Friday, June 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस ने की राया अग्निकांड के मृतकों के लिए 50 लाख मुआवजे की मांग की

कांग्रेस ने की राया अग्निकांड के मृतकों के लिए 50 लाख मुआवजे की मांग की

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट आतिशबाजी विस्फोट की घटना में मृतकों के परिजनों से मिले सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को मृतकों के परिजनों के लिए 50 लाख की सहायता, नौकरी और घर अभिलंब देने चाहिए। दीपावली के दिन राया की आतिशबाजी बाजार में हुए विस्फोट में एक एक करके लोग काल के गालल में समा रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा है कि सरकार को शर्म आनी चाहिए सरकार के विभाग की वजह से इतना बड़ी वारदात हुई इसके बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सरकार के नुमाइंदे मृतकों के घर तक नहीं पहुंचे हैं। न ही कोई सांत्वना ही देने आये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को वह एक पत्र देंगे जिससे मृतकों के परिजनों के लिए 50-50 लाख रुपये नौकरी और घर देने की मांग करेंगे। प्रशासन द्वारा कोई आर्थिक मदद नहीं दी जा रही है। कांग्रेस उनकी मदद के लिए आगे हाथ बढ़ा रही है। महासचिव बृजेश शर्मा एडवोकेट, ठाकुर नरेश पाल सिंह, प्रिया पाल सिंह, नौझील ब्लॉक अध्यक्ष सतपाल चौधरी, सतीश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।