Thursday, July 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीराम महोत्सव कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

श्रीराम महोत्सव कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

टूंडलाः जन सामना संवाददाता। रेलवे स्टेशन टूंडला पर आरपीएफ, जीआरपी, सीबीआई टूंडला पुलिस ने राम महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतन्त्र दिवस को लेकर विषेश चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाहर से आने जाने वाले सभी रेलयात्रियों की डिडेक्टर मशीन से चेकिंग की गई।
सोमवार को अयोध्या में श्रीराम महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतन्त्र दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन टूंडला पर आरपीएफ कम्पनी कमांडर अमित चौधरी, जीआरपी थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज, सीबीआई थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वेटिंग रूम, टिकट घर, पार्किंग स्थल, प्लेटाफार्मो, ट्रेनों के अलावा रेलवे परिसर में डिडेक्टर मशीन से चेकिंग की गई। इस दौरान मगध एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस के अलाव कई ट्रेनों में रेलयात्रियों के बैग, थैला, अटैची आदि सामानों को भी चेक किया गया। इस मौके पर सीबीआई एएसआई विनोद गौतम, एसआई राजीव तौमर, नरेन्द्र पाल के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद रहा।