Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगों की सेवा से बड़ा पुण्य नहीं-बासुदेव

दिव्यांगों की सेवा से बड़ा पुण्य नहीं-बासुदेव

होली मिलन समारोह में दिव्यांगों को लगाया गुलाल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रावत शिक्षा समिति वीरेश मैमोरियल एकेडमी मूकवधिर, दृष्टिहीन, निशुल्क आवासीय विशेष विद्यालय के प्रांगण में आज दिव्यांग जन होली मिलन समारोह का आयोजन संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती डौली माहौर एवं बासुदेव माहौर रहे। विशिष्ट अतिथि दिव्यांग समाजसेवी नवीन अरोरा रहे तथा अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डा. एम.एल. रावत ने की। कार्यक्रम शुभारम्भ के क्रम में संस्था की प्राचार्य राधा रावत द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं बासुदेव माहौर, नवीन अरोरा का माल्यार्पण संस्था अध्यक्ष द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डौली माहौर एवं बासुदेव माहौर द्वारा सभी दिव्यांगों के गुलाल लगाकर व फूल वर्षा कर स्वागत करते हुए कहा कि आज इस संस्था के कार्यक्रम में दिव्यांगों के बीच अपने को पाकर एवं इनके प्यार को देखते हुए मुझे बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है। मैं अपने जीवन में इस अनुभूति का हमेशा स्मरण करते हुए सदैव इनकी समस्या, दुख, सुख में सहभागिता करते हुए संस्था के ऐसे कार्यक्रमों एवं इनके द्वारा किये जा रहे श्रेष्ठ कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं और तन, मन, धन से सदैव सहयोग किया है और करूंगा। इससे बडा पुण्य और धर्म नहीं हो सकता। जीवन में मनुष्य जाने अनजाने में गलत कार्य करता है ऐसे नेक कामों में सहयोग कर पाप धोने का इससे बडा धर्म का काम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि स्कूल पर पानी की समस्या को देखते हुए चुंगी का नल पूर्व में ही लगवा चुका हूं। आचार संहिता के उपरांत हैण्डपम्प भी लगवा देंगे एवं विद्यालय परिसर के आसपास गन्दगी का भी समाधान कराया जायेगा। समाजसेवी नवीन अरोरा द्वारा सभी संस्था के कार्यकर्ताओं एवं संस्था के संचालक डा. एम.एल. रावत एवं विशेष विद्यालय की प्राचार्य राधा रावत, स्पीच थैरेपिस्ट पीयूष रावत एवं राजेश कुमार उपाध्याय प्रशासनिक कार्यकर्ता एवं व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इनके संचालन में तन, मन, धन से पूर्ण सहयोग करने का प्रयास करूंगा। होली मिलन समारोह में काव्य गोष्ठी एवं होली गीतों द्वारा समा बांधा जिसका सभी जनसमूह ने कर बल ध्वनि से प्रशंसा की। संस्था के अध्यक्ष डा. एम.एल. रावत द्वारा संकल्प लिया एवं नई शुरूआत दिव्यांगों को रोजगार से जोडने के प्रयास जिसमें धूपबत्ती, अगरबत्ती, मौतबत्ती निर्मित की मार्केटिंग एवं दिव्यांग मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पर दुकानें प्रदान की जायेंगी। कार्यक्रम का संचालन पीयूष रावत एवं गौरव उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती विनीता तिवारी द्वारा सभी दिव्यांगों को धन्यवाद देते हुए सभी दिव्यांगों को रंग गुलाल होली खेलने हेतु वितरण किया। इस मौके पर राजमाला, सीमा, मोहनलाल, स्वीटी, प्रीति शर्मा, मनीषा, ललित कुमार, शेर सिंह, तेजपाल, योगेश शर्मा आदि मौजूद थे।