Sunday, September 22, 2024
Breaking News

मजदूर को सर्प ने डसा,अचेत

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ओंधुआ में आज प्रात एक मजदूर को सर्प से डस लिया जिससे मजदूर अचेत होकर घायल हो गया और उसे अचेत अवस्था में उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ओंधुआ निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र झूमा रहीम सुबह टहलने के लिए निकला था, उसी दौरान उसको सर्प ने अचानक पैर में डस लिया। सर्प के डसने के बाद वह चीखता चिल्लाता हुआ गांव आया और अपने साथ के लोगों को घटना से अवगत कराया और कुछ समय बाद वह अचेत होने लगा।

Read More »

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान,थैली जब्त

हाथरस। पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं शहरों की ड्रेनेज व सीवरेज व्यवस्था को खराब करने वाली प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने व लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के अनुरोध को लेकर आज नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है और आम जनों से अनुरोध किया जा रहा है कि बाजार में जब भी वह सामान खरीदने जाएं घर से थैला साथ लेकर जाएं और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बचें, जिससे कि वातावरण एवं प्रकृति को शुद्ध रखा जा सके। इसके साथ ही शहरों की सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम को भी सही रखा जा सके।उक्त निर्देशों के क्रम में आज नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा शहर के तालाब चौराहा पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया और अभियान के दौरान टीम द्वारा कई स्थानों से करीब 3 किलो प्लास्टिक की पॉलीथिन को जब्त किया गया है और दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें यह सभी के लिए घातक है।

Read More »

डा. मंजीत सिंह हाथरस के नये सीएमओ

हाथरस। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर बीती देर रात्रि को स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं और कई जिलों के सीएमओ बदले गए हैं। इसी क्रम में जनपद के नए सीएमओ भी तैनात किए गए हैं तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद का नया सीएमओ डॉ.मंजीत सिंह को बनाया गया है। ज्ञात रहे कि अभी तक जनपद हाथरस के सीएमओ का चार्ज जनपद के डीटीओ डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ पर था और वह प्रभारी के रूप में सीएमओ का कार्य कर रहे थे।

Read More »

निराश्रित एवं असहाय महिलाओं को साड़ियां वितरित कर मनाया 78 वां जन्मदिवस

हाथरस। क्षेत्र के वरिष्ठएवं जानेमाने कवि व साहित्यकार डॉ० कर्णपल सिंह ‘निडर’ जिनको विगत दिनों केंद्रीय हिंदी संस्थान लखनऊ द्वारा उनकी कृति ‘चहके वगिया महके फूल’ के लिये राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया था। उनके द्वारा अपना 78 वां जन्मदिवस निराश्रित एवं असहाय महिलाओं को 101 साड़ी एवं मिष्ठान वितरित करते हुये जनाव चांद हुसैन ‘चांद’ के प्रतिष्ठान जे० जे० मैमोरियल हॉस्पिटल कैलोरा पैंठ चौराहा हाथरस जंक्शन पर मनाया। इस अवसर पर जनाव चांद हुसैन ‘चांद’ ने हवन यज्ञ कराते हुये डॉ० निडर की लंबी उम्र की प्रार्थना कर हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिशाल पेश की।

Read More »

अपराध हब बना दक्षिण क्षेत्र, लूट,छिनैती,चोरी,करने वालों का अड्डा बना देर रात तक खुलने वाली दुकानें

.मैगी प्वाइंट,चाय बार,के साथ ही देरा रात तक बिकती है शराब
.पुलिस का हफ्ता वसूली बना अपराध का कारण, बेख़ौफ़ घूम रहे हैं चोर
.पुलिस को पैसा देने की बात कबूली दुकानदारों ने
·अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही दक्षिण पुलिस
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप। जिले  के दक्षिण क्षेत्र में ताबड़तोड़ लूट और चोरी की वारदातेें हो रहीं हैं। बर्रा,नौबस्ता,किदवई नगर,गुजैनी व गोविन्दनगर क्षेत्र वर्तमान मे अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। जिसे कानपुर की हाईटेक पुलिस रोकने मे नाकामयाब साबित हो रही है। विभाग ने जनता की सुरक्षा के लिये दक्षिण मे नये थाने भले ही बना दिये गये हो, पर जनता अभी भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। लोगों की माने तो कानपुर साउथ जोन मे लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है।जिसका मुख्य कारण देर रात शराब बिक्री, चाय बार,मैगी प्वाइंट पर एकत्र होने वाले अराजक लोग है। जिन पर साउथ पुलिस अंकुश लगाने मे असमर्थ है। य यू भी कह सकते है। अंकुश लगाना नही चाहती। आपको बताते चले की बीती गुरूवार की रात जनसामना अखबार की टीम द्वारा बर्रा, गुजैनी, गोविन्द नगर व किदवई नगर के थाना क्षेत्रों में पड़ताल करने पर रात 12 बजे तक चाय बार,मैगी प्वाइंट खुले पाये गये। साथ ही देशी व अंग्रेजी ठेको पर देशी,अंग्रेजी,शराब व बीयर बेचते हुये पाई गई। जो कि बिक्री रेट से ज्यादा रूपये मे बेची जा रही थी। जहॉ दर्जनों अराजक युवकों का जमावाडा लगा हुआ था। जिसकी जानकारी क्षेत्रिय पुलिस तक पहुचंते ही पुलिस हरकत मे आई और मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर दर्जनों बीयर की कैन सहित ठेके के कर्मचारियों को पकड़ कर थाने ले गई। जिन पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की गई।

Read More »

अनहद बाजे: वीणा मन की- काव्य संग्रह विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न

प्रयागराज। अपने भारत से सुदूर दुबई आई डॉ विमला व्यास के बहु चर्चित काव्य संग्रह ‘अनहद बाजे: वीणा मन की’ का विमोचन समारोह और पुस्तक परिचर्चा का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के रचनाकारों द्वारा बुर्ज खलीफ़ा के करीब स्थित ‘मनाजेल अल सफा टॉवर, बिजनेस बे, दुबई में जोश-ओ-खरोश से सम्पन्न हो गया।
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ कृष्ण पांडे, डीन साइंस, मनीपाल विश्वविद्यालय दुबई रहे तथा अध्यक्षता दुबई की साहित्यकारा स्नेहा देव ने की। अनु बाफना ने मंच संचालन का कार्यभार बड़ी कुशलता से निभाया। स्वागत भाषण के बाद उन्होंने लेखिका के जीवन-वृत्त से सबको अवगत कराया।

Read More »

बोलो क्या क्या बचाओगे

जब से महाराष्ट्र में तीन पहिए वाली सरकार बनी हैं कुछ न कुछ तिकड़म चलता ही रहता हैं। वैसे भी ’तीन तिगड़े काम बिगड़े’ आम तौर पर कहा जाता जाता हैं और यही हो रहा है महाराष्ट्र में। पहले पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या के मामलों में सरकार का जो अभिगमन देखने को मिला वह उनको बदनाम करने के लिए काफी थी। उसके बाद सुशांत की हत्या या आत्महत्या प्रकरण में भी उद्धव सरकार ने काफी कुछ साख खो दी थी। और जब सुशांत के केस में बात बिगड़ती नजर आई तो रिपब्लिक TV के मालिक और एंकर के साथ हुए केस और अमानवीय व्यवहार से पता लग रहा था कि सरकार में से किसका तो संबंध था इन मामलों में।

Read More »

उदयपुर: शोचनीय मुद्दा

उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या एक-एक नागरिक के लिए चिंतनीय और शोचनीय है। यहाँ कोई सुरक्षित नहीं, कुछ भी बोलने से पहले, स्टेटस डालने से पहले या डीपी लगाने से पहले सौ बार सोचिए। कब किसकी मति खराब होगी कुछ नहीं कह सकते। आख़िर क्यूँ इंसान पशु की भाँति व्यवहार करने लगा है? किसीको जान से मार देना आजकल चींटी मसलने बराबर हो गया है। किसीकी जान लेने से पहले इतना जरूर सोचिए की आप सिर्फ़ एक इंसान का कत्ल नहीं करते, पीछे बचे परिवार को भी जीते जी मार देते हो। परिवार में एक ही कमाने वाला होता है किसीका बेटा, किसीका पति, किसीका पिता होता है। एक को मार देने से कितने लोग अनाथ हो जाते है।

Read More »

आयुक्त कानपुर ने GSVM कॉलेज की आपातकालीन इकाई का दौरा किया

“राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस” पर सभी डॉक्टरों को हमारी शुभकामनाएं और बधाई – आयुक्त कानपुर
कानपुर नगर। आज आयुक्त कानपुर ने जीएसवीएम कॉलेज की आपातकालीन इकाई का दौरा किया और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कार्यों की समीक्षा के लिए जीएसवीएम परिसर में स्थित “सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल” का भी दौरा किया। इस निरीक्षण में डॉ काला, प्रिंसिपल जीएसवीएम और मेडिकल कॉलेज के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Read More »

ये मौसम रंगीन समा

लहलहाती, तन को जलाती गर्मी को मात देने जब आसमान से झमाझम बारिश बरसती है तब नीरस मन की कोरी किताब से भी रोमांटिक पंक्तियाँ जन्म लेने लगती है। कौन अछूता रह सकता है इस भीगे-भीगे मौसम की आह्लादित शीतलता से।
बारिश की छम-छम बूँदों की बौछार से लयबद्ध रव सुनाई देते ही खिलखिलाती तुम्हारी हंसी की सरगम याद आती है, भीग जाता हूँ बिना बारिश छुए भी जब काली अंधेरी बरसती रात में तुम्हारी बेपनाह याद आती है। जहाँ जाती हो सराबोर हर शै हो जाती है, साथ में हंसी की बारिश लिए जो फिरती हो।

Read More »