Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांगः ज्ञापन

लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांगः ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस महानिदेशक आदि को ज्ञापन भेजकर जिले में व्यापारियों के साथ आयेदिन लूटपाट की घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन पर अंकुश लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में व्यापारिक तकादे से लौटकर आने वाले व्यापारियों को विभिन्न रास्तों पर आसानी से लूट लिया जाता है। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय और निरंकुश हो गया है। गुंडा तत्वों पर पुलिस-प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है। पिछले सप्ताह किराना व्यापारी फर्म बृजमोहन हरिओम के मालिक व नौकर के साथ दो बार लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं। इस तरह की अन्य घटनाएं भी पूर्व में होती रही हैं। पुलिस अधिकारियों के समक्ष सुरक्षा की मांग करने पर न तो कोई सुनवाई होती है, बल्कि निराशा हाथ लगती है। किराना व्यापारियों ने इन घटनाओं के विरोध में अपना कारोबार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर रखा है। अगर इन घटनाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा। यह सुरक्षा संघर्ष उग्र आंदोलन का रूप धारण नहीं करे, उससे पूर्व जिला प्रशासन व्यापारियों को उचित कार्यवाही व सुरक्षा का विश्वास दिलाये। जिले में हो रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये और अब तक हुई घटनाओं का खुलासा किया जाये। मांग करने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री सुरेशचंद्र आंधीवाल, जिलाध्यक्ष जगदीश पंकज, नगराध्यक्ष विष्णु गौतम, युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वाष्र्णेय आदि हैं।