Friday, February 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न

सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न

सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई रायबरेली की मासिक बैठक बैलीगंज कंपोजिट विद्यालय में कौशल किशोर शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जनपद के समस्त विकास क्षेत्र के अध्यक्ष/मंत्री के साथ-साथ अमेठी जनपद के सिंहपुर तिलोई बहादुरपुर के सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। 2006 से 2015 तक 30 जून को सेवानिवृत्त शिक्षकों के एक नेशनल वेतन वृद्धि के संबंध में चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है शीघ्र इसका निदान होगा। मो नसीम मंत्री छतोह ने 2022-23- 2024 में सेवानिवृत हुए शिक्षकों के जीवन बीमा की धनराशि अभी तक प्राप्त न होने का मुद्दा उठाया। जिस पर आश्वासन दिया गया की संबंध में वार्ता की जा रही है शीघ्र निदान होगा। संचालन राम सजीवन त्रिवेदी ने किया। बालकृष्ण चौधरी, मोहम्मद अयूब खान, विपिन कुमार, राम सजीवन द्विवेदी, इस्माइल खान, माताबदल यादव, मोइनुद्दीन, मुजम्मिल हुसैन, कृष्ण नारायण पांडे आदि ने अपने विचार साझा किया। पूर्व शिक्षक कौशल किशोर शुक्ला की ओर से अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह एवं करुणा शंकर त्रिवेदी का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।