Friday, November 8, 2024
Breaking News

टेंपो से टकराकर लेखपाल घायल

2017-01-03-08-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। घने कोहरे के में सड़क के किनारे खड़े टेंपो से बाइक टकराने जाने के कारण लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। हाथरस के रहने वाले मनोज कुमार सासनी तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। मंगलवार की सुबह वह ड्यूटी के लिए अपनी बाइक द्वारा सासनी आ रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही वह कंकाली मंदिर के निकट आए तो घने कोहरे के कारण सड़क के किनारे खड़ा टेंपो दिखाई नहीं दिया। जिससे उनकी बाइक टेंपो में टकरा गई। लेखपाल मनोज कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर राहगीर एवं खेतों में काम कर रहे किसानों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर एसडीएम ओमवीर एवं पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गये। जहां ऐंबुलेंस के जरिए लेखपाल मनोज कुमार को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

तहसील दिवस में छाई रहीं अवैध कब्जे की शिकायतें

कुल 87 शिकायतों में से छह का हुआ मौके पर निस्तारण
एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस का आयोजन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन तहसील सभागार में डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें 87 शिकायतों में से छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। मंगलवार को तहसील दिवस डीएम डीएम राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में होना था लेकिन डीएम और एसपी हिमांशु कुमार के किसी बैठक में चले जाने के बाद तहसील दिवस एसडीएम संगम लाल यादव की अध्यक्षता में हुआ। तहसील दिवस में गांव मौहम्मदाबाद के ग्रामीणों ने शहर के हिसाब से विद्युत बिल वसूले जाने की शिकायत की। गांव मौहम्मदाबाद के ही एक व्यक्ति ने एक माह पूर्व गांव के ही युवक द्वारा पुत्री को भगा ले जाने की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही न होने की शिकायत दर्ज कराई। गांव शिवसिंहपुर निवासी बलराम सिंह पुत्र रामसेवक ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव पर विकास कार्यो के लिए आने वाले धन का बंदरबांट करने की शिकायत दर्ज कराते हुए गांव में विकास कार्य न कराए जाने की बात कही। 

Read More »

छात्रहित में लड़ने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है एबीवीपी

छात्र सेवा के साथ ही समाज सेवा का लिया संकल्प
एबीवीपी कार्यालय पर हुआ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र सेवा के साथ ही समाज सेवा करने का भी संकल्प लिया गया। वहीं नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रभाष्कर राय ने कहा कि छात्र हित में लडने वाला विश्व में एबीवीपी सबसे बडा संगठन है। संगठन छात्रों के हित की बात करता है और छात्रों के हितों में आज भी काम कर रहा है। एबीवीपी वर्ष 1949 से छात्रहित में कार्यरत है और आज इसकी इकाई कई देशों में फैल चुकी है। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी देश सेवा के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं। नगर मंत्री मोहित कौशिक ने कहा कि डा. राय को तीसरी बार संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन में वही लंबे समय तक काम कर सकता है जो संगठन के पदाधिकारियों और छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेता है। इस संगठन से जुडकर स्वतः ही देश सेवा से जुडने जैसी अनुभूति होती है। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। 

Read More »

स्वास्थ एडी ने किया अस्पताल का निरीक्षण

कर्मचारी आवास जल्द बनाये जायेंगे-थानू
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थकर्मियों के लिये आवासों के निर्माण एवं पुराने जर्जर आवासों के जीर्णोद्वार कराने का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा साथ ही चिकित्सीय आवास के सामने टूटी पडी बाउन्ड्री का भी निर्माण कराया जायेगा। जिससे कि चिकित्सक अपने को सुरक्षित महसूस कर सके। मंगलवार को अपर स्वास्थ निदेशक डा0 एच एस थानू जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ओपीडी, एक्सरा रूम और बार्डो का निरीक्षण करने के साथ स्वास्थकर्मियों के लिये आवास बनाने के लिये स्थान का चयन करने के लिये जगह का निरीक्षण किया। अपर स्वास्थ निदेशक ने उन आवासों को भी देखा जिनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहते है यह आवास काफी पुराने व जर्जर हालत में पहुंच गये है। उनका भी निरीक्षण किया और उनके जीर्णोद्वार कराने के सीएमएस को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सीय आवास के सामने टूटी पडी बाउन्ड्री को लगवाने के भी निर्देश दिये। गौरतलब है कि इस बाउन्ड्री के टूटने से आवासों में रहने वाले चिकित्सक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे चोरी अपहरण जैसी घटनायें भी इस परिसर में पूर्व में घट चुकी है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमएस डा0 अजय कुमार अग्रवाल औन अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Read More »

सेवानिवृत सीएमएस फिर बने चर्चा का विषय

सरकारी एसी व एलसीडी ले जाने का प्रयास, वर्तमान सीएमएस से दखलअंदाजी कर रूकवाया सामान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला एस एन अस्पताल में सीएमएस पद पर कार्यरत रहे डा0 अजय कुमार शुक्ला (सेवानिवृत) अभी भी चर्चा का विषय बने हुये है। मंगलवार को उन्होंने अपने आवास में लगी सरकारी एसी और एलसीडी को ले जाने का प्रयास किया जिसकी भनक लगते ही वर्तमान सीएमएस ने अथक प्रयास कर उसे रूकवा दिया। जिला अस्पताल में सीएमएस पद से सेवानिवृत हुये डा0 अजय कुमार शुक्ला जव से उन्होंने अपना कार्यभार संभाला है तभी से चर्चा का विषय बने हुये है। कभी नियुक्ति में धांधली, कभी निर्माण घोटाला तो कभी सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी के मामले में हमेशा ही घिरे रहे थे। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ जांच दर जांच भी करायी लेकिन नतीजा क्या रहा यह किसी को नही पता चल सका। इसके बाद शासन ने पदोन्नति के साथ इनका स्थानान्तरण भी कर दिया लेकिन इसके बाद भी वह अपनी कुर्सी पर जमे रहे। आखिर ऐसा क्या था कि उन्होंने अपने पदोन्नति वाले पद को भी ग्रहण नही किया। 

Read More »

मुख्यमंत्री और रामगोपाल समर्थकों ने किया सपा कार्यालय पर कब्जा

शिवपाल यादव और जिलाध्यक्ष के हटाये पोस्टर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सपा में उच्च स्तर पर चल रही आपसी खींचतान के बीच जनपद के मुख्यमंत्री अखिलेश और प्रो0 रामगोपाल के समर्थकों ने मंगलवार को सपा के जिला कार्यालय पर कब्जा कर ताला डालने के साथ ही मिष्ठान वितरित किया। यही नही प्रदेश अध्यक्ष का दावा करने वाले शिवपाल यादव और जिलाध्यक्ष अमोल यादव के पोस्टर भी जिला कार्यालय से हटा दिये। जिसके बाद जनपद की राजनीति भी गरमा गयी है। नव वर्ष 1 जनवरी को लखनऊ में हुये विशेष अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने, शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने, अमर सिंह को पार्टी से निष्काषित करने तथा मुलायम सिंह यादव को सपा का संरक्षक बनाने के बाद से ही सपा में दो फाड हो गये थे। लखनऊ में हुये इस घटनाक्रम से सभी उहा पोह की स्थिति में पड गये। जवकि जनपद में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से जुडे पुराने नेता व कार्यकर्ता चुप्पी साध कर बैठ गये। वही अखिलेश समर्थक खुशी का इजहार करने लगे। सोमवार रात्रि को जव जनपद के बरिष्ठ सपा नेताओं, विधायकों एवं एमएलस की गाडी ने जनपद में लखनऊ से जनपद में कूंच की तो सबसे पहले उन्होंने सपा कार्यालय पर कब्जा जमाने की रणनीति तैयार कर ली।

Read More »

जिला पेयजल स्वच्छता मिशन की बैठक कल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पेयजल स्वच्छता मिशन की बैठक का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष-2 में 4 जनवरी को मध्यान्ह 12 बजे से किया जा रहा है। इसमें समस्त जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने दी।

Read More »

अखिलेश सरकार को हर बच्चे की फिक्र : मृदुला यादव

2017-01-03-04-ravijansaamnaसैफई, इटावा। उत्तर प्रदेश की तरह सरकारी स्कूली बच्चों का ख्याल हर प्रदेश की सरकार रखे ताकि बच्चो में हीन भावना पैदा न हो। यह बात सैफई की ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव ने सैफई में प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के बच्चों को बैग बितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूल के बच्चों के बारे में सिर्फ अखिलेश सरकार ने सोचा है इसी तरह अन्य राज्यों की सरकारों को भी सोचना चाहिए ताकि बच्चो में हीन भावना पैदा न हो। सरकारी बैग से पहले मुख्यमंत्री द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के बच्चों को थाली और गिलास भी वितरित किये गए है। बैग बितरण भी मुख्यमंत्री का सराहनीय कदम है। उपजिलाधिकारी सैफई ए के सिंह ने कहा कि सरकार की इस योजना से बच्चे खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे है प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने बाले बच्चो के पिता की हालत ज्यादा अच्छी नहीं होती है वो बच्चों को बैग नहीं दिला पाते जिससे किताबे जल्दी फट जाती थी अब बच्चों की किताबें जल्दी नहीं फटेंगी। मुख्य अतिथि मृदुला यादव, उपजिलाधिकारी सैफई ए के सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, ने बच्चों को बैग वितरित किये। 

Read More »

दांतों के बीच फसा खाना व रेशे को आसानी से निकाला जा सकता हैःडा0 प्रांजलि दत्त

2017-01-03-03-ravijansaamnaजीवन शैली पर थोड़ा ध्यान देकर कई रोगों को नियन्त्रित किया जा सकता
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दांत है तो जहान है। नियमित सोने से पहले ब्रश बहुत जरूरी है। दांतो मे ठण्डा गरम लगने पर, दांतो के बीच खाना आदि फंसता हो, दांतो की वजह से किसी भी प्रकार की चिकव्हाइट, टंग व्हाइट (गाल या जीभ मे) अल्सर बनते हो, मुंह कम खुलने पर गालो मे मिर्च मसाला/जलन आदि होने पर गंभीर हो। ऐसी स्थिति मे तुरन्त चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। युवा वर्ग स्मोकिंग, अल्कोहल, पान मसाला, गुटखा, खैनी आदि के सेवन से दूर रहे। इसके कारण मुंह कैंसर की संभावना ज्यादा होती है। बच्चो को बाटल से दूध न पिलाएं इसकी वजह से रैमपैण्ट कैरी (दांतो मे कालापन) होती है हमेशा कटोरी चम्मच या गिलास से दूध देना चाहिए। दांतों के स्वस्थ रखने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी राजधानी के केजी स्नाकोत्तर मेडिकल डेन्टल कालेज (केजीएमसी) के सीनियर रेजिडेन्ट व एमडीएस व प्रोस्पोटेन्टिस डा. प्रांजलि दत्त ने आज माती में यह जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि दांतो के टेढ़ेपन क्राउडिंग प्रारम्भिक स्तर पर ही दिखा ले तो बेहतर होगा। अन्य रोगो की भांति दांतो का रूटीन चेकअप भी करवाना जरूरी है। दांतों में खाना आदि फसने पर एक छोटा प्रोक्सा बु्रस बहुत ही लाभदायक होता है इससे फसा खाना व गन्दगी आसानी से निकल जाता है। इस बु्रश से दांतों के बीच फसा खाना, रेशा आदि आसानी से निकल आता है।

Read More »

एसडीएम सुनिश्चित करें कोई भी पात्र गरीब कंबल पाने से न छूटे: डीएम

डीएम ने स्लम बस्ती के गरीब बच्चों व महिला, पुरूषों को वितरित किए कम्बल व स्वेटर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने 400 गरीब महिला/पुरूषों को कम्बल तथा 200 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी बुजुर्ग व जरूरतमंत को सर्दी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने बजट आवंटित कर कम्बल आदि वितरित किए जाने के निर्देश पूर्व में ही दिए थे जिसके अनुपालन में जनपद में लगातार कम्बल व गर्म कपडे़ (स्वेटर) आदि वितरित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह आज यहां अकबरपुर जनकपुरी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में स्लम बस्तियों से आए गरीब महिला/पुरूषों को कम्बल तथा बच्चों को स्वेटर वितरित किए। डीएम ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति कम्बल पाने से वंचित न रहने पाए। लेखपाल तथा अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कहाॅं पर किन लोगों को कम्बलों की आवश्यकता है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों, नुक्कड़ चैराहों तथा बस/टैम्पो स्टैण्ड पर प्रतिदिन अलाव आदि जलाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह, एसडीएम जयनाथ यादव, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे तथा तहसीलदार सदर शम्भूशरण सहित बड़ी संख्या में गरीब बुजुर्ग महिला/पुरूष तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Read More »