Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से नगर हुआ राममय

♦ श्रीराम के जयघोषों से गूंजा पूरा नगर, राम भक्त खुशी से झूमते नजर आए
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अयोध्या में भव्य, दिव्य एवं अलोकिक मंदिर निर्माण और भगवान के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा नगर राममय हो गया। सुबह से ही मंदिरों, घरों में पूजा अर्चना की गई। भजन, कीर्तन और रामधुन गाई गई। दोपहर बाद नगर में आधा दर्जन शोभायात्रा निकाली गईं। जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया। नगर में सोमवार को पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम होते रहे। वहीं शाम को घरों में दीप जला कर राम की प्राण प्रतिष्ठा को दीपोत्सव के रूप में मनाया और एक दूसरे को भगवान श्रीराम के नये भवन में आने की शुभकामनाएं दीं।
सोमवार को बालाजी मंदिर पर सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Read More »

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का सामान खाक

शिकोहाबाद : जन सामना संवाददाता।। नसीरपुर के गांव छटनपुर में समर के स्टार्टर में शॉट सर्किट हो जाने से घर में आग लग गई। जिससे मकान में रखा घरेलू सामान जल गया, वहीं मकान की छत में दरार आ गई। आग की सूचना पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची,और उन्होंने आग पर काबू पाया। आग में घर में रखा हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।
नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव छटनपुर में विजय पुत्र वीर सिंह के घर समर लगी है। सोमवार दोपहर समर के स्टार्टर में शॉर्ट सर्किट हो जाने से घर में आग लग गई। जिससे रसोई में रखा फ्रिज, बेड, सोफा, वाशिंग मशीन सहित घर में रखा अन्य सामान भी जल कर राख हो गया। आग से मकान की छत में भी दरार आ गई। आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ हैं।

Read More »

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे; 12 घायल

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। सोमवार को लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त माइल स्टोन 57.300 पर हई। जिसमें एक पिकप वाहन घने कोहरे के चलते आगे जा रहे वाहन में घुस गया। जिसमें चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र के अंतर्गत नगला राधे मोड़ पर हुई। इसमें भात का न्योता देकर लौट रहे भतैयों से भरी वैन घने कोहरे के कारण रास्ता दिखाई न पड़ने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे वैन में सवार नौ लोग घायल हो गए।
पहली घटना नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 57.300 पर एक्सप्रेस वे पर हुई। जिसमें लखनऊ से राजस्थान जा रही एक पिकअप गाड़ी घना कोहरा होने के कारण आगे जा रहे एक वाहन में घुस गई। जिसमें पिकअप में सवार महेश 28 उसका भाई मोहित 30 और ब्रजेश कुमार निवासी रामगढ़ अलवर राजस्थान घायल हो गए।

Read More »

दीक्षांत समारोह में आकांक्षा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। शिक्षण संस्थान दयालबाग आगरा में आयोजित 42 वें दीक्षांत समारोह में नगर की बेटी आकांक्षा यादव ने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर उसको बधाई देने वाला का तांता लगा रहा।
आकांक्षा नगर के वंशीपुरम कॉलोनी निवासी दिनेश यादव एवं निर्मला यादव की पुत्रवधू हैं। उसने पीएचडी के दौरान अपना शोध कार्य प्रोफेसर वीके गंगल(डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स) के निर्देशन में पूरा किया। छात्रा ने विश्वविद्यालय में शोध के दौरान तीन शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किए। उन्होंने लगभग 10 राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आदि में भी प्रतिभाग किया। पीएचडी के दौरान छात्रा ने इंडियन काउंसिल ऑफ साइंस एड रिसर्च (आईसीएसएसआर) द्वारा फैलोशिप भी प्राप्त की। वहपूर्व में तीन बार नैट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है और दो वर्ष तक राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर में बतौर सहायक आचार्य शिक्षण प्रदान कर चुकी हैं।

Read More »

नगर में भव्य श्रीराम संकीर्तन यात्रा निकाली गई

टूंडलाः जन सामना संवाददाता। पुष्पा एनक्लेव दुर्गा माता मंदिर से भारी मात्रा में महिला पुरुषों द्वारा संकीर्तन यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रीराम, लखन और माता सीता के स्वरूपों के साथ शोभायात्रा श्रीराम के जयकारों के साथ निकली गई। जो भरा नाला, मैन रोड, जीआईसी कॉलेज, भारत माता चौक होते हुए दुर्गा माता मंदिर पर आकर समाप्त हुई। जहां मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई। इस मौके पर महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।

Read More »

श्रीराम महोत्सव कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

टूंडलाः जन सामना संवाददाता। रेलवे स्टेशन टूंडला पर आरपीएफ, जीआरपी, सीबीआई टूंडला पुलिस ने राम महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतन्त्र दिवस को लेकर विषेश चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाहर से आने जाने वाले सभी रेलयात्रियों की डिडेक्टर मशीन से चेकिंग की गई।
सोमवार को अयोध्या में श्रीराम महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतन्त्र दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन टूंडला पर आरपीएफ कम्पनी कमांडर अमित चौधरी, जीआरपी थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज, सीबीआई थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वेटिंग रूम, टिकट घर, पार्किंग स्थल, प्लेटाफार्मो, ट्रेनों के अलावा रेलवे परिसर में डिडेक्टर मशीन से चेकिंग की गई। इस दौरान मगध एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस के अलाव कई ट्रेनों में रेलयात्रियों के बैग, थैला, अटैची आदि सामानों को भी चेक किया गया।

Read More »

श्रीराम महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान भंडारे का हुआ आयोजन

टूंडलाः जन सामना संवाददाता। श्रीराम महोत्सव कार्यक्रम को लेकर नगर एवं ग्रामीण अचंलों में जगह-जगह भजन कीर्तन कर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सोमवार को श्रीराम महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर एवं ग्रामीण अंचलों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। तथा जगह-जगह सांउड लगाकर श्रीराम भक्त जमकर थिरकते नजर आये। वहीं लोगों में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान भंडारे का कार्यक्रम दोपहर से शुरू हुआ जो देर रात्रि तक जारी रहा।

Read More »

नगर के मंदिरों में हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

टूंडलाः जन सामना संवाददाता। नगर एवं ग्रामीण अंचलों में प्रातः से ही मंदिरों में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू कर दिए। जिससे नगर का वातावरण गूंजायमान रहा। श्रीराम भक्तों ने हाथों एवं गले में भगवा साफा बांधकर श्रीराम के जयकारें लगाते हुए मिलें।
सोमवार को नगर के शिव मंदिर, काली मंदिर, भारत माता चौक स्थित शिव मंदिर, न्यू रेलवे कालौनी यज्ञशाला मंदिर पर श्रीराम महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस दौरान मंदिर परिसरों में लोगों ने दीपक जलाकर भगवान श्रीराम का स्वागत किया। इस मौके पर महिला-पुरूष एवं बच्चें बड़ी संख्या में भगवान राम के जयकारें लगाते हुए सड़कों पर चल रहे थे। जिससे नगर का वातावरण प्रभु श्रीराम मय हो गया।

Read More »

नगर में धूमधाम से निकली श्रीराम शोभायात्रा

टूंडलाः जन सामना संवाददाता। श्रीराम लला महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर भव्य श्रीराम शोभायात्रा नगर में धूमधाम एवं बैंड बाजो के साथ निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्स्व कार्यक्रम के दौरान नगर में श्रीराम शोभायात्रा बड़े धूमधाम एवं बैंडबाजो के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ दीपा चौराहे से शुरू हुई जो बलदेव रोड, थाना कोतवाली, बिहारी विलास, डा. घोष कोठी, जीजीआईसी, सिटी सेंटर, भारत माता चौक, सब्जी मंडी, नगला राधेलाल, सुभाष चौराहे होते हुए पुनः दीपा चौराहे पहुंची जहां शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर रामभक्तो ने स्वागत किया। इस दौरान महिला पुरुष साउंड की धुन पर जमकर नृत्य किया।

Read More »

प्रभु श्री राम लला की हुई प्राण प्रतिष्ठा, भक्तों ने दी बधाइयां

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। अयोध्या धाम के नव्य दिव्य प्रभु श्री राम मंदिर में जैसे ही प्रभु श्री राम लला के विग्रह से आंखों से पट्टी हटी उनके दिव्य भव्य अलौकिक रूप को देखते ही लाईव प्रसारण देख रहे रामभक्त खुशी से नाचते गाते हुए झूमने लगे। रामभक्तों ने शंखनाद कर, घंटे घड़ियाल, मजीरा, चिमटा और अन्य वाद्य यन्त्र बजाते हुए श्री राम के गगनभेदी उदघोष कर स्वागत किया।
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को महानगर में जगह जगह आतिशबाजी की गई और रामभभक्तों द्वारा जगह जगह भंडारे लगाकर हलुवा, पूड़ी सब्जी, मिष्ठान और फलों आदि का प्रसादी के रुप में वितरण किया गया। जगह जगह शोभायात्रा और वाहन रैली निकाली गई। मंदिरों में दीपदान किया गया, आराध्य की आरती उतारी गई और भजन संध्या का अयोजन किया गया। मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, हवन, सामूहिक आरती, भजन, राम संकीर्तन के आयोजन किए गए। सामूहिक दीपदान किया गया।

Read More »