फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशस्क्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग, कुष्ठ अवस्था, पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की किस्त को आधार वेस्ट पेमेंट प्रणाली से भुगतान करने के निर्देश दिए गए। इस योजना के लाभार्थी अपना बैंक पासबुक आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए बैंकों में जाकर एनपीसीआई मेपिंग करा दें। लाभार्थियों को पेंशन के लिए इधर उधर भटकना नही पडेगा। जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बैंक के सभी अधिकारियों से पेंशन योजना में लाभार्थियों की मदद करने के निर्देश दिए।