कानपुरः जन सामना संवाददाता। निर्भया के गुनहगारों को आखिरकार तिहाड़ जेल में शुक्रवार की सुबह फांसी दे दी गई। भले ही निर्भया आज हमारे बीच में नहीं है मगर उसकी यादें आज भी हमारे बीच मे बनी हुई है। वह दिन आज भी देशवासी भूल नहीं पाए हैं। यही वजह है कि जैसे ही निर्भया के आरोपियों को फांसी की सजा दी गई वैसे ही शहर में कई जगह जश्न का माहौल देखने को मिला। शहर के किदवई नगर वाई ब्लाॅक में स्थानीय लोग तिरंगा यात्रा को लेकर गली-गली घूमे। उन्होंने लोगों को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। समाजसेवी ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा क्योंकि तमाम कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार बलात्कार के आरोपियों को फांसी दे दी गई।
Read More »कोरोना से बचाव के लिये बताये उपाय
कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण रेडक्राॅस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर एडविल्स प्रालि में कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर द्वारा दी गई। लखन शुक्ला ने बताया कोरोना के बारे में बताया कि इसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। बताया कि इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। बचाव हेतु हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से धोना चाहिए।
Read More »गौरैया बचाओ अभियानः थानाध्यक्ष को भेंट किया घोंसला
कानपुरः जन सामना संवाददाता। ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा गौरैय्या बचाओ के अंतर्गत संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्वरुप नगर थाने के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय को घोंसले भेंट कर गौरैय्या बचाने का अभियान प्रारम्भ किया गया। इस मौके पर अश्विनी कुमार पाण्डेय को गौरैय्या बचाओ गौरैय्या बढ़ाओ की शपथ दिलाई गयी। वहीं व्यापारियों ने इस अभियान को जोर शोर से चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय ने कहा कि व्यापारियों के द्वारा गौरय्या को बचाने का अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है। इस वर्ष संगठन के द्वारा प्रदेश के प्रसि( व्यक्तियों को घोसले भेंट कर गौरैय्या बचाओ अभियान चलाया जायेगा। हम सब लोगो का फर्ज बनता है कि बेजुवान पक्षियों को दाना और पानी दें तथा अपने अपने घरो में घोसले लगा कर पक्षियों को आसरा प्रदान करें। घोसले लगा देने से गौरैया सहित अन्य पक्षियों को रहने तथा उनको अंडे देने में सहूलियत होती है जिससे उनका वंश बढ़ता है। विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए सरकार के मंत्रियों से भेंट उनसे विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए कार्य योजना बनाने की मांग करेंगे। कानपूर सहित पूरे प्रदेश में गौरैय्या हाउस बनाने की मांग करेंगे।
Read More »विन्ध्यवासिनी दरबार में प्रसाद चढ़ाने पर अनिश्चितकालीन पाबन्दी
विन्ध्याचल, मीरजापुरः सच्चिदानंद सिंह। कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने विन्ध्य पण्डा समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। विन्ध्याचल स्थित जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पण्डा समाज के पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का था। माँ विन्ध्यवासिनी दरबार में आने वाली दर्शनार्थियों की संभावित भीड़ को लेकर जिलाप्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा रही थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अनिश्चित काल के लिए दर्शनार्थियों को चरण स्पर्श व प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी। ऐसा निर्णय लेने का प्रमुख कारण दर्शनार्थियों की भीड़ को इकट्ठा न होने देना है।
Read More »वृद्ध का शव पेड़ से लटकता मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी
प्रा0स्वा0 केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला किया गया आयोजन
गृह मंत्री ने जम्मू एवं कश्मीर की अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में जम्मू एवं कश्मीर की अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार जम्मू एवं कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी कदम उठाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले कुछ महीनों में जमीनी स्तर पर सुस्पष्ट बदलाव दृष्टिगोचर होने लगेगा।
श्री शाह ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा लगभग 40 मुद्दे उठाए जाने के बाद उनसे बातचीत करते हुए जोर देकर कहा कि सरकार का क्षेत्र में जनसांख्यिकीय परिवर्तन लाने का कोई इरादा नहीं है और ऐसी किसी भी बातचीत का बिल्कुल कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू एवं कश्मीर के राज्य बनने की उम्मीदों को पूरी करने के लिए जल्द से जल्द समाज के सभी वर्गों के साथ कार्य करेगी। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने धारा 370 निरस्त किए जाने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह बात कही थी और यहां तक कि उन्होंने भी 6 अगस्त, 2019 को लोकसभा के अपने भाषण में यही बात कही। गृह मंत्री ने कहा कि यह भारत के हितों के लिए भी अच्छा है, क्योंकि यह क्षेत्र एक सीमावर्ती क्षेत्र है।
रेल मंत्री द्वारा निर्माण कार्य का किया गया स्थलीय निरीक्षण
चन्दौली, दीपनारायण यादव। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पड़ाव स्थित पं० दीन दयाल उपाघ्याय स्मृति स्थल का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम से पूर्व विधायक पीडीडीयू नगर साधना सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव द्वारा पुष्प गुच्छ देकर मंत्री जी का स्वागत किया गया। मंत्री जी द्वारा पं० दीन दयाल उपाघ्याय जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही पर्यटक स्थल के मैपचित्र को गहनापूर्वक देखा। इसके साथ कार्य को समयावधि में गुणवत्तापरक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
Read More »बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निष्ठा के तहत प्रशिक्षण का आरंभ हुआ
Read More »
दूरदर्शी बजट का निकट दर्शन
2020-21 का आम बजट पारित हो चुका है| सरकार इस बजट को दूरदर्शी बता रही है तो विपक्ष इसे दिशाहीन बजट बताते हुए नहीं थक रहा है| सवाल उठता है कि सरकार के दावे को यदि सही मान लिया जाये तो क्या आम आदमी के दिन बहुरने वाले हैं? क्या बुनियादी सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करते देश के नागरिकों का जीवन स्तर बदलने वाला है? क्या बेरोजगारी के लिए दर-दर भटकते युवाओं के सपने साकार होने वाले हैं? क्या देश के किसानों की दशा सुधरने वाली है, जो कभी अतिवृष्टि, कभी अनावृष्टि तो कभी ओलावृष्टि से बेहाल होते रहते हैं? क्या दिन प्रतिदिन बदहाल होती शिक्षा व्यवस्था में कोई आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा? ऐसे अनेक सवालों के जवाब तलाशने के लिए आइये करते हैं सरकार के दूरदर्शी बजट का निकट से दर्शन|
वित्तमन्त्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि यह बजट आकांक्षा, आर्थिक विकास और सर्वसमावेशी है| इससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी| उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट के बाद हमारे अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद में 10 फीसदी की वृद्धि होगी| वित्तमन्त्री के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है और सरकार मंहगाई को रोकने में कामयाब हुई है| 2020-21 के बजट की प्रमुख बातें निम्न प्रकार हैं: