Thursday, November 28, 2024
Breaking News

चुनावों में झूठा प्रचार कर घरेलू गैस के दामों को कम करने का वादा कर रही भाजपा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष

फिरोजाबाद। विभिन्न राज्यों में हो रहे चुनाव में भाजपा घरेलू सिलेंडरों के दामों को कम करने का प्रचार कर रही है जबकि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बाबजूद घरेलू सिलेंडरों के दामों को कम नहीं किया गया। इससे भाजपा के दोहरे चरित्र का पता चलता है। उक्त विचार कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने अपने घर संसार कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और मिजोरम में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों में बीजेपी द्वारा फिर से अपने झूठे जुमलो का पिटारा खोलते हुए राजस्थान में घरेलू गैस 450 रु प्रति सिलेंडर और छत्तीसगढ़ में 500 रु प्रति सिलेंडर देने का वादा किया गया है। वार्ता के दौरान पीसीसी सदस्य मनोज भटेले, पीसीसी सदस्य कुसुम सिंह, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, यतेंद्र कुमार सिंह, रामकुमार रावत, ललित शर्मा, विकास शर्मा, सलमान, नीरज, आकांक्षा, रमन बघेल आदि मौजूद रहे।

Read More »

नगर में चल रहे अवैध कट्टीखानों को बंद कराने की मांग

फिरोजाबाद। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध कट्टीखानों को बंद कराने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी व सीओ सिटी के नाम संबोधित एक ज्ञापन थाना प्रभाारी रसूलपुर को सौंपा है। शनिवार को राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पंडित हृदेश शर्मा के नेतृृत्व में समस्त पदाधिकारियों ने एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा व सीओ सिटी कमलेश कुमार के नाम संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी रसूलपुर को सौंपा है। जिसमें थाना रसूलपुर, थाना रामगढ़, थाना दक्षिण क्षेत्र में चल रहे अवैध कट्टीखानों को बंद करवाने की मांग की है।

Read More »

कांग्रेस ने की राया अग्निकांड के मृतकों के लिए 50 लाख मुआवजे की मांग की

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट आतिशबाजी विस्फोट की घटना में मृतकों के परिजनों से मिले सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को मृतकों के परिजनों के लिए 50 लाख की सहायता, नौकरी और घर अभिलंब देने चाहिए। दीपावली के दिन राया की आतिशबाजी बाजार में हुए विस्फोट में एक एक करके लोग काल के गालल में समा रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा है कि सरकार को शर्म आनी चाहिए सरकार के विभाग की वजह से इतना बड़ी वारदात हुई इसके बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सरकार के नुमाइंदे मृतकों के घर तक नहीं पहुंचे हैं। न ही कोई सांत्वना ही देने आये हैं।

Read More »

वृन्दावन गोवर्धन के बाद अब बरसाना में भी बनने लगे जाम के हालात

मथुरा। अब बरसाना में भी जाम के हालात बनने लगे हैं। वीक एण्ड पर बरसाना पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। मथुरा के बरसाना धाम में देश विदेश से दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए कई कई घण्टे जाम में फंसना नासूर बनता नजर आ रहा है। न कोई पुलिस प्रशासन की ठोस व्यवस्था ही नजर आती है और नगर पंचायत ठेकेदारों की ही पार्किंग व्यवस्था सही है। नगर पंचायत के पार्किंग के ठेके के बाद भी गाडियां लगातार कस्बा के अन्दर व मन्दिर के रास्ते में बड़ी संख्या में खड़ी व जाम लगाती नजर आती हैं। श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोग भी अब आए दिन लगने वाले जाम से कराहने लगे हैं। वीकेंड पर हालत सबसे ज्यादा खराब होती है, जब श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने उमड़ती है।

Read More »

लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगीः जिलाधिकारी

हाथरस। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के साथ तहसील सादाबाद में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौका मुआयना कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए।
सादाबाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सादाबाद तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होने समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन किया। संपूर्ण समाधान दिवस में आयुक्त महोदय ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही उन्होंने ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें जिससे कि उन शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो।

Read More »

कर्मचारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश का जताया विरोध

रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली ने कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश का विरोध किया है। साथ ही इस आदेश के खिलाफ शिक्षकों ने रोष भी प्रकट किया है। संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने शनिवार को नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विधालय चक अहमदपुर नजूल में आयोजित संगठन की बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो शिक्षक निर्णय लेंगे वही सर्वमान्य होगा और वही संगठन का निर्णय होगा। बैठक में उपस्थित समस्त शिक्षकों ने एक स्वर में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने पर विरोध जताया।

Read More »

सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक गोष्ठी संपन्न

रायबरेली। जनपद स्तरीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक गोष्ठी बेली गंज कंपोस्ट विद्यालय नगर क्षेत्र रायबरेली के प्रांगण में विक्रमाजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस अवसर पर जनपद के सभी विकास क्षेत्रों के नव निर्वाचित अध्यक्ष मंत्री के साथ-साथ सदस्यगणो ने भी प्रतिभाग किया। परिचय के बाद जनपदीय कोषाध्यक्ष गणेश बक्स सिंह ने कहा कि जनपदीय कार्यकारणी का समय पूर्ण हो रहा है जल्द ही निर्वाचन तिथियों का ऐलान किया जाएगा। विक्रम जीत सिंह ने कहा कि प्रदेश संगठन से मंजूरी मिलने के बाद आप सब को निर्वाचन की तिथियो से अवगत कराया जाएगा। कृपा शंकर द्विवेदी प्रदेश संगठन मंत्री ने जनपद में सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद के गठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन के कार्यों के प्रति जागरुकता लाने और संगठन को मजबूती प्रदान करने का आवाहन किया।

Read More »

पुलिस ने कराया मेडिकल, शुरू हुई जांच

बिंदकी/फतेहपुर। पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में कुल दस लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेडिकल कराया गया तथा पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला लाहौरी में शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से सुनील उम्र 30 वर्ष पुत्र चंद्रिका प्रसाद, रजनी देवी उम्र 28 वर्ष पत्नी सुनील कुमार, चंद्रिका उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामलाल, अनीता देवी उम्र 30 पत्नी महेंद्र कुमार, शिवकुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र चंद्रिका, महेंद्र कुमार 28 वर्ष पुत्र चंद्रिका तथा दूसरे पक्ष से रीमा देवी उम्र 30 पत्नी इंद्रजीत, लक्ष्मी देवी उम्र 25 वर्ष पत्नी जितेंद्र

Read More »

चौहान गुट ने लावारिश शव का करवाया अंतिम संस्कार

रायबरेली। सलोन थाना क्षेत्र मे फिर एक अज्ञात लावारिस शव मिला, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दो दिन परिजनों का इंतजार किया। शव का जब कोई वारिस नहीं आया तो लिखित रूप से उसे चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष को सूचना दी गयी। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सलोन पुलिस ने लिखित तौर पर पीएन न.212630574 का० विजय कुमार च्दव- 192631538, रपट न. 26 के आधार पर चौहान गुट टीम की सुपुर्दगी मे सौप दिया। जिसे विधि विधान से चौहान गुट ने उसका मुंशीगंज में दाह संस्कार करवाया। अब तक 104 लावारिस शवों का चौहान गुट द्वारा दाह संस्कार करवाया जा चुका है।

Read More »

निगम ने कोयले की भट्टी का प्रयोग करने वालों से बसूला 20 हजार का जुर्माना

फिरोजाबाद। एन.जी.टी. के आदेशों के अनुपालन व नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत एवं टीटीजेड जोन में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन कोयल की भट्टी का प्रयोग करने वाले लोगों पर कार्यवाही कर जुर्माना बसूल किया गया। टीम ने कुंवरपाल सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिह जैन कोल्ड स्टोर, रवी यादव पुत्र ब्रजबहादुर ढोलपुरा प्रदीप नगर, सजीव कुमार पुत्र राधाकिशन मीरा चौराहा, सतगुरू ढाबा प्रो. मनीष यादव सुहाग नगर हाईवे के यहॉ कोयले की भट्टी का प्रयोग होते हुए मिला। टीम ने सभी लोगों से पांच-पांच हजार रूपए का जुर्माना बसूल किया। साथ ही भविष्य में कोयले की भट्टी इस्तेमाल न करने की सख्त चेतावनी दी गई। टीम ने कुल 20 हजार रू. का जुर्माना बसूल किया है।

Read More »