Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवानिवृत सीएमएस फिर बने चर्चा का विषय

सेवानिवृत सीएमएस फिर बने चर्चा का विषय

सरकारी एसी व एलसीडी ले जाने का प्रयास, वर्तमान सीएमएस से दखलअंदाजी कर रूकवाया सामान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला एस एन अस्पताल में सीएमएस पद पर कार्यरत रहे डा0 अजय कुमार शुक्ला (सेवानिवृत) अभी भी चर्चा का विषय बने हुये है। मंगलवार को उन्होंने अपने आवास में लगी सरकारी एसी और एलसीडी को ले जाने का प्रयास किया जिसकी भनक लगते ही वर्तमान सीएमएस ने अथक प्रयास कर उसे रूकवा दिया। जिला अस्पताल में सीएमएस पद से सेवानिवृत हुये डा0 अजय कुमार शुक्ला जव से उन्होंने अपना कार्यभार संभाला है तभी से चर्चा का विषय बने हुये है। कभी नियुक्ति में धांधली, कभी निर्माण घोटाला तो कभी सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी के मामले में हमेशा ही घिरे रहे थे। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ जांच दर जांच भी करायी लेकिन नतीजा क्या रहा यह किसी को नही पता चल सका। इसके बाद शासन ने पदोन्नति के साथ इनका स्थानान्तरण भी कर दिया लेकिन इसके बाद भी वह अपनी कुर्सी पर जमे रहे। आखिर ऐसा क्या था कि उन्होंने अपने पदोन्नति वाले पद को भी ग्रहण नही किया। आखिर सेवानिवृत होने के बाद भी उन्होंने सीएमएस की कुर्सी छोडी। उनके स्थान पर शासन द्वारा डा0 अजय कुमार अग्रवाल को सीएमएस नियुक्ति किया गया। लेकिन इसके बाद भी सेवानिवृत हुये सीएमएस डा0 अजय कुमार शुक्ला कुर्सी मोह नही गया। विदाई समारोह होने के बावजूद भी वह सीएमएस कार्यालय पहुंचकर आराम फरमाते रहे। मंगलवार को उन्होेंने अपने आवास में लगी सरकारी एसी और एलसीडी को खुलवाकर ले जाने का प्रयास किया जिसकी किसी तरह भनक वर्तमान में तैनात सीएमएस डा0 अजय अग्रवाल को लग गयी। वह तत्काल मौके पर पहुंचे और दखलअंदाजी कर उसे रूकवाया। वर्तमान सीएमएस ने चीफ फार्मेसिस्ट जयवीर सिंह यादव को आवास में लगी सरकारी सामान पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंप दी है।