Saturday, November 16, 2024
Breaking News

विश्व माहवारी दिवस पर किशोरियों को वितरित किए सेनेटरी पैड

फिरोजाबाद। विश्व माहवारी दिवस के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा परियोजना द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरियों को सेनेटरी पैड एवं जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरोजनी नायडू स्कूल के प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने कहा कि माहवारी एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। जिस प्रकार उम्र के अनुसार शरीर में कोई परिवर्तन होते हैं वैसे ही किशोरियों के जीवन में महावारी आना एक शारीरिक परिवर्तन है, जो किशोरियों में 10 से 12 वर्ष की उम्र में शुरू होना स्वाभाविक है। इस समय में स्वच्छता का बहुत ख्याल रखना होता है साथ ही पोष्टिक आहार लेना भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है। बरिष्ठ समाज सेविका कल्पना राजौरिया, अश्वनी राजौरिया, रेखा वर्मा, दुर्गेश यादव, स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट अनूप कश्यप, भुवनेश शंखवार, स्टाफ नर्स रामा वर्मा, यूनिसेफ के जिला कॉर्डिनेटर अनिल शुक्ला, पार्षद मनोज शंखवार, नरेश राठौर, मजदूर संघ के रमाकांत यादव, कमल सिंह, दिशा की नीतू सिंह, आस्था सक्सेना, अवधेश जादौन, शकुंतला आदि ने विचार व्यक्त किये।

Read More »

मुख्य सचिव ने केंद्रीय खाद्य एवं वितरण विभाग व कृषि एवं गन्ना के सचिव संग की समीक्षा बैठक

लखनऊ।प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भारत सरकार के खाद्य एवं वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पाण्डेय के साथ खाद्य वितरण, कृषि एवं गन्ना विकास के सम्बन्ध में संयुक्त रूप से बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कृषि क्षेत्र में प्रगति के लिये दिये गये सुझाव पर अमल का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र प्रदेश सरकार की शीर्षतम प्राथमिकताओं में रहा है, जिसके लिये सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। किसानों को जीवन स्तर को उठाने के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने सचिव भारत सरकार द्वारा दिये गये सुझाव और माडलों का अध्ययन कर 15 जून तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व, सचिव भारत सरकार सुधांशु पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपार संभावनायें हैं। यदि प्रदेश में आवश्यकता के अनुरूप पैदावार बढ़ायी जाये, तो प्रदेश कृषि क्षेत्र में आत्म निर्भर बन सकता है और अन्य राज्यों की आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकता है। बीज की गुणवत्ता जितनी बेहतर होगी, पैदावार उतनी अधिक होगी। बीज की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये कृषि संस्थानों के साथ मिलकर प्रयास करें।

Read More »

विकास खंड चौबेपुर व ग्राम पंचायत कुर्मी खेड़ा का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

कानपुर नगर। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार ने आज विकास खंड चौबेपुर तथा ग्राम पंचायत कुर्मी खेड़ा का निरीक्षण किया। गया। निरीक्षण के दौरान विकास खंड चौबेपुर में उसकी बाउंड्री वाल के किनारे काफी कूड़ा पड़ा हुआ था, जिसकी सफाई कराए जाने की आवश्यकता है। विकास खंड प्रांगण में कार्यालय भवन एवं आवास जीर्ण क्षीण स्थिति में है, जिसके संबंध में इन भवनों को सही कराया जाए। विकास खंड परिसर में खाली पड़े कच्चे स्थान पर पार्क को विकसित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत कुर्मी खेड़ा एवं उसके मजरे हृदयपुर का निरीक्षण किया गया। हृदयपुर में शौचालयों का निरक्षण किया गया ।जिन शौचालयों में कमियां हैं, उन्हें दूर कराएं। ग्राम पंचायत सचिवालय कुर्मी खेड़ा में बनाया जा रहा है। किंतु हृदयपुर में मुख्य मार्ग पर सचिवालय भवन बना हुआ है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायत कुर्मीखेड़ा का सचिवालय ग्राम हृदयपुर में कल तक अधिष्ठापित हो जाए और इस संबंध में ग्राम प्रधान को नोटिस निर्गत करें तथा ग्राम पंचायत सचिव को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के लिए प्रथक से प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाए।

Read More »

बीस क्वार्टर के साथ बर्रा पुलिस ने अधेड को दबोचा

कानपुर दक्षिण। बर्रा थानाक्षेत्र के गुजैनी चौकी इंचार्ज राजेश दीक्षित की टीम ने चेकिंग के दौरान टिकरा कच्ची बस्ती मोड से बीस क्वार्टर के साथ एक अधेड उम्र के व्यक्ति को पकडा।पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रामसजीवन टिकरा निवासी के रूप हुई।जिसपर उचित कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

Read More »

देर रात घर मे घुसे चोर से भिडा 70 वर्षीय वृद्ध

कानपुर दक्षिण। फत्तेपुर निवासी 70वर्षीय वृद्ध मदन गोपाल सिंह ने बताया कि घर से कुछ दुरी पर मदन अपने दूसरे मकान मे जानवर बाँधते है। सुरक्षा के लिहाज से वह जानवरो के पास ही सोते है। मदन के अनुसार देररात लगभग दो बजे मेन गेट फांदकर एक अग्यात युवक घर मे कूदा जिसकी आहट लगने से मदन की नींद खुल गई। चोर घुसने के शक से मदन लाठी लेकर घर मे घुसे हुये चोर से भिड गये। मदन ने बताया कि लगभग बीस मिनट तक चोर से हाथापाई करते रहे जिसके बाद मदन ने शोर मचाया,शोर सुनकर घर से कुछ दूरी पर रह रहे बेटे अन्नू सहित गाँव के के अन्य लोग भाग कर मौके पर पहुंचे, तो मदन द्वारा चोर को दबोचा देख गाँव वालो ने चोर को पकड़ पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने चोर को पकड़ तलाशी ली, तलाशी के दौरान चोर के पास से एक चाकू व एक पेचकस बरामद हुआ।जिसे पुलिस पकड़ कर थाने लेकर पहुंची बर्रा इंसपेक्टर ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने फाइलेरिया की दवा का सेवन करने की अपील की

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा दवा का सेवन कर राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कस्बे के लोगों से दवा के सेवन करने की अपील की गई। फाइलेरिया की दवा वितरित कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना सोनकर ने बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, संक्रमित व्यक्ति को काटने वाले मच्छर द्वारा फैलाई जाती है, जिसके लक्षण प्रकट होने में बहुत समय लगता है, इसलिए फाइलेरिया से बचाव हेतु सभी लोगों को घर पर आई हुई टीम के सामने ही दवा का सेवन करना आवश्यक है। सरकार द्वारा यह कार्यक्रम 23 मई से प्रारंभ होकर 7 जून तक चलेगा जिसमें सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन करना आवश्यक हैं।

Read More »

अनशनकारी बाबा ने एसडीएम से इंजीनियर के विरूद्ध कार्यवाही व सड़क गुणवत्ता की जांच की मांग

महराजगंज /रायबरेलीपवन कुमार गुप्ता।अनशनकारी बाबा रामकेवल के 13 दिनों के धरने व अनशन के छः माह बाद बाद मऊ से सिकन्दरपुर मार्ग का निर्माण तो शुरू हुआ परन्तु सड़क निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार करता देख ग्रामीणों ने विरोध जताया, जिसके बाद वहां पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता करते हुए पांच लोगो के विरूद्ध कोतवाली पुलिस में तहरीर भी दे दी। मामले की जानकारी होते ही बाबा अनशनकारी ने अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर हंगामा काटा, यही नही उपजिलाधिकारी को पत्र देकर इंजीनियर के विरूद्ध कार्यवाही व सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग की।उपजिलाधिकारी सालिकराम को पत्र देते हुए बाबा रामकेवल अनसनकारी ने कहा कि उनके द्वारा अक्टूबर माह में धरना दिया गया था, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता द्वारा सड़क निर्माण का लिखित आश्वासन दिया गया।

Read More »

डीएम-एसपी ने थाना भदोखर में फरियादियों की सुनी समस्याएं

पीड़ितों की समस्या को गम्भीरता से सुनकर समय से करे निस्तारण: माला श्रीवास्तव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थाना भदोखर में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुने और उसका समय से निस्तारण करें। जिसे थाना प्रभारी/अधिकारी संवेदनशीलता व गम्भीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी जांच आदि पूरी तरह से निष्पक्ष, निर्भीक पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करे। दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करें तथा निर्दोष के खिलाफ फर्जी कोई कार्यवाही न की जाये।

Read More »

डीएम-एसपी ने कारागार का किया निरीक्षण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया गया। अधिकारी गणों द्वारा कारागार का विस्तृत निरीक्षण करते समय प्रत्येक बैरकों के बंदियों से भी वार्तालाप किया गया। कारागार की व्यवस्था, सफाई व स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। कारागार में निरुद्ध पुरुष बन्दियों और महिला बंदियों हेतु संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण की प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान कारागार की पाठशाला, चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को भी सराहा गया। जिलाधिकारी द्वारा औधेगिक कार्यों-दफतरी लिफाफे, अखबारी कागज के लिफाफे, झोले और ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत काष्ठ कला के माध्यम से वस्तुओं को बनाने हेतु बंदियों को प्रशिक्षित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय, रायबरेली के चिकित्सकों की टीम द्वारा बन्दियों का एच0आई0वी0 परीक्षण किया गया।

Read More »

एनटीपीसी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता की जगाई अलख

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम (जेम) चल रहा है। आसपास के गांवों से भाग ले रही 114 बालिकाओं ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत डीएवी स्कूल के परिसर में वृक्षारोपण करके जहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, वहीं ‘स्वच्छता को अपनाना है, देश को स्वच्छ बनाना है’ के नारे को एक स्वर से बोलकर बालिकाओं ने स्वच्छता की अलख जगाई। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार की अगुवाई में सभी जेम की बालिकाओं ने आम, अमलतास तथा अन्य फलदार पौधों का रोपण किया। पौधरोपण में सभी बालिकाओं के साथ परियोजना के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (एनएसए) अनिल कुमार डैंग, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वंदना चतुर्वेदी, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अन्य विभागाध्यक्ष व जेम कार्यक्रम की सहयोगी संस्था हीरो माइंडमाइन की फैकल्टी सदस्याएं, महिला क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी आदि ने सहयोग किया तथा उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

Read More »