Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने 6 महिला अधिकारियों को नामित किया

डीएम ने 6 महिला अधिकारियों को नामित किया

2016-12-14-03-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले में सभी छह कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के लिये छह महिला अधिकारियों को नामित किया है। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, हाथरस की कुछ बालिकायें अचानक उल्टी एवं बुखार से पीड़ित हो गई थी जिनका उपचार बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में कराया गया। जिलाधिकारी ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभाव से कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के लिये महिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के आदेश दिये हैं। नामित सभी महिला अधिकारी सप्ताह में न्यूनतम दो बार कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण कर सीधे डीएम को रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगी।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्रीमती श्वेता सैनी कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सादाबाद, खण्ड विकास अधिकारी हाथरस श्रीमती गरिमा खरे कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हाथरस, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रीमती डौली सिंह कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुरसान, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हसायन रमा दुबे कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हसायन, जिला विकलांगजन विकास अधिकारी प्रतिभा पाल कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहपऊ और सहायक अभियंता जिला पंचायत रूपिका श्रीवास्तव कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिकन्दराराऊ के नियमित निरीक्षण के लिये नामित की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में घटित मामले के दृष्टिगत जनपद के समस्त छः कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर छात्राओं के स्वास्थ्य की जाॅच कराई गई है। उन्होंने बताया कि नामित महिला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान, शासनादेश के अन्तर्गत अनुमन्य सभी प्रकार की सुविधायें बालिकाओं/छात्राओं को दी जा रही हैं अथवा नहीं, के संबंध में भी जाॅच की जायेगी। निरीक्षण के समय कोई भी नोडल अधिकारी अपने साथ किसी पुरूष स्टाफ को विद्यालय आवासीय परिसर में साथ में नहीं लेकर जायेंगी और प्रत्येक भ्रमण के उपरांत निरीक्षण में पाये गये तथ्यों की जानकारी सीधे जिलाधिकारी को दूरभाष पर देते हुए निरीक्षण आख्या समय से उन्हें उपलब्ध करायेंगी। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी आवश्यकतानुसार भ्रमण में पाये गये विशेष तथ्यों की जानकारी मोबाइल से फोटोग्राफ लेकर व्हाट्सऐप के माध्यम से भी जिलाधिकारी को उपलब्ध करायेंगी।