सेवा है। नेत्र चिकित्सा शिविर में मोतियाबिन्द रोगियों के लैन्स प्रत्यारोपण भी किए गए हैं। जचोंदा के समीप एक अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सालय की स्थापना का संकल्प परम पूज्य संतजन के आशीर्वाद से लिया गया। इसमें एक ही छत के नीचे नेत्र रोगियों की जटिलतम समस्याओं व रोगों का उपचार जल्द मिलेगा।

Read More »

उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित होगी आर्मी डे परेड

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आर्मी डे परेड की तैयारियों की समीक्षा की। दिनांक 15 जनवरी, 2024 को लखनऊ में आयोजित होने वाले आर्मी डे परेड के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 13 जनवरी, 2024 से 15 जनवरी, 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को आर्मी डे परेड की सभी तैयारियों को सेना विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार आर्मी डे परेड का आयोजन हो रहा है। आर्मी डे परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या वीवीआईपी एवं गणमान्य नागरिक आयेंगे, इसलिये लखनऊ कैंट की ओर जाने वाली प्रमुख मार्गों का सौंदर्यीकरण, मरम्मत, सफाई आदि करायी जाये। विभिन्न स्मारकों को प्रकाशमान किया जाये। लखनऊ आने वाले लोगों को सकारात्मक परिवर्तन का अहसास होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि आर्मी डे कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बच्चों और युवाओं को जोड़ा जाये। अतिथियों को विभिन्न विरासत स्मारकों जैसे रूमी दरवाजा, हजरत महल, इमामबाड़ा आदि का भी भ्रमण कराया जाये।

Read More »

सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद का अधिवेशन सम्पन्न

सलोन, रायबरेली। सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद का अधिवेशन /निर्वाचन विकास क्षेत्र छतोह के विकासखंड सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें डॉक्टर कामतानाथ सिंह को दूसरी दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने तथा मोहम्मद नसीम सहित पूरी नवनिर्वाचित कैबिनेट को सलोन शाखा संघ की प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं सेवानिवृत्ति संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी और उम्मीद जताई है कि शिक्षक हित में अब पहले से अधिक कार्य होंगे। इस अवसर पर बोलते हुए सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि डॉक्टर कामतानाथ सिंह का कुशल नेतृत्व हम सब को सही राह दिखाएगा।

Read More »