व्यापारी ने जमा कराये साढ़े 13 लाख के नोट
हाथरस, जन सामना संवाददाता। नोटबंदी के दौर में बैंकों व एटीएम पर जहां नये नोट व खुले नोट लेने के लिये लाइनें लगी हैं वहीं जनता की परेशानी को देखते हुए शहर के प्रमुख व्यापारी अनुभव अग्रवाल द्वारा आज ओरियन्टल बैंक में करीब साढे 13 लाख रूपये के छोटे नोट जमा कराकर मिशाल पेश की है।
शहर के प्रमुख युवा व्यापारी अनुभव अग्रवाल ने बैंकों में लग रही लम्बी-लम्बी लाइनों को देखते हुए व लोगों की परेशानी को देख आज नवग्रह मंदिर के पास स्थित ओरियन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स में सुबह करीब साढे 13 लाख रूपये के 100, 50, 20 व 10 के नोट अपने करंट खातों में जमा कराये गये हैं जिससे आम लोगों को पैसा मिल सके।ओरियन्टल बैंक के प्रबंधक अनुराग यादव का कहना है कि आज हमारी बैंक में मात्र एक-डेढ लाख रूपये का ही कैश था और बैंक के बाहर भीड बहुत ज्यादा थी और पूरा बैंक स्टाफ परेशान था लेकिन तभी व्यापारी अनुभव अग्रवाल ने साढे 13 लाख रूपये का कैश जमा कराकर हमें आम जनता को पैसा बांटने में बहुत मदद की है जिसके लिये हम उनका आभार प्रगट करते हैं। उन्होंने बताया कि आगरा चैस्ट बैंकों को हफ्ते में एक बार ही कैश मिल रहा है। उन्होंने उन लोगों से भी अपील की है कि जिनके पास छोटे नोट हैं और वह भी जमा करायें जिससे लेनदेन का रूटीन बन सके।