राया। शादी समारोह से लौटते समय अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के दौरान दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों का अलीगढ़ अस्पताल में उपचार के चल रहा है। थाना राया क्षेत्र के गांव बाढ़ोंन निवासी शिवम पुत्र पुरुषोत्तम उर्फ बबलू (21), रंजीत पुत्र ओमवीर (18) प्रिंस व एक अन्य युवक रवि अर्टिगा कार संख्या UP 85 BA 1859 से हाथरस शादी समारोह में गए थे। देर रात्रि शादी से वापस लौटते समय मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव दर्शना रेलवे फाटक के समीप इनकी अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए हादसे में कार में सवार शिवम और रंजीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
फिरोजाबाद। जनपद में सभी पेट्रोल पंपों के स्वामियों को निर्देशित किया है कि दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट के बिना, चार पहिया वाहन चालकोें सीट बेल्ट के बिना पेट्रोल मुहैया नही कराई जाएगी। डीएम रमेश रंजन ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासकीय, अरशासकीय कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी हेलमेट का प्रयोग कर वाहन चलाएगें। वाहना चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगें। सड़क सुरक्षा को बढावा देने के लिए हेलमेट और सीट बैल्ट का प्रयोग करेगें। पेट्रोल पंपों पर ऐसे वाहन चालको को पेट्रोल मुहैया नहीं कराई जाएगी।
Read More »सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न
सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई रायबरेली की मासिक बैठक बैलीगंज कंपोजिट विद्यालय में कौशल किशोर शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जनपद के समस्त विकास क्षेत्र के अध्यक्ष/मंत्री के साथ-साथ अमेठी जनपद के सिंहपुर तिलोई बहादुरपुर के सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। 2006 से 2015 तक 30 जून को सेवानिवृत्त शिक्षकों के एक नेशनल वेतन वृद्धि के संबंध में चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है शीघ्र इसका निदान होगा। मो नसीम मंत्री छतोह ने 2022-23- 2024 में सेवानिवृत हुए शिक्षकों के जीवन बीमा की धनराशि अभी तक प्राप्त न होने का मुद्दा उठाया। जिस पर आश्वासन दिया गया की संबंध में वार्ता की जा रही है शीघ्र निदान होगा। संचालन राम सजीवन त्रिवेदी ने किया।
आरेडिका ने किया वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह एमएसएमई एक्सपो-2025 में प्रतिभाग
रायबरेली। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगो को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उददेश्य से एमएसएमई डीएफओ कानपुर में दिनांक 18.02.2025 से 19.02.2025 तक वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह एमएसएमई एक्सपो-2025 का आयोजन सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसमें आरेडिका की टीम ने डिप्टी सीएमएम संजय निगम के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। एक्सपो में डिप्टी सीएमएम संजय निगम ने आरेडिका में कोचों के उत्पादन एवं वेण्डरों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। 100 से अधिक वेण्डरों एवं दर्शकों ने आरेडिका के स्टॉल पर जानकारी प्राप्त की।
यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 हेतु जिले में बनाए गए 109 परीक्षा केंद्र, 72,915 परीक्षार्थी होंगे शामिल, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन संपन्न कराने हेतु तैनात किए गए जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक के साथ प्रशिक्षण बैठक संपन्न हुई। प्रशिक्षण बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च तक संचालित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जनपद रायबरेली में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रथम पाली का समय प्रातः 08ः30 बजे से 11ः45 बजे एवं द्वितीय पाली का समय अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः15 बजे तक रहेगा। परीक्षाओं को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन संपन्न करने के लिए जनपद को 07 जोन एवं 20 सेक्टर में विभाजित करते हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र में स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्र, व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किए गए हैं।
रायबरेली में रोजगार मेला 21 को
रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में दिनांक 21-02-2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ACE Hardware Company Pvt Ltd. Ghaziabad, U.P. व JRG Automotive Company Bawal Jaliawas, Haryana अप्रेंटिसशिप एवं FTE स्कीम के लिए क्रमशः 60 व 60 पदों पर भर्ती होगी। इस मेले में व्यवसाय फिटर, मेकेनिकल, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल्स , उतीर्ण अभ्यर्थी जिनकी उम्र सीमा अप्रेंटिस व FTE हेतु 18 से 26 वर्ष है आवेदन कर सकते हैं और वेतन 13000/- रुपये गाजियाबाद के लिये, तथा हरियाणा के लिये उम्र सीमा 18-26 वर्ष वेतन 11000-12000/- रुपये प्रतिमाह देय है। साथ में अन्य सुविधाएं कंपनी के नियमानुसार देय है।
महाशिवरात्रि पर्व 26 को, शिवालयों में गंगाजल से होगा अभिषेक, अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। सभी शिवालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जगह जगह मेले लगाए जाएगें। दूर दराज से आए शिव भक्त गंगा जी से जल लाकर भगवान भोले नाथ का अभिषेक करेगें। कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इंतजाम किए गए है।
डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने महाशिवरात्रि पर्व पर रूट डायवर्जन किए जाएगें। जिससे कावंड़ यात्रियों को परेशानी न हो। इसके व्यापक पुलिस की व्यवस्था की गई है। जनपद के प्रमुख शिव मंदिरों में मेले आयोजित किए गए। कावंड यात्री गंगा जी से जल लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेगें।
पेंशन धारकों को नहीं भटकना पड़ेगा
फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशस्क्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग, कुष्ठ अवस्था, पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की किस्त को आधार वेस्ट पेमेंट प्रणाली से भुगतान करने के निर्देश दिए गए। इस योजना के लाभार्थी अपना बैंक पासबुक आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए बैंकों में जाकर एनपीसीआई मेपिंग करा दें। लाभार्थियों को पेंशन के लिए इधर उधर भटकना नही पडेगा। जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बैंक के सभी अधिकारियों से पेंशन योजना में लाभार्थियों की मदद करने के निर्देश दिए।
Read More »जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हाथरस। तहसील सदर में मिशन शक्ति विशेष अभियान 0.5 के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रम पर चर्चा तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन्हे जन-जन तक पहुॅचाने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती स्वेता चौधरी की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ योजनान्तर्ग आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं आशाओं को जागरूक करते हुये वह भी स्वयं दो बहिनें है और महिला शक्ति के रूप में पालिका अध्यक्ष के पद पर आशीन है। महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुये सभी योजनाओ को जनजन तक पहुॅचाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
बरसाना की लट्ठमार होली: हुरियारे लाठियों के वार से बचने के लिए सीख रहे गुर, ड्राईफ्रूट का सेवन भी कर रहे
मथुरा। बरसाना की प्रसिद्ध लठामार होली के लिए नंदगांव के हुरियारे इन दिनों जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं। वह लाठियों के वार से बचने के लिए विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं और इस दौरान पौष्टिक आहार के साथ-साथ ड्राईफ्रूट का सेवन भी कर रहे हैं। 8 मार्च को बरसाना में और 9 मार्च को नंदगांव में लठामार होली की धूम मचेगी। यह होली अपने आप में अनूठी मानी जाती है, जिसमें बरसाना की महिलाएं हुरियारों पर चमचमाती लाठियों से वार करती हैं, लेकिन इन लाठियों में नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और श्रद्धा का भाव होता है। हुरियारे लाठियां खाने वाले स्वयं को श्री कृष्ण के सखा और महिलाएं राधारानी की सखियां मानती हैं। वसंत पंचमी से ही दोनों गांवों के लोग लठामार होली की तैयारियों में जुट जाते हैं। महाशिवरात्रि के बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत हो जाती है।