Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील दिवस में छाई रहीं अवैध कब्जे की शिकायतें

तहसील दिवस में छाई रहीं अवैध कब्जे की शिकायतें

2017-01-03-07-ravijansaamna
लोगों की समस्या सुनते एसडीएम

कुल 87 शिकायतों में से छह का हुआ मौके पर निस्तारण
एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस का आयोजन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन तहसील सभागार में डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें 87 शिकायतों में से छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। मंगलवार को तहसील दिवस डीएम डीएम राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में होना था लेकिन डीएम और एसपी हिमांशु कुमार के किसी बैठक में चले जाने के बाद तहसील दिवस एसडीएम संगम लाल यादव की अध्यक्षता में हुआ। तहसील दिवस में गांव मौहम्मदाबाद के ग्रामीणों ने शहर के हिसाब से विद्युत बिल वसूले जाने की शिकायत की। गांव मौहम्मदाबाद के ही एक व्यक्ति ने एक माह पूर्व गांव के ही युवक द्वारा पुत्री को भगा ले जाने की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही न होने की शिकायत दर्ज कराई। गांव शिवसिंहपुर निवासी बलराम सिंह पुत्र रामसेवक ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव पर विकास कार्यो के लिए आने वाले धन का बंदरबांट करने की शिकायत दर्ज कराते हुए गांव में विकास कार्य न कराए जाने की बात कही। गढी हर्राय निवासी हर्ष प्रतिहार पुत्र सूरजपाल सिंह ने गांव में नाली बनवाने की मांग की। कुतुकपुर साहब निवासी आंखों से लाचार सेवतीलाल पुत्र चुन्नीलाल ने गांव के ही दबंगों द्वारा खेत पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की है। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के जिला चेयरमैन बीएस गौतम ने ग्रामसभा रसूलाबाद और रूधऊ के लेखपालों पर उत्तराधिकारियों के नाम अंकित करने पर आर्थिक उत्पीडन किए जाने की शिकायत की। तहसील दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश यादव, थाना प्रभारी अरूण कुमार सिंह, तहसीलदार रामअवतार, सीएचसी अधीक्षक संजीव वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।