Sunday, November 17, 2024
Breaking News

ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। लगभग छः माह पूर्व हुई शादी के बाद ससुरालीजन आएदिन विवाहिता का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे हैं। विवाहिता ने थाना टूंडला में ससुरालीजनों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।
शिवांगी उपाध्याय पुत्री कैलाश चन्द्र दीक्षित निवासी गुरसहायगंज कन्नौज का कहना है कि उसका विवाह दिसंबर 2018 में टूंडला के गांव बसई में हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति, सास, ससुर एवं देवर आएदिन उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करते हैं। कई बार समझाने के बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। आखिर में पीड़िता ने थाना पुलिस को घटना की तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

बाइक ठीक कराने गए युवक को पीटा

घायल युवक के पिता ने दी घटना की तहरीर
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बाइक ठीक कराने के लिए गए युवक को कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से पीटा। इतना ही नहीं उसके सिर पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के पिता ने दबंगों के खिलाफ थाना टूंडला पुलिस को घटना की तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत मस्जिद रोड निवासी राजकुमार लोहिया पुत्र स्व. श्रीचन्द्र का पुत्र विवेक शनिवार सुबह मोटरसाइकिल को ठीक कराने के लिए सुभाष चैराहे पर गया हुआ था। तभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने बसई गांव के कुछ युवक वहां आ धमके। उन्होंने विवेक के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जब विवेक ने मारपीट का विरोध किया, तो एक हमलावर ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। सूचना मिलने पर डायल-100 भी मौके पर पहुंच गई। वहीं हमलावर फरार हो गए। घायल युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया गया है। वहीं घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।

Read More »

दहेज हत्या में पति और सास को पुलिस ने भेजा जेल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना नसीरपुर क्षेत्र के अन्र्तगत 3 अप्रैल को एक विवाहिता ने फाॅसी के फन्दे पर झूलती हुई मिली थी। जिसमें मृतका के भाई ने पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये दोनो लोगो को पकडकर जेल भेज दिया।
बताते चले कि थाना नसीरपुर के गांव फतेहपुर कर्खा निवासी साधना (26) पत्नी सुमन उर्फ सोनू जाटव का शव कमरे में पंखे पर लटका मिला था। इस सम्बन्ध में मृतका के भाई अर्जुन सिंह पुत्र सरमन सिंह निवासी नीम खेरिया थाना शिकोहाबाद ने थाने में तहरीर दी। जिसमें उसने कहा है कि उसने अपनी बहन साधना की शादी ढाई वर्ष पूर्व की थी। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते रहते थे। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर पति सुमन उर्फ सोनू और सास मुन्नीदेवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मृतका के पति और सास को पकडकर थाने ले आयी। पुलिस ने दोनो का मेडीकल कराकर दहेज हत्या के मामले में जेल भेज दिया।

Read More »

आईआईटी में सफलता प्राप्त कर शिकोहाबाद का नाम रोशन किया

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। आईआईटी एडवांस परीक्षा में नगर के छात्र मोहल्ला खेड़ा निवासी रूपेश कुमार ने 1152 वीं रैंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है। रूपेश ने मेंस परीक्षा में भी 99.50 परसेंटाइल हासिल की थी। रूपेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ बड़े भाई और अमित सर को दिया है।
मोहल्ला खेड़ा निवासी रिटायर्ड फौजी रामप्रताप के दो बेटा हैं। बड़ा बेटा दिल्ली में एक कंपनी में इंजीनीयर है। जबकि छोटा बेटा रूपेश ने आईआईटी मेंस परीक्षा 1152 वीं रेंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। रूपेश ने दसवीं की परीक्षा ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल से प्राप्त करने के बाद 11 वीं और 12वीं के साथ मैक्सिमम इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया। इंटरमीडियेट में रूपेश ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के निदेशक अमित श्रीवास्तव, रूपेश के रिटायर्ड फौजी पिता और मां ललिता देवी, राकेश यादव, विवेक यादव, आशुतोष वर्मा, अरुण मिश्रा व संदीप अग्रवाल ने रूपेश को पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया।

Read More »

एक ट्रक सामिग्री के साथ बाबा बर्फानी के लिए रवाना

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में नगर के धर्मप्रेमियों ने एक ट्रक खाने पीने का सामान भंडारे के लिए भेजा है। भाजपा नेता रमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में सभी धर्मप्रेमियो से सामान को एकत्रित कर जमा किया। शनिवार को नगर के ब्लूमिंग बड्स से भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया। सामिग्री का प्रयोग यात्रा मे जाने वाले बाबा के भक्तों के लिए भंडारे में प्रयोग किया जायेगा। इस दौरान सुभाष गुप्ता, अतुल गुप्ता, राज पचौरी, अशोक कुमार शर्मा, उमेश शर्मा, विजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, ममता गुप्ता, रजनी गुप्ता सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Read More »

मोदी मिशन ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए चलाया अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मोदी मिशन जिला इकाई द्वारा जल बचाओं अभियान सुहाग नगर, हिमायुपूर, नगला पचिया, मोती का नगला क्षेत्रों में चलाया गया। समिति के जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह गौर उर्फ दीपक चैहान की अध्यक्षता में चलाये गये जागरूकता अभियान के दौरान जहाॅ पानी की पाइप लाइन खुली थी। वहाॅ टोटी लगाकर पानी की बर्बादी को रोकने का प्रयास किया गया। साथ ही लोगों को पानी की हर एक बूंद के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान जिला प्रभारी शानू सरीन, प्रमोद गर्ग, सुभाष यादव, लक्ष्मण यादव, बचान सिंह, अमरसिंह राठौर, नैना हलवाई, अतिराज शर्मा, शिवरतन, डा. सुभाष, संदीप सिंह, राधा दुबे, शारदा राजौरिया, राजीव दिवाकर, अर्जुन कठेरिया, रामप्रकाश, धर्मेन्द्र प्रजापति, गुडडू राजौरिया आदि मौजूद रहे।

Read More »

समाजिक संगठनों ने जिला अस्पताल को यथावत स्थान पर रहने की उठाई मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चाणक्य फाउण्डेंशन के प्रदेश सचिव डा. अखिलेश शर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल में आमजन तथा गरीब, मजदूर लोगों का इलाज निःशुल्क होता है। कुछ लोगों के निजी स्वार्थ हेतु इसको शहर से दूर भेजना चाहते। मेडीकल काॅलेज (रिसर्च सेंटर) बनवाकर गरीबों को हर इलाज के लिए पैसे देने होगे। साथ कहा कि जिला अस्पताल यथावत स्थान से हटाया गया तो चाणक्य फाउण्डेंशन और अन्य समाज सेवी संगठन मिलकर आंदोलन कर इसका विरोध करेंगे। बैठक में सभी समाजिक संठन के पदाधिकारी उदयवीर सिंह, पूरन सिंह झां, मुकेश शर्मा, विवेक जैन, भूरी सिंह, रज्जो देवी, सतेन्द्र जैन शौली आदि ने प्रतिभाग किया।

Read More »

बरीपाल में स्काउट छात्रों ने जल व शरबत किया वितरित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। राजाराम मूलचंद स्मारक जनसेवा हायर सेकेंडरी स्कूल मैधरी के छात्र-छात्राओं द्वारा भारत स्काउट गाइड कानपुर नगर के तत्वाधान में स्काउट छात्रों ने हमीरपुर रोड (बरीपाल) रेलवे स्टेशन एवं बरीपाल मंडी समिति में दो दिवसीय शिविर लगाकर निशुल्क पेयजल एवं शरबत रेल यात्रियों,राहगीरो, आम नागरिकों को वितरित किया गया। भीषण गर्मी व उमस से जूझ रहे प्यासे यात्रियों ने शरबत व शीतल जल पीकर छात्रों को आशीष दी। इस मौके पर स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राएं तथा लीडर ट्रेनर संतोष गुप्ता अनुज गुप्ता स्काउट मास्टर दिनेश कुमार महेंद्र सचान राधेश्याम प्रधानाचार्य शंकर तिवारी मुख्यालय आयुक्त घाटमपुर एवं प्रबंधक सत्येंद्र नाथ सचान मौजूद रहे। राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित प्रबंधक सत्येंद्र नाथ सचान ने कहा कि इस भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे यात्रियों राहगीरों एवं आम जनमानस के लिए शीतल जल उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने स्तर से देश के लोगों की सेवा करें और हर संभव उनकी मदद करने का प्रयास करें यही सच्ची देश सेवा है।

Read More »

योग साधकों को योग प्रशिक्षण दिया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नयामिल प्रांगण में हनुमान मंदिर पर योग शिविर में भारत स्वाभिमान के जिला प्रवक्ता राजेश वाष्र्णेय के नेतृत्व में महिला जिला प्रभारी श्रीमती यसवाला शर्मा ने आज योग साधकों को प्रोटोकॉल के तहत योग प्रशिक्षण दिया। जिसमें योग साधकों ने भारी उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए योग साधना की योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर नीलम, गिरिधर, रजनी वार्ष्णेय, अनीता मदनावत, आशी, विधि, नीलम सिंह, शारदा वार्ष्णेय, विवेक वार्ष्णेय, मुन्ना लाल, पंडित नीरज शर्मा, प्रीतुल उपाध्याय, रेनू आंधीवाल आदि साधक मौजूद थे।

Read More »

उतना ही लें थाली में, बेकार न जाये नाली में

बचे हुए भोजन को न फेंकेंः जरूरतमंदों को दें
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उतना ही लें थाली में, बेकार न जाये नाली में की परिकल्पना को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शादी समारोहों व अन्य पार्टी तथा कार्यक्रमों में बडे पैमाने में बचने वाले खाद्य पदार्थों को फेंकने की वजाय भूखों के लिए दान करने की पहल शुरू की जा रही है जिससे कि व्यर्थ में फेंके जाने वाले भोजन को किसी भूखे को दिया जा सके और वह भूखा न सो सके।
उक्त सार्थक पहल करने को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय द्वारा आज सामाजिक व स्वयंसेवी, मानवाधिकार व व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने बताया कि शादी, पार्टी व अन्य समारोहों में बडे पैमाने पर तैयार भोजन बच जाते हैं और उसे फेंक दिया जाता है। एक अनुमान के मुताबिक देश में प्रतिदिन 25 करोड लोगों को एक समय का ही भोजन नसीब हो पाता है जबकि दूसरी ओर घरों में, शादी, पार्टी व समारोहों में तैयार भोजन नाली में फेंक दिया जाता है। बचे हुए भोजन के सदुपयोग के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गैर सरकारी संगठनों के साथ मीटिंग की।

Read More »