Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

डीएम-एसपी ने मतगणना स्थल का लिया जायजा

2017.03.09 12 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, एसपी मनोज सोनकर, एडीएम प्रशासन शिवशंकर ने जनपद की विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य को सकुशल, शांतिपूर्वक व फुलफ्रूप व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराने के उददेश्य से स्टेडियम मतगणना स्थल जहां चारों विधानसभाओं के मतगणना कार्य किया जाना है का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ ही पान, बीड़ी, सिगरेट व मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल आदि न लाये। दवाई को लाया जा सकता है। 

Read More »

तहसीलदार ने बकाएदारों से की वसूली

सासनी/हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसीलदार रामचंद्र ने पांच लोगों पर लाखों का बकाया होने पर उनसे वसूली करने के लिए धर दबोचा बाद में कुछ रूपया जमा करने के बाद एक को छोड़ दिया दो लोगों को हवालात में डाल दिया। कस्बा के जैनपुरी निवासी मनोज कुमार पर पूर्व में 6,10000 रूपये के एक बैनामा में स्टांप कम लगाने पर बकाया था। 

Read More »

नर्सिंग सेवा ही समाज की महत्वपूर्ण सेवा है-रामवीर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित प्रेम रघु नर्सिंग एण्ड पैरामैडीकल इन्स्टीट्यूट पर आज लैम्प लाइट सैरीमनी 16-17 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामवीर सिंह ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि अक्रूर इण्टर कालेज के रसायन प्रवक्ता डा. आर.एन. सिंह थे वहीं विशिष्ठ अतिथियों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, पुरदिलनगर चेयरमैन हर्षकान्त कुशवाहा व गर्वमेंट वैलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष अमृत सिंह पौनिया थे। 

Read More »

लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांगः ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस महानिदेशक आदि को ज्ञापन भेजकर जिले में व्यापारियों के साथ आयेदिन लूटपाट की घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन पर अंकुश लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में व्यापारिक तकादे से लौटकर आने वाले व्यापारियों को विभिन्न रास्तों पर आसानी से लूट लिया जाता है। 

Read More »

दिव्यांगों की सेवा से बड़ा पुण्य नहीं-बासुदेव

होली मिलन समारोह में दिव्यांगों को लगाया गुलाल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रावत शिक्षा समिति वीरेश मैमोरियल एकेडमी मूकवधिर, दृष्टिहीन, निशुल्क आवासीय विशेष विद्यालय के प्रांगण में आज दिव्यांग जन होली मिलन समारोह का आयोजन संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती डौली माहौर एवं बासुदेव माहौर रहे। 

Read More »

मतगणना तैयारियों का कमिश्नर व प्रेक्षक ने लिया जायजा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा तथा प्रेक्षक बीआर जाधव ने आज एमजी पालीटैक्निक पहुॅचकर विधान सभा वार मतगणना की व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। एमजी पालीटैक्निक में 11 मार्च को मतगणना हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। अलीगढ मंडल के मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा तथा विधानसभा सादाबाद के प्रेक्षक बीआर जाधव के एमजी पालीटैक्निक पहुॅचने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उन्हें विधानसभा वार मतगणना हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। 

Read More »

चाकू व नगदी सहित लूटेरा दबोचा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दक्षिण पुलिस ने माल गोदाम के समीप राहगीरों से लूट की मंशा से बैठे एक संदिग्ध को धर दबोचा। संदिग्ध के पास से एक चाकू एवं नगदी बरामद की गई। पकड़े गए व्यक्ति को थाना दक्षिण पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेजा है। घटनाक्रम के अनुसार दक्षिण क्षेत्र के चन्द्रवार गेट निवासी बन्टू शर्मा गत छः मार्च की रात को दिल्ली से घर वापस लौट रहा था। रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम से गुजरते वक्त बदमाशों ने उससे नगदी और मोबाइल फोन आदि लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, पुलिस ने कार्यवाही करने के बाद रामनगर निवासी मंगलसिंह पुत्र सियाराम को लूट की नगदी व चाकू सहित रात्रि में मालगोदाम के समीप से ही दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त ने लूट की घटना का इकबाल भी किया।

Read More »

पुलिस ने पांच वांछित जेल भेजे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई विभिन्न घटनाओं के बाद पुलिस ने पांच लोगो के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा। रसूलपुर पुलिस ने शान्ति नगर में आपस में विवाद कर रहे कुछ लोगो को मौके से दबोच लिया। जिनके खिलाफ शान्ति भंग की धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। पकडे गये अभियुक्तों में शान्ति नगर निवासी 26 राजीव पुत्र अमलेश, ओमनगर निवासी 42 प्रेमसिंह पुत्र प्रेमदेव ओमनगर लाइनपार, 50 वर्षीय कमलेश पुत्र उदयभानसिंह, शान्ति नगर रसूलपुर, डांकबंगला निवासी 30 वर्षीय छोटू पुत्र अली मौहम्म्द आदि लोग थे। वही थाना मटसैना पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान नगला श्रोति निवासी सोनू पुत्र श्यामबाबू को चाकू सहित दबोच लिया। सभी को अभियेाग पंजीकृत कर जेल भेजा है।

Read More »

अवैघ शराब सहित तीन लोग दबोचे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना पुलिस ने विगत रात्रि अवैघ शराब से भरा एक ट्रक को तीन शराब मफियाओं सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा। मटसैना पुलिस को सूचना मिली कि मुख्यालय के समीप होकर एक अवैध शराब की पैटियों से भरा ट्रक गुजर रहा है। 

Read More »

रंजिश में हुआ सिर फुटव्वल

होमगार्ड सहित तीन लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गांव राजपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डन्डे चले मारपीट के दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक होमगार्ड का जवान भी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। 

Read More »