कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा इस कोरोना के कालखंड में जनता के लिए कंट्रोल रूम चलाने के साथ.साथ विभिन्न स्तरों की आई हुई समस्याओं पर लगातार लोगों की मदद जारी है। विधायक ने बताया कि विशेषकर इस संक्रमण के काल में, बहुत सारे ऐसे भी लोगों ने मदद मांगी।जो अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।उनको भी संज्ञान लेकर के उनको मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज के लिए पैसा दिलवाने का काम सफलतापूर्वक संपन्न करा कर लाभान्वित कराया। विधायक ने कहा की इस संकट की घड़ी में ऐसे नान कोविड. गंभीर बीमारियों के पेशेंट को पैसा दिलाना अपने आप में चुनौती थी। मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत आग्रह करके, उनकी कृपा से यह संभव हुआ।इन सभी मरीजों के संबंधित पत्रों को लेकर विधायक ने स्वयं लखनऊ जाकर,इन गरीबों एवं जरूरतमंदों के इलाज हेतु धनराशि अवमुक्त कराने में सफलता प्राप्त की। अभी भी 13 ऐसे और गंभीर पेशेंट हैं।जिनको अविलंब प्रयास कर इलाज हेतु लगभग ₹ 22 लाख रुपए अभिलंब अवमुक्त कराया जाएगा।जिस से जरूरतमंद लोग, इस भीषण संकट के समय अपने इलाज में विलंब के कारणों से कोई नुकसान न उठा सके। विधायक ने कहा कि अन्य सभी प्रयासों के साथ ही यह प्रयास भी अनवरत जारी रहेगा।
Read More »