Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतगणना तैयारियों का कमिश्नर व प्रेक्षक ने लिया जायजा

मतगणना तैयारियों का कमिश्नर व प्रेक्षक ने लिया जायजा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा तथा प्रेक्षक बीआर जाधव ने आज एमजी पालीटैक्निक पहुॅचकर विधान सभा वार मतगणना की व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। एमजी पालीटैक्निक में 11 मार्च को मतगणना हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। अलीगढ मंडल के मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा तथा विधानसभा सादाबाद के प्रेक्षक बीआर जाधव के एमजी पालीटैक्निक पहुॅचने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उन्हें विधानसभा वार मतगणना हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता तथा शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न कराने हेतु समय से आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना से संबंधित सभी बन्दोबस्त सुनिश्चित करने हेतु जोर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्द्राराऊ की मतगणना हेतु निर्धारित कक्षों में फर्नीचर, बैरीकेटिंग, सुरक्षा, विद्युत, पेयजल, मीडिया सेन्टर, मैडिकल कैम्प, कन्ट्रौल रूम, कम्यूनिकेशन सेंटर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि के अलावा विधानसभावार प्रत्याशी और मतगणना एजेंट के मतगणना स्थल तथा मतगणना कक्षों में बेरिकेटिंग के जरिये प्रवेश और मतगणना कक्ष में प्रत्याशी-मतगणना एजेंट के बैठने हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर फोटोयुक्त प्रवेश पत्र तथा तलाशी के बिना किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने मतगणना स्थल तथा विधानसभा वार मतगणना कक्ष में सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समूचे मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र के अनुसार पर्याप्त पुलिस अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच कर्नी, मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी तथा परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला ने मतगणना की विभिन्न व्यवस्थाओं, मतगणना कार्मिकों की तैनाती तथा उनके प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, ओमबीर सिंह, सीओ आरके गौतम, ओसी कलक्टेªट जय प्रकाश, प्राचार्य मुकेश कुमार, एक्सईएन पीडब्लूडी केजी सारस्वत, एक्सईएन हाईडिल नसीर अहमद, ईओ नगर पालिका गुलशन सूरी, डीएसओ सुरेन्द्र यादव, ईडीएम मनोज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।