पुलिस अधिकारियों संग थाना प्रभारियों ने लिया भाग
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल की मौजूदगी में महेन्द्र इण्टर कालेज चन्दौली में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ व मौजूदगी में बलवा ड्रिल का रिहर्सल करवाया गया। कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में उस पर नियंत्रण के लिए उक्त बलवा ड्रिल सुबह 07.30 बजे से प्रारम्भ होकर डेढ़ घंटे तक चला, जिसमें नियंत्रण के लिए भीड़ पर पानी का बौछार, आंसू गैस के गोले छोड़ने, केन चार्ज, लाठी चार्ज फिर फायरिंग का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया। आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए फायरब्रिगेड और एम्बुलेंस भी अभ्यास में शामिल हुई। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन वीरेन्द्र कुमार यादव ने अधिकारी और कर्मचारियों को बताया कि किस परिस्थिति में क्या निर्णय लेना है और क्या कार्रवाई की जानी है। साथ ही जरूरत पड़ने पर एक्शन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी।
हमारा देश “अनेकता में एकता की मिशाल” पेश करता है- जिलाधिकारी
जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में कृषि मण्डी परिसर में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में जनपद के समस्त ग्राम प्रधान, कोटेदार, सचिव ग्राम पंचायत, ए0एन0एम0, सहायक विकास अधिकारी (पं0), खण्ड विकास अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला दो पालियों में चली प्रथम पाली में बरहनी, सदर, चकिया, शहाबगंज एवं नौगढ़ द्वितीय पाली में नियामताबाद, सकलड़ीहा, चहनियाॅ, एवं धानापुर सम्मलित था।
जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद को विकसित करना हम सभी का दायित्व है। हम सभी लोग आपसी तालमेल बनाकर बिना जाति, मजहब के भेदभाव से अपने जनपद के विकास के पहिये को तीव्र गति से आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग करें। जिलाधिकारी ने जनपद के सम्भ्रान्त लोगों व जनमानस से अपील करते हुये कहा कि आगामी दिनोें में अयोध्या से संबंधित मा0 सुप्रीम कोर्ट सेे फैसला आने की सम्भावना के दृष्टिगत हम सभी को सौहार्द पूर्वक वातावरण बनाना है।
प्रदेश में प्याज के स्टाॅक की जांच कर जमाखोरी पर अंकुश लगाया जायेः मुख्य सचिव
प्रदेश की जनता को हर हालत में उचित दर अर्थात न्यूनतम दर पर प्याज उपलब्ध कराना सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी: राजेन्द्र कुमार तिवारी
प्रदेश में प्याज की मांग को दृष्टिगत रखते हुए अन्य प्रदेशों महाराष्ट्र, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भी प्याज आयात करने की व्यवस्थायें सुनिश्चित कराईं जायें: मुख्य सचिव
प्रमुख सचिव, उद्यान सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की प्रतिदिन बैठक कर प्रदेश की जनता को प्याज उपलब्धकराने हेतु की गई कार्यवाही की प्रगति से सायं छः बजे प्रतिदिन मुख्य सचिव को करायेंगे अवगत: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश की जनता को प्याज उचित दाम में उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये हैं कि प्याज जमाखोरी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को हर हालत में उचित दर अर्थात न्यूनतम दर पर प्याज उपलब्ध कराना सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्याज की मांग को दृष्टिगत रखते हुए अन्य प्रदेशों महाराष्ट्र, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भी प्याज आयात करने की व्यवस्थायें सुनिश्चित कराईं जायें।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय में प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, खाद्य आयुक्त एवं निदेशक, मण्डी सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश की जनता को प्याज उचित दर पर उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्याज के हो रहे स्टाॅक का सत्यापन कराकर जमाखोरी पर अंकुश लगाया जाये।
श्री तिवारी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रमुख सचिव, उद्यान प्रतिदिन सम्बंधित अधिकारियों की बैठक कर प्रदेश की जनता को न्यूनतम दर पर प्याज उपलब्ध कराने हेतु की गई कार्रवाई की समीक्षा करने के उपरांत सायं छः बजे प्रतिदिन नियमित रूप से प्रगति से मुख्य सचिव को अवगत करायेंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव उद्यान सुधीर गर्ग, खाद्य आयुक्त मनीष चौहान सहित निदेशक, मण्डी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
समाज से संघर्ष करते हुए अपने स्वप्न साकार करते ट्रांस जेण्डर -डॉ.दीपकुमार शुक्ल (स्वतन्त्र पत्रकार)
सामाजिक मान्यताएं जब किसी के लिए बिडम्बना बन जाती हैं, तब उस व्यक्ति के जीवन में संघर्ष कितने गुना बढ़ जाता है, सामान्य व्यक्ति इस बात का सिर्फ अनुमान ही लगा सकता है। जरा सोचिये जब किसी माँ-बाप का छोटा सा बच्चा उनकी आँखों के सामने से मात्र कुछ क्षण के लिए ओझल होता है, तब उनके ह्रदय पर कितना बड़ा आघात लगता है। लेकिन जब उन्हीं माँ-बाप का एक बच्चा ट्रांस जेण्डर के रूप में जन्म लेता है, तब वे उसे निराश्रित जीवन जीने के लिए आखिर क्यों छोड़ देते हैं? यह प्रश्न आज तक निरुत्तरित है। ऐसे बच्चों के घर छोड़ देने मात्र से क्या समाज का उनके प्रति नजरिया बदल जाता है? समाज की विकृत सोच और दृष्टिकोण से स्वयं को बचाने के लिए माता-पिता जब अपनी ट्रांस जेण्डर सन्तान को त्यागते हैं, तब उनका सन्तान के प्रति ममत्व आखिर कहाँ चला जाता है? एक प्रश्न यह भी है कि क्या कोई भी बच्चा स्वयं अपने लिंग का निर्धारण करता है?
Read More »आपत्तिजनक सूचना पोस्ट करने वालो के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही -डीएम
फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप, जैसे सोशल मीडिया साइटों पर रखी जा रही कड़ी निगाह
एनएसए के तहत भी की जाएगी कठोर कार्यवाही
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में सूचना के आदान प्रदान हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 05331232796 है। कंट्रोल रूम का प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को बनाया गया है। कंट्रोल रूम पर अधिकारियों एंव कर्मचारियों की रोटेशन के आधार पर ड्यूटी लगाई गई है जो निरंतर कंट्रोल रूम में रहकर सूचनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे।
जिला प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया साइट्स पर भी निगरानी रखी जा रही है। फेसबुक, ट्वीटर, वॉट्सएप ,या सूचनाओं के प्रेषण से संबंधित अन्य माध्यमो पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
50वां उर्स हज़रत मखदूर अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती कादरी अशरफी मनाया गया
ऐ अल्लाह हमारे गुनाहो को माफ फरमा दे और देश में अमन चैन अता फरमा
कानपुर, जन सामना संवाददाता। ऐ अल्लाह हमारे गुनाहों को माफ कर दे, ऐ अल्लाह हमारी खताओं को बख्श दे, ऐ अल्लाह बीमारों को शिफा (अच्छा) अता फरमा दे, ऐ अल्लाह परेशान हाल लोगों की परेशानीयों को दूर फरमा दे, ऐ अल्लाह बेरोज़गारों को रोज़गार अता कर दे, ऐ अल्लाह बे औलादों को औलाद अता कर दे, ऐ अल्लाह ज़मीनी व आसमानी बलाओं से हम सब को महफूज़ फरमा दे, ऐ अल्लाह हमें गुनाह से दूर रहने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह हमें नेक काम करने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह गरीबों की मद्द करने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह बेसहारा लोगों का सहारा बनने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह भूखों का खाना खिलाने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह हमें पांचों वक्त की नमाज़ पढ़ने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह हमें बुर्ज़ुगाने दीन के बताए हुए नक्शे कदम पर चलने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह जिनके यहां जवान बेटियां घरों में बैठी है
नेशनल प्रेस-डे के अवसर पर दिये जाने वाले पुरूस्कारों की घोषणा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पत्रकारों को नेशनल प्रेस डे के अवसर दिये जाने वाले पुरूस्कारों की घोषणा कर दी है। पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये दिये जाने वाले शीर्ष पुरूस्कार ‘राजा राम मोहन राय अवार्ड’ के लिये गुलाब कोठारी को चयनित किया गया है। वहीं संजय सैनी, राज चेनप्पा, शिव स्वरूप अवस्थी (शिवा अवस्थी), अनु अब्राहम, पी जी उन्नीकृष्णन, अखिल ई एस, सी के थनसीर, शिप्रादास, विशाल भारती, सौरभ दुग्गल, रूबी सरकार सहित अन्य पत्रकारों को आगामी 16 नवम्बर 2019 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरूस्कारों से नवाजा जायेगा।
बताते चलें कि विभिन्न पुरूस्कारों हेतु पत्रकारों का चयन परिषद की ओर से गठित ज्यूरी कमेटी ने किया है।
लोक गीतों का हुआ फिल्मांकन
आगरा, जन सामना ब्यूरो। जनपद आगरा के ग्राम नगला देवहंश में वर्मा कैसेट के बैनर तले काँटों लग जाय नाम से एक लोक गीतों की अलबम की शूटिंग की गई। इस अलबम के निर्माता जय किशन वर्मा हैं व निर्देशक महेश है और कैमरामैन मुकेश कुमार ऋषि वर्मा हैं।
अलबम के सभी गीतों में अभिनय किया है नन्दिनी शर्मा ने आपको बता दें कि वर्मा कैसेटस् लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। अपने बैनर के माध्यम से अब तक तमाम प्रोग्रामों का फिल्मांकन पूर्ण कराया है। इसके साथ ही भविष्य में कई नये प्रोजेक्टों को मूर्त रुप देने पर भी कार्य चल रहा है।
इमरान उर्फ टैंकर के आगे फेल हुई हाईटेक पुलिस
कानपुर, अर्पण कश्यप। इमरान उर्फ टैंकर की दबंगई से परेशान होकर एक परिवार ने थाने में लगाई गुहार उसके बदले मिली दुत्कार। मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है जहॉ दबंग इमरान टैंकर पर क्षेत्र के ही एक परिवार ने मारपीट, वसूली व महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया है। लाल तेल के काले कारोबार में लिप्त इमरान टैंकर पर पहले भी इस तरह के कई आरोप लग चुके पर दबंग के आगे प्रशासन मौन है। आला अधिकारियों के साथ अपनी फोटो दिखा कर क्षेत्र में व थाने में रौब झॉड़ता है और लोगों को डरा कर क्षेत्र में गुंडई करता है। जिसके चलते पुलिस भी टैंकर पर हाथ नहीं रखती इसी वजह से बीती रात महिलाओं के साथ हुई मारपीट में भी नौबस्ता पुलिस कान में तेल डाले बैठी रही वही पीड़ित परिवार दर-दर भटक रहा है।
Read More »सब्ज़ी विक्रेताओं का आतंक
कानपुर, अर्पण कश्यप। चकेरी के रामादेवी चौराहे पर सब्ज़ी विक्रेताओं की दबंगई क्षेत्र के लिये नासूर बनती जा रही है यहां पर आये दिन खरीदारों से सब्जी विक्रेता मारपीट करते है। थाने से चंद कदम दूर घटना घट जाती है पुलिस को जानकारी भी नहीं हो पाती है। ताजा मामला आज शाम का है जहॉ मंड़ी में खरीदारी करने आये परिवार से पैसा कम ज्यादा कराने के चलते हुई बहस ने झगड़े का रूप ले लिया और सब्जी विक्रेता ने अपने परिवार संग मिल कर महिला की बीच सड़क पिटाई कर दी। लात-घूसो से पिट कर महिला रोती हुये चली गई। लोगों की माने तो आए दिन यहां पर सब्ज़ी वाले मारपीट करते है, जब मारपीट का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस कार्यवाही न होने से सब्ज़ी मंडी संचालकों के हौसले होते है बुलंद।
Read More »