Sunday, November 17, 2024
Breaking News

प्रा0स्वा0 केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला किया गया आयोजन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशानुसार आज 15 मार्च को कुल 23 नगरीय प्रा0स्वा0 केन्द्रों एवं 61 ग्रामीण प्रा0स्वा0 केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर आरोग्य मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसके कारण आरोग्य मेला में लाभार्थियों ने भारी संख्या में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। आरोग्य मेले में 307 चिकित्सक एवं 1028 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 13706 मरीजों का परीक्षण, परामर्श, दवा वितरण, जाॅच तथा संदर्भन किया गया। आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों को कुल 1370 गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श तथा सेवाएं दी गयी, संस्थागत प्रसव सम्बन्धी जागरूकता, जन्म पंजीकरण, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा, पूर्ण टीकाकरण परामर्श, परिवार नियोजन सम्बन्घी परामर्श, बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी, सुविधाएं दी गयी। कुल 320 मरीजों का उच्चस्तरीय इकाइयों पर संदर्भन किया गया।

Read More »

गृह मंत्री ने जम्मू एवं कश्मीर की अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में जम्मू एवं कश्मीर की अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार जम्मू एवं कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी कदम उठाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले कुछ महीनों में जमीनी स्तर पर सुस्पष्ट बदलाव दृष्टिगोचर होने लगेगा।
श्री शाह ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा लगभग 40 मुद्दे उठाए जाने के बाद उनसे बातचीत करते हुए जोर देकर कहा कि सरकार का क्षेत्र में जनसांख्यिकीय परिवर्तन लाने का कोई इरादा नहीं है और ऐसी किसी भी बातचीत का बिल्कुल कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू एवं कश्मीर के राज्य बनने की उम्मीदों को पूरी करने के लिए जल्द से जल्द समाज के सभी वर्गों के साथ कार्य करेगी। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने धारा 370 निरस्त किए जाने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह बात कही थी और यहां तक कि उन्होंने भी 6 अगस्त, 2019 को लोकसभा के अपने भाषण में यही बात कही। गृह मंत्री ने कहा कि यह भारत के हितों के लिए भी अच्छा है, क्योंकि यह क्षेत्र एक सीमावर्ती क्षेत्र है।

Read More »

रेल मंत्री द्वारा निर्माण कार्य का किया गया स्थलीय निरीक्षण

चन्दौली, दीपनारायण यादव। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पड़ाव स्थित पं० दीन दयाल उपाघ्याय स्मृति स्थल का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम से पूर्व विधायक पीडीडीयू नगर साधना सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव द्वारा पुष्प गुच्छ देकर  मंत्री जी का स्वागत किया गया। मंत्री जी द्वारा पं० दीन दयाल उपाघ्याय जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही पर्यटक स्थल के मैपचित्र को गहनापूर्वक देखा। इसके साथ कार्य को समयावधि में गुणवत्तापरक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

Read More »

बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निष्ठा के तहत प्रशिक्षण का आरंभ हुआ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ब्लाक संसाधन केन्द्र सरवनखेड़ा में चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निष्ठा के तहत प्रथम बैंच के द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण का आरंभ प्रार्थना सभा के साथ हुआ जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया एवं समस्त प्रशिक्षकों व प्रतिभागियों ने एक साथ सामूहिक रूप से भाग लिया। इस अवसर पर निष्ठा प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर ने मोटीवेशन स्पीच दी। तत्पश्चात आयोजित सत्र में एसआरपी आशीष द्विवेदी ने गतिविधियो के माध्यम से रोचक ढ़ग से नेतृत्व क्षमता तथा गणित शिक्षण के गुर बताये। केआरपी अतुल शुक्ला ने विद्यालय आधारित आंकलन के विभिन्न तरीकों को बताया। केआरपी राजेश सिंह ने व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों को छात्रो में निखारने के लिये प्रशिक्षार्थियो को जानकारी दी। केआरपी सुरेंद्र सिंह चौहान ने विद्यालय आधारित आंकलन एवं कक्षा शिक्षण पर प्रकाश डाला। केआरपी धर्मेंद्र शर्मा ने बालिका शिक्षा पर प्रकाश डाला। केआरपी महेंद्र कटियार ने पर्यावरण प्रदूषण व बच्चों को पढ़ाई की तरफ कैसे आकर्षित करें के संदर्भ में बताया।

Read More »

दूरदर्शी बजट का निकट दर्शन

2020-21 का आम बजट पारित हो चुका है| सरकार इस बजट को दूरदर्शी बता रही है तो विपक्ष इसे दिशाहीन बजट बताते हुए नहीं थक रहा है| सवाल उठता है कि सरकार के दावे को यदि सही मान लिया जाये तो क्या आम आदमी के दिन बहुरने वाले हैं? क्या बुनियादी सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करते देश के नागरिकों का जीवन स्तर बदलने वाला है? क्या बेरोजगारी के लिए दर-दर भटकते युवाओं के सपने साकार होने वाले हैं? क्या देश के किसानों की दशा सुधरने वाली है, जो कभी अतिवृष्टि, कभी अनावृष्टि तो कभी ओलावृष्टि से बेहाल होते रहते हैं? क्या दिन प्रतिदिन बदहाल होती शिक्षा व्यवस्था में कोई आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा? ऐसे अनेक सवालों के जवाब तलाशने के लिए आइये करते हैं सरकार के दूरदर्शी बजट का निकट से दर्शन|
वित्तमन्त्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि यह बजट आकांक्षा, आर्थिक विकास और सर्वसमावेशी है| इससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी| उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट के बाद हमारे अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद में 10 फीसदी की वृद्धि होगी| वित्तमन्त्री के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है और सरकार मंहगाई को रोकने में कामयाब हुई है| 2020-21 के बजट की प्रमुख बातें निम्न प्रकार हैं:

Read More »

डीएम ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना की बैठक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आहूत की गयी। बैठक मंें जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता द्वितीय, निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जन निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एवं सम्बन्धित राजकीय आई0टी0आई0 आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि नवीन गाइड लाइन के अनुसार ऐसे ग्राम समूह जिनकी अल्पसंख्यक आबादी का आगणन वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम् 25 प्रतिशत हो व न्यूनतम 03 या अधिक गाॅव जो कि लगभग 05 किमी0 की परिधि में हों के समूह को चिन्हित कर नवीन प्रस्ताव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय में उपलब्ध कराये।

Read More »

किसान दिवस का आयोजन 18 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि माह मार्च 2020 में किसान दिवस का आयोजन दिनांक 18 मार्च दिन बुधवार को विकास भवन के सभागार कक्ष में समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन एवं रेशम विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आज समस्त ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा, आशा संगिनी एवं ए0एन0एम0 का दस्तक अभियान के तहत कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में संवेदीकरण एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अकबरपुर ब्लाक में डा0 आई0एच0 खान तथा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार द्वारा तथा संदलपुर में वैभव कटियार, रसूलाबाद में डा0 लोकेश शर्मा द्वारा तथा सरवनखेडा में डा0 रवि प्रकाश एवं अमरौधा में डा0 आदित्य सचान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर संचारी रोगों तथा कोरोना वायरस के विषय में संवेदीकरण कराया गया। इसमें बी0सी0पी0एम0, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, आशा, ए0एन0एम0 तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा डेरापुर में चूहा एवं छछूंदर रोकथाम से होने वाली बीमारियों के संबंध में भी जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

Read More »

आकाशीय बिजली गिरने से 108 एंबुलेंस जलकर खाक

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आकाशीय बिजली गिरने से सीएचसी शिवली अस्पताल परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस जलकर खाक हो गई। एंबुलेंस के अंदर सो रहे चालक एवं एमटी बाल बाल बचे। एंबुलेंस में आग लगते ही अस्पताल में मौजूद डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी प्रयास के बाद आग बुझाई।
शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस के चालक अर्जुन सिंह पुत्र निवासी नगला अनूपपुर जिला फर्रुखाबाद तथा एमटी दिनेश पुत्र रामवीर सिंह निवासी बहादुरपुर जिला कन्नौज ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दोनों गुरुवार की रात बाहर खड़ी एंबुलेंस के अंदर सो रहे थे सुबह करीब 4 बजे अचानक मौसम खराब होने के बाद बिजली कड़कने पर वह दोनों उठकर आवास पर सोने चले गए आवास पर पहुंचते ही फिर से अचानक बिजली कड़की और एंबुलेंस पर गिर गई। आकाशी बिजली गिरते ही एंबुलेंस धू-धू कर जलने लगी। एंबुलेंस में आग लगते ही अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अनूप मौर्य नरेंद्र मोहन एवं फार्मेसिस्ट संतोष कुमार के साथ साथ अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पा रही थी तभी आग लगने की जानकारी मिलते ही शिवली पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गई और फायर सर्विस के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग लगने से एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

Read More »

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने का हुआ निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अल्पसंख्यक अधिकारी, अपर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। वही सीडीपीओ नियामताबाद द्वारा विभागीय कार्यो में शिथिलता बरतने पर वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने और अपने अधिनस्थ को बैठक में भेजने पर कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये।

Read More »