Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाओं और बच्च्यिों ने निकाला कैंडल मार्च

महिलाओं और बच्च्यिों ने निकाला कैंडल मार्च

युवाओं ने कहा मोदी जी एक बार भेज दो सरहद पार
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने 40 वीर सैनिकों को खोने का जहां एक तरफ सभी गर्व महसूस कर रहे हैं तो वही पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से हिंदुस्तानियों में एक बदले की भावना भी साफ दिखाई दे रही है। जिसके चलते जगह-जगह पाकिस्तान का पुतला दहन और कैंडल मार्च निकाले जा रहे है।
चकेरी के कोयला नगर सीओडी काॅलोनी की महिलाओं, बच्च्यिों, बुजुर्ग और युवाओं ने सीओडी काॅलोनी से सतबरी तक कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं पूरे समय हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे सभी लगाते रहे। और युवाओं ने पीएम मोदी से सरहद पार जाकर पाकिस्तानी आतंकियों को मारने के लिए निवेदन भी किया। कैंडल मार्च में संगीता गुप्ता, निर्मला पाल, बिट्टी पांडेय, रोहित, संदीप, हनी, दीपक राना, देवा पैंथर, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।