Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम सुनिश्चित करें कोई भी पात्र गरीब कंबल पाने से न छूटे: डीएम

एसडीएम सुनिश्चित करें कोई भी पात्र गरीब कंबल पाने से न छूटे: डीएम

2017-01-03-02-ravijansaamna
गरीब पात्रों को कम्बल व बच्चों को स्वेटर वितरित करते डीएम

डीएम ने स्लम बस्ती के गरीब बच्चों व महिला, पुरूषों को वितरित किए कम्बल व स्वेटर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने 400 गरीब महिला/पुरूषों को कम्बल तथा 200 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी बुजुर्ग व जरूरतमंत को सर्दी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने बजट आवंटित कर कम्बल आदि वितरित किए जाने के निर्देश पूर्व में ही दिए थे जिसके अनुपालन में जनपद में लगातार कम्बल व गर्म कपडे़ (स्वेटर) आदि वितरित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह आज यहां अकबरपुर जनकपुरी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में स्लम बस्तियों से आए गरीब महिला/पुरूषों को कम्बल तथा बच्चों को स्वेटर वितरित किए। डीएम ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति कम्बल पाने से वंचित न रहने पाए। लेखपाल तथा अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कहाॅं पर किन लोगों को कम्बलों की आवश्यकता है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों, नुक्कड़ चैराहों तथा बस/टैम्पो स्टैण्ड पर प्रतिदिन अलाव आदि जलाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह, एसडीएम जयनाथ यादव, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे तथा तहसीलदार सदर शम्भूशरण सहित बड़ी संख्या में गरीब बुजुर्ग महिला/पुरूष तथा बच्चे उपस्थित रहे।