Saturday, November 16, 2024
Breaking News

सरकारी ट्रामा सेन्टर से सत्ता पक्ष की महिला नेता को दवा चोरी करते पकडा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में दवा इंजेक्शन चोरी की पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बहारी लोग भी दवा की चोरी कर ले जाते है। जिसकी शिकायत अस्पताल के अधिकारियों से भी की गयी थी। इतना ही नहीं स्टाप को भी चोरी करते समय अधिकारियों ने रंगे हाथ पकडा था।
लेकिन आज एक राजनेता महिला को इंजेक्शन चोरी करते पकडा गया। जो कि एक सत्ता पक्ष की बतायी गयी है। अस्पताल के लोगों ने बताया कि उक्त महिला पूर्व में कई बार दवा की चोरी कर ले जा चुकी है। आज सरकारी ट्रामा सेन्टर के लोगो ने उस सत्ता पक्ष की महिला नेता को रंगे हाथ दबोच लिया। महिला को रंगे हाथ पकडे जाने के बाद महिला नेता पहले तो लोगों पर काफी रोष के साथ सफाई पेश करने लगी। लेकिन पत्रकारों के आने के बाद वह बोली बीमार हॅू। दवा लेने आयी थी, आप लोग गलत आरोप लगा रहे है। अस्पताल के लोगों ने बताया कि इस महिला पर हम लोगों की काफी समय से नजर थी। क्यो कि आये दिन अस्पताल से दवा की चोरी कर रही है।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना मटसैना क्षेत्र के गुलाब नगर डेरा बंजारा निवासी 60 वर्षीय राजवीर पुत्र भूपसिह, का विवाद किसी बात को लेकर पास के ही लोगों से हो गया। जिसमें हुई मारपीट में राजवीर सिंह 25 वर्षीरू रानी पत्नी राकेश कुमार घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। वही दूसरी घटना में थाना उत्तर क्षेत्र के नगला करनसिंह निवासी 36 वर्षीय रिक्कू पुत्र जगदीश प्रसाद को रात्रि में कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल का विगत रात्रि में इलाका पुलिस द्वारा डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।

Read More »

अनियंत्रित ट्रैक्टर दुकान में घुसा चार लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। असन्तुलित ट्रैक्टर प्रसाद की दुकान में घुसने से चार लोग घायल हो गये। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी स्थित माता वैष्णोदेवी धाम मन्दिर पर आज दोपहर सड़क से गुजर रहा ट्रैक्टर अचानक अनियिन्त्रत होकर पास की ही एक प्रसाद की दुकान में घूस गया। जिससे दुकान पर बैठी 45 वर्षीय रैनू पत्नी दिलीप निवासी उसायनी टूण्डला उसकी पुत्री 14 वर्षीय कु0 चचंल, वही पास से गुजर रहीं थाना उत्तर के बोद्धाश्रमरोड निवासी नैना पुत्री नरेश कुमार, नगला करनसिंह निवासी 18 वर्षीय प्रिंयका पुत्र जितेन्द्र कुमार जो की एस0एस कालेज में फार्म फरने के लिए गयी हुई थी। उक्त चारों लोगो को मौके पर पहुची 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सड़क हादसें की जानकारी होते ही दोनो छात्राओं के परिजन जिला अस्पताल पहुच गये। वही अन्य सड़क् हादसों में थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई निवासी 42 वर्षीय राजकिशोर भी सड़क हादसें में घायल हो गया।

Read More »

विषाक्त सेवन से दो लोगों की बिगडी हालत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर दो लोगो ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उनका उपचार किया गया।
थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के आलमपुर कनैटा निवासी 40 वर्षीय फूलवती पत्नी बन्टी ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। अचेत महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल कमलेश द्वारा लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर निवासी 21 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र रमाकान्त ने भी रात्रि में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »

इण्डिका कार की टक्कर से बालक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र जेबडा चौराहा पर विगत रात्रि में इण्डिका गाडी की टक्कर लगने से एक बालक की मौत हो गयी।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र जेबडा चौराहा पर विगत रात्रि में सन्तोष मिस्त्री के मकान में किराये पर रहने वाले जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना मधावली निवासी प्रदीप का नौ वर्षीय पुत्र रिषभ् मूंगफली लेने गया था। उसी दौरान तेजगति से आ रही एक इण्डिका गाडी ने उसको रौद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक बालक के शव को देर सांय पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »

अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की 389 वीं जयन्ती

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज ही के दिन 389 वर्ष पहले 19 फ़रवरी 1630 को छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था, अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के तत्वावधान में छावनी विधानसभा क्षेत्र के श्यामनगर में शिवाजी चौक में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज जी की प्रतिमा स्थल पर एक संगोष्ठी का आयोजन भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण के जिलामंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा के संयोजन में किया गया। गोष्ठी में महासभा के नगर अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उन्होंने ने ही भारत में सही मायनों पहली बार गुलामी से मुक्ति हेतु मुगलों से युद्ध किया था और अलाउद्दीन खिलजी, चंगेजखान जैसे खूंखार आततायी बादशाहों को मौत के घाट उतारने में अपने शक्ति और बुद्धि का लोहा मनवाया था। कार्यक्रम के संयोजक संजय कटियार ने अपने उदबोधन में बताया कि शिवाजी महाराज के जीवन पर उनकी माता जीजाबाई का ही प्रभाव था उनकी ही प्रेरणा और सीख से उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी उनको उस समय हिन्दू ह्रदय सम्राट की उपाधि जनमानस ने दी क्योंकि मुगलों के जुल्मों सितम के खिलाफ उन्होंने कई निर्णायक लड़ाइयों में भाग लेकर मुगलों को परास्त किया था उपस्थित जनों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा के प्रमुख लोगों में सतीश सचान राष्ट्रीय प्रमुख ग्राम स्वराज मंच, डॉ0 अनिल कटियार अध्यक्ष महासभा, एल0बी0 पटेल, पूर्व सैनिक नरेंद्र वर्मा, छेदालाल शास्त्री, दीपक पाण्डेय, क्षेत्रीय पार्षद निर्देश सिंह चौहान, दीपक कुर्मी और पवन वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Read More »

युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के थाना गेट इलाके के मेंडू रोड सोखना फाटक पर युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ शव को देखकर जुट गई, वही शव की पहचान वही के गांव निवासी त्रिवेंद्र 18 वर्ष के रूप में हुई है, त्रिवेंद्र की मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया वही शव की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें की गांव सोखना निवासी त्रिवेंद्र पुत्र भजनलाल कल दोपहर से घर से निकला था जो देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की पर वह नहीं मिला, अगर आई तो उसकी मौत की खबर, त्रिवेंद्र अपने घर का इकलौता चिराग था, उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया, वही परिजनों की माने तो उसको कल गांव के ही कुछ लोग अपने साथ बुला कर ले गए थे और उन्होंने ही उसकी हत्या कर शव रेल लाइन पर फेंक दिया है।

Read More »

उत्तर प्रदेश में खुले 38 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र -डाक निदेशक के के यादव

मिश्रिख डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का सांसद अंजू बाला ने डाक निदेशक के के यादव व आरपीओ पीयूष वर्मा संग किया शुभारम्भ
सीतापुर, जन सामना ब्यूरो। डाक घरों के माध्यम से पासपोर्ट सेवा को विस्तार देने के क्रम में उत्तर प्रदेश में 38 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं। इसी क्रम में सीतापुर जिले के मिश्रिख डाकघर में राज्य के 38वें पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन मिश्रिख की सांसद श्रीमती अंजू बाला ने लखनऊ परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा व डाक अधीक्षक एच. के. यादव की उपस्थिति में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर पासपोर्ट के लिये प्रथम आवेदन अशोक बरार ने किया, जिन्हें सांसद और डाक निदेशक ने मंच पर ही रसीद सौंपी। कार्यक्रम के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सहित तमाम सेवाओं के धारकों को पासबुक और बॉन्ड्स भी प्रदान किये गए।

Read More »

अंजली स्टूडियो का शुभ मुहूर्त सम्पन्न

आगरा, जन सामना ब्यूरो। टंकी नगर (आगरा) में अंजली डिजिटल रिकार्डिंग स्टूडियो का शुभारम्भ किया गया। स्टूडियो के खुलने से अब क्षेत्रीय प्रतिभाओं को दूर दराज जैसे दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, हरियाणा में नहीं जाना पडे़गा। जो आधुनिक सुविधाएं बड़े-बड़े शहरों में गायक/गायकाओं को मिलती थी। वे सभी सुविधाएं अब क्षेत्रीय स्तर पर मिलने लगेंगी। साथ ही नवोदित प्रतिभाओं को नाममात्र के सहयोग शुल्क पर अपनी प्रतिभा को निखारने का एक माध्यम मिल रहा है। इसके साथ ही कुछ विशेषताओं पर यह सुविधा पूर्णतः निशुल्क भी रखी जा रही है। ऐसा कहना है स्टूडियो हेड मि0 बॉबी वर्मा का।
स्टूडियो का शुभारंभ लायक सिंह शास्त्री ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कला जगत के कई महानुभाव उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख हैं, मायाराम शास्त्री, मनोज, जयकिशन वर्मा, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार), दिनेश टाइगर, बंटी राजस्थानी, मुरारीलाल वर्मा (गायक) आदि रहे।

Read More »

महिलाओं और बच्च्यिों ने निकाला कैंडल मार्च

युवाओं ने कहा मोदी जी एक बार भेज दो सरहद पार
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने 40 वीर सैनिकों को खोने का जहां एक तरफ सभी गर्व महसूस कर रहे हैं तो वही पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से हिंदुस्तानियों में एक बदले की भावना भी साफ दिखाई दे रही है। जिसके चलते जगह-जगह पाकिस्तान का पुतला दहन और कैंडल मार्च निकाले जा रहे है।
चकेरी के कोयला नगर सीओडी काॅलोनी की महिलाओं, बच्च्यिों, बुजुर्ग और युवाओं ने सीओडी काॅलोनी से सतबरी तक कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं पूरे समय हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे सभी लगाते रहे। और युवाओं ने पीएम मोदी से सरहद पार जाकर पाकिस्तानी आतंकियों को मारने के लिए निवेदन भी किया। कैंडल मार्च में संगीता गुप्ता, निर्मला पाल, बिट्टी पांडेय, रोहित, संदीप, हनी, दीपक राना, देवा पैंथर, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »