Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हमलावर को पुलिस ने पकड़ा

हमलावर को पुलिस ने पकड़ा

मैथा, कानपुर देहात। रंगदारी न देने पर चाकू व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने बिकरु गांव के नकुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया। चार दिन पहले पांच लोगो के खिलाफ शिवली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी नकुल दुबे को सोमवार को बैरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मालूम हो कि कोतवाली शिवली क्षेत्र के बैरी दरियाव गांव निवासी धनंजय मिश्रा ने बिकरु के रहने वाला नकुल दुबे सहित भानु किशोर, रामकिशोर, अमन शर्मा, संजय के खिलाफ रंगदारी न देने पर कुल्हाड़ी से हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।