Thursday, November 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू (भानु) ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू (भानु) ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका जल्द से जल्द निदान कराये जाने की मांग की है।
भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी ने बताया कि जनपद में किसानों की कई समस्याएं हैं, जिनके निदान कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की समस्याएं काफी है। किसानों की फसलों को आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहे है। डीएपी खाद और यूरिया नहीं मिल रहा है। साथ ही जिला अस्पताल में बीमार होने पर सुनवाई नहीं होती है आदि मांगे रही। अगर किसानों की समस्याओं का जल्द ही निदान नहीं हुआ, तो भारतीय किसान यूनियन भानू उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार सिंह राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी, आबिद पहलवान प्रदेश महासचिव, हिट गोपाल उपाध्याय, कौशल किशोर उपाध्याय, संजय शर्मा प्रदेश महासचिव, रजनीश गौतम प्रदेश प्रवक्ता, अजीम भाई, फिरोजखान, सुंदर यादव, अब्बास खान, अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।