सिकन्दरा, कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के चरखारी गांव में घर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की उसके ही चचेरे भाई ने मामूली विवाद के चलते डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आई जी प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटी एस मूर्ति सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। घटना के बाद फरार हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read More »हमलावर को पुलिस ने पकड़ा
मैथा, कानपुर देहात। रंगदारी न देने पर चाकू व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने बिकरु गांव के नकुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया। चार दिन पहले पांच लोगो के खिलाफ शिवली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी नकुल दुबे को सोमवार को बैरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Read More »संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया साफ-सफाई का अभियान, लोगों को किया गया जागरूक
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत दिनांक 10 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत सोमवार को नगर पंचायत रनिया के वार्ड नंबर 10 में कर्मचारियों द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव नालियों में कराया गया।
Read More »जनपद में वर्षा के कारण घटित हो रही घटनाओं के दृष्टिगत आमजनमानस हेतु सुझाव
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु प्रारम्भ हो चुकी है। जनपद में लगभग प्रतिदिन बारिश हो रही है। प्रायः आकाश में घने काले बादल छाये रहते हैं, जिससे बादलों के गरजने, गड़गड़ाहट एवं चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सूचना प्राप्त हो रही हैं विगत कुछ दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि एवं पशु हानि की सूचना प्राप्त हुई है। इसी प्रकार कई दिनों से भारी वर्षा होने के कारण मिट्टी के मकान व दीवालों में नमी होने के कारण गिरने से भी उसके नीचे मलबे में दबकर मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। बरसात के मौसम में अक्सर सर्पदंश की भी घटनायें हो रही हैं।
Read More »माटीकला टूल किट्स वितरण योजना अंतर्गत करें आवेदन
कानपुर देहात। उ0 प्र0 ’’माटीकला बोर्ड’’ 8 तिलक मार्ग लखनऊ के महाप्रबन्धक के निर्देशानुसार जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने बताया कि जनपद के अधिकाधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामाीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है के अर्न्तगत जनपद में 25 टूल किट्स का वितरण भी किया जाना प्रस्तावित है।
Read More »सिद्बपीठ धर्मगढ बाबा मंदिर पर भोले नाथ की पूजा अर्चना मे सुबह से भक्तगणों की लगी कतार
रसूलाबाद, कानपुर देहात। कस्बे में स्थित सिद्धपीठ धर्मगढ़ बाबा मंदिर पर भोले नाथ की पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से भक्तों को लाइनों में लगा देखा गया और अपना नम्बर आने पर बेलपत्र, धतूरा, जल, दूध से भक्तों ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। भोले नाथ के जयघोष के नारों से मन्दिर में उत्सव जैसे माहौल के बीच भक्तों को प्रसन्नचित देखा गया। धर्मगढ़ बाबा सत्संग मंडल व प्रिंस क्लब के सदस्यो को भक्तों की हर परेशानी को ध्यान में रखकर उन्हें जल्दी दर्शन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखा गया।
Read More »गैर जनपद से आने वाले शिक्षकों को नहीं मिलेगा मनचाहा स्कूल जाना पड़ेगा घर से दूर
कानपुर देहात। अंतर्जनपदीय तबादले में नए जनपद में तैनाती पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस बार मनपसंद स्कूल नहीं मिलेंगे। गृह जनपद स्थानांतरण लेने के बाद भी वह घरों से दूर स्कूलों में पढ़ाने के लिए जाएंगे। शासन ने स्कूल आवंटन की पूरी प्रक्रिया में ही बदलाव कर दिया है। शिक्षकों को स्कूल ऑफ लाइन नहीं मिलेंगे। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा। शासन से पोर्टल पर केवल उन स्कूलों को खोला जाएगा जहां पर पद रिक्त होंगे। अधिकतर शिक्षकों के तबादले ग्रामीण क्षेत्रों में हुए हैं तो वह घर से दूर के स्कूलों में जाएंगे। शासन अब इन शिक्षकों को स्कूल आवंटन करेगा। विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के जिन स्कूलों में आरटीई के नियमानुसार शिक्षक नहीं हैं शिक्षकों को वहीं पर भेजा जाएगा। जिन स्कूलों में शिक्षकों की आवश्यकता है उनकी सूची शासन से जारी होगी और ऑनलाइन काउंसलिंग में ही शिक्षकों को स्कूल का चयन करना होगा।
Read More »निपुण भारत से गुरु जी कैसे बदलेंगे स्कूल की तस्वीर जब स्वयं ही हैं उससे अंजान
कानपुर देहात। जनपद के परिषदीय स्कूल कैसे निपुण बनेंगे, जब शिक्षकों को ही इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। निपुण भारत योजना से आज भी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक अंजान हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए विभिन्न निरीक्षणों के दौरान प्रधानाध्यापक और शिक्षक निपुण भारत के बारें नहीं बता पाए। नई शिक्षा नीति 2020 के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए पांच जुलाई 2021 को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने निपुण भारत कार्यक्रम की शुरुआत की। नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिसिएंसी इन रिडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमरेसी (निपुण) अर्थात संख्यात्मक ज्ञान के साथ, पठन में निपुणता के लिए राष्ट्रीय पहल है।
Read More »नाम के लिए स्कूलों को अधिकारियों ने ले रखा गोद, नहीं उपलब्ध करा रहे हैं आवश्यक संसाधन
⇒परिषदीय स्कूलों में बुनियादी ढांचे का अभाव, ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार
कानपुर देहात। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने सरकारी स्कूलों को गोद लेने का फरमान जारी किया जिसके तहत जिले के प्रत्येक अधिकारी को कम से कम एक विद्यालय को गोद लिए जाने के निर्देश दिए गए। आदेश के बाद जिले के अफसरों ने सैकड़ों परिषदीय स्कूलों को गोद लिया है। ये अफसर इन स्कूलों में सामान्य पठन-पाठन से लेकर साफ-सफाई व कायाकल्प समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखेंगे। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास करेंगे। गोद लेने वाले अफसरों ने यदि ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाई तो इन स्कूलों की तस्वीर बदली-बदली नजर आएगी।
सत्य को ही मानो और जानोः आचार्य विशुद्ध सागर
बड़ौत, बागपत। बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान व ऋषभदेव सभागार मान स्तंभ परिसर में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का मंगल प्रवचन हुआ, जिसका संचालन पंडित दिनेश जैन द्वारा किया गया। आचार्य विराग सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण विकास जैन भिंड द्वारा और दीप प्रज्ज्वलन अंकित जैन भिंड द्वारा किया गया। पाद प्रक्षालन का सौभाग्य अरविंद जैन और विकास जैन को प्राप्त हुआ।
Read More »