ऊंचाहार, रायबरेली। चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी ने बताया कि आगामी कार्तिक मेला, महाकुंभ मेला व अन्य त्योहारों के दृष्टिगत आज एनटीपीसी चौकी पर प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार संजय कुमार की अध्यक्षता में एनटीपीसी चौकी क्षेत्र के सभी होटल, लॉज व रेस्टोरेंट मालिकों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें होटल संचालकों को पर कर में बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने और उन्हें सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि होटल में आने वाले आगंतुक/ग्राहक के पहचान वाले दस्तावेज जरूर लिए जाए जिससे उनकी पहचान हो सके। इसके साथ ही उन्हें अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि होटल, लाज, रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश भी दिया गया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा सामान उन्हें मिलता है तो वह उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।