Saturday, September 21, 2024
Breaking News

मंदिर ट्रस्ट की जमीन को कूट रचित पेपर बना कर मुख्तार बाबा को बेचा

कानपुर नगर। कानपुर हिंसा मामले में बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा जेल में बंद है। जिस जमीन पर बाबा बाबा बिरयानी की दुकान बनी है। वह राम जानकी ट्रस्ट के नाम पर थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। कानपुर बार एसोसिएशन के वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच के लिए ज्ञापन सौंपा।

Read More »

कानपुर कैंट स्थित ब्रिगेड हेडक्वार्टर में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

कानपुर नगर। देशभर में आज के दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। आज से 23 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था।
इस खास मौके पर हर साल 26 जुलाई को वीरगति को प्राप्त होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए ’विजय दिवस’ मनाया जाता है। आज का दिन ’ऑपरेशन विजय’ की सफलता का प्रतीक माना जाता है। साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच चला युद्ध मई से जुलाई तक हुआ था…

Read More »

अधिकार सेना कानपुर नगर जिला कार्यकारिणी का गठन

कानपुर नगर। अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने पार्टी के कानपुर नगर के जिला ईकाई का गठन किया है. कार्यकारिणी में कुल 20 सदस्य रखे गए हैं।
प्रदेश सरकार के रिटायर्ड सरकारी अफसर नीलम के सिंह को अधिकार सेना का कानपुर नगर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मेंटर सत्यप्रकाश चौहान तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता विक्रांत पाण्डेय को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अधिवक्ता सूर्य वाजपेयी को महासचिव, अधिवक्ता आशीष निगम को महामंत्री तथा अधिवक्ता सौरभ भदौरिया को मंत्री बनाया गया है. पत्रकार अवनीश कुमार को पार्टी का जिला प्रवक्ता बनाया गया है।

Read More »

महंगे रेस्टोरेंट में भी संभल कर ही खाएं,खाने में निकल सकते हैं कीड़े

लखनऊ/रायबरेली।  खाने-पीने के शौकीन लोगों को महंगे रेस्टोरेंट में कुछ भी खाते समय इस बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि वहां भी उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है। यह बात हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि बीते दिन की शाम को कुछ ऐसा ही खिलवाड़ लखनऊ शहर में खुले नैवेद्यम रेस्टोरेंट पहुंचे ग्राहक के साथ किया गया। हालांकि यह कोई जानबूझकर नहीं करता है, लेकिन फिर भी ग्राहक ऐसे रेस्टोरेंट में केवल वहां की साफ सफाई और वस्तुओं में शुद्धता को देखकर ही जाना पसंद करते हैं। ताजा मामला लखनऊ से रायबरेली रोड पर(निकट एसजीपीजीआई) स्थित नैवेद्यम रेस्टोरेंट का है वहां की चकाचौंध और आकर्षक सजावटों को देखकर ग्राहक को लगा कि उन्हें यहां पर जो कुछ भी खाने के लिए मिलेगा उसकी शुद्धता ,गुणवत्ता और साफ सफाई अन्य जगह से बेहतर होगी और तो और यहां के खाने में उनके सेहत के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ । बता दें कि एक

Read More »

ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में समस्याओं को लेकर हुआ विचार विमर्श

सिकंदराराऊ।अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष शीलेंद्र पुंडीर, सत्य प्रकाश यादव, ओंकार सिंह, ढाल सिंह, मनवीर शर्मा , शिव सिंह, रूम सिंह, मनपाल सिंह , अमित पुंडीर, भरत सिंह, सोनू , राजपाल सिंह , अनु कुमार , राजेश कुमार, सीपी सिंह, रिकेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

उप जिलाधिकारी ने बीएएमएस तथा बीयूएमएस चिकित्सकों के यहां की छापेमारी

सिकंदराराऊ। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने सोमवार को एक बार फिर नगर में नर्सिंग होम एवं क्लिनिकों पर छापेमारी की । इस दौरान एक चिकित्सक के चेंबर को सील कर दिया गया। छापामार कार्रवाई के विरोध में नगर के बीएएमएस और बीयूएमएस चिकित्सक एकत्रित हो गए और उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए नियम विरुद्ध बताया है।

Read More »

प्रशासन की छापामार कार्रवाई के विरोध में बीएएमएस तथा बीयूएमएस चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

सिकंदराराऊ।उपजिलाधिकारी द्वारा सिकंदराराऊ में बीएएमएस एवं बीयूएमएस चिकित्सकों के क्लीनिक व नर्सिंग होम पर छापामार कार्यवाही के विरोध में नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त बीएएमएस एवं बीयूएमएस चिकित्सकों में भारी नाराजगी है। उन्होंने बैठक करके अपने क्लीनिक और नर्सिंग होम बंद कर अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।चिकित्सक नेता एवं भारतीय चिकित्सा परिषद उ प्र के सदस्य डॉ जाहिद हुसैन ने कहा किसी भी चिकित्सक का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चिकित्सकों को लगातार अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। जबकि सभी चिकित्सक अपनी पैथी में तथा शासनादेश 2015 के अनुसार ही चिकित्सा कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों का तानाशाही रवैया अब सहन नहीं किया जाएगा। जब तक नियम विरुद्ध तरीके से क्लीनिक और नर्सिंग होम पर छापेमार कार्यवाही नहीं रुकेगी तब तक क्लीनिक और नर्सिंग होम अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे।
कार्यवाही के विरोध में शिफा क्लीनिक, ललित नर्सिंग होम, लिब्रा क्लीनिक, बंदना क्लीनिक, भावना क्लीनिक, स्वामी क्लीनिक, विजय गुप्ता क्लीनिक, डॉ फौजी क्लीनिक, पवन क्लीनिक, खान क्लीनिक पुरदिलनगर आदि बंद रहे।

Read More »

व्यापारियों की दबंगई कर रहे सड़क पर बालू-चंबल भंडारण, कार्रवाई शून्य

हाथरस। जिले में व्यापारियों द्वारा बेखौफ होकर बालू, मोरंग, चंबल गिट्टी का भंडारण मनचाह मार्ग पर किया जा रहा है। शहर में इसकी अनेकों दुकानें, गोदाम चल रहे हैं। सड़कों पर हो रहे इस अवैध कारोबार को जिम्मेदार अधिकारी अनदेखा करते हुए निकल जाते हैं।

सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर 25 हजार रुपये तक के जुर्माने का है प्रावधान

मार्ग पर व्यापारियों द्वारा बालू चंबल मोहर्रम गिट्टी आदि डालकर अवैध अतिक्रमण हो रहा है। इस पर 25 हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है, लेकिन आज तक पूरे जिले में एक भी अवैध कारोबारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Read More »

गोकना घाट से गंगा जल भरकर मंदिरों में जलाभिषेक के लिए निकले कांवरिया

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं और कांवरियों ने गंगा स्नान किया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने-अपने जलहरियो में जल भरकर जलाभिषेक हेतु अपने अपने गांव के मंदिरों, बूढ़ेबाबा मंदिर मिर्जापुर एहारी,गौरी शंकर बाबा मंदिर बड़ागांव , बाबा घुईसरनाथ धाम आदि के लिए रवाना हुए । मां गंगा गोकर्ण सेवा समिति की ओर से पर्यावरण एवं जल संरक्षण शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। गंगा जी में साबुन शैंपू ना लगाने, गहरे जल में स्नान न करने, अपने अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने की अपील भी की गई। उक्त अवसर पर राजेश कुमार उप जिलाधिकारी ऊंचाहार ,अजय गुप्ता तहसीलदार ऊंचाहार, रामप्रकाश त्रिपाठी कानूनगो क्षेत्रीय लेखपाल हनुमंत प्रसाद सहित पुलिस बल उपस्थित रहे।

Read More »

नवदंपति शगुन किट अपनाएँ – परिवार को खुशहाल बनाएं

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।शादी के मौके पर मिलने वाले तमाम तोहफों में से एक है, उसी दौरान मिलने वाला एक विशेष तोहफा नवदंपति के पूरे जीवन को खुशहाल बना सकता है। बस जरूरत है उसकी खासियत को समझते हुए सही मायने में जीवन में अपनाने की । यह जानकारी देते हुए परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आर.के.चौधरी बताते है कि इस किट में कई जरूरी सामग्री के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम व गर्भ निरोधक गोलियों को भी शामिल किया गया है। परिवार नियोजन के इन अस्थायी साधनों को अपनाकर पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझने और आर्थिक रूप से मजबूती लाने का पर्याप्त समय मिल सकता है। इस तरह यह किट महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही परिवार के हर सदस्य की खुशहाली का जरिया भी बन सकता है।

Read More »