Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरीपाल में स्काउट छात्रों ने जल व शरबत किया वितरित

बरीपाल में स्काउट छात्रों ने जल व शरबत किया वितरित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। राजाराम मूलचंद स्मारक जनसेवा हायर सेकेंडरी स्कूल मैधरी के छात्र-छात्राओं द्वारा भारत स्काउट गाइड कानपुर नगर के तत्वाधान में स्काउट छात्रों ने हमीरपुर रोड (बरीपाल) रेलवे स्टेशन एवं बरीपाल मंडी समिति में दो दिवसीय शिविर लगाकर निशुल्क पेयजल एवं शरबत रेल यात्रियों,राहगीरो, आम नागरिकों को वितरित किया गया। भीषण गर्मी व उमस से जूझ रहे प्यासे यात्रियों ने शरबत व शीतल जल पीकर छात्रों को आशीष दी। इस मौके पर स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राएं तथा लीडर ट्रेनर संतोष गुप्ता अनुज गुप्ता स्काउट मास्टर दिनेश कुमार महेंद्र सचान राधेश्याम प्रधानाचार्य शंकर तिवारी मुख्यालय आयुक्त घाटमपुर एवं प्रबंधक सत्येंद्र नाथ सचान मौजूद रहे। राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित प्रबंधक सत्येंद्र नाथ सचान ने कहा कि इस भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे यात्रियों राहगीरों एवं आम जनमानस के लिए शीतल जल उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने स्तर से देश के लोगों की सेवा करें और हर संभव उनकी मदद करने का प्रयास करें यही सच्ची देश सेवा है।