Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सदर विधायक गेंदालाल हुए भाजपा में शामिल

हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस सदर से विधायक एवं पूर्व बसपा नेता गेंदालाल चैधरी आज अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं और उनके भाजपा में शामिल होने से अब जिले की राजनीति के समीकरण बदल जायेंगे और बसपा की थोडी मुश्किलें बढ जायेंगी।
हाथरस जिले में करीब 10 वर्ष पूर्व सासनी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लडकर राजनीति की शुरूआत करते हुए विधायक चुने गये विधायक गेंदालाल चैधरी अपने राजनैतिक जीवन को शुरू किया और बाद में सासनी विधानसभा सीट के समाप्त हो जाने व हाथरस विधानसभा सीट के रिजर्व हो जाने पर उन्होंने बसपा की टिकट पर ही फिर चुनाव लड़ा और सदर विधायक चुने गये लेकिन अब उनकी बसपा नेतृत्व द्वारा टिकट काट दिये जाने से वह जहां खफा थे वहीं टिकट कटने के कुछ दिन बाद उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बसपा से निष्कासित कर दिया गया।

Read More »

शिविर में हुआ 70 मरीजों का हड्डी रोग परीक्षण

2016-12-15-06-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंदों की मदद को हमेशा हाथ आगे बढ़ाए है। जहां तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोटरी क्लब का अपना महत्वपूर्ण योगदान देश से पोलियो जैसी घातक बीमारी को उखाड़ फेंकने में रोटरी क्लब ने जो बीड़ा उठाया था। आज जहां तक पूरा देश पोलियो मुक्त है। एक या दो केस देखने को मिले हैं। यह विचार आगरा अलीगढ़ मार्ग स्थित के. एल. जैन इंटर कालेज के सामने स्थित नारायण नर्सिंग होम में रोटरी क्लब ऑफ हाथरस के बैनरतले इंडिकेमी फार्मा के सहयोग से लगे निरूशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर के दौरान क्लब अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खान-पान तथा प्रदूषण को लेकर लोगों में विभिन्न बीमारियों ने जन्म ले लिया है। इन बीमारियों का उपचार गरीबी स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोग नहीं करा पाते हैं। जिससे कई लोग काल के गाल में समा जाते हैं। सही और उचित उपचार के लिए रोटरी क्लब द्वारा यह शिविर लगाए जाते हैं। जिससे उन जरुरतमंदों को सही उपचार मिल सके जो उपचार के अभाव में पूरी जिंदगी नहीं जी सकते। शिविर में 70 हड्डी रोग से ग्रसित मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श डा. आयुस कुमार सिंघल द्वारा दिया गया। वहीं 29 मरीजों को कैल्सियम की कमी पाई गई। जिन्हें उचित परामर्श और दवाएं वितरित की गईं। शिविर को सफल बनाने में क्लब सचिव विपिन गौड़, रोटे. दिनेश चंद्र वाष्र्णेय, दीपेश भार्गव, अरुण भार्गव, धीरेन्द्र गांधी, दीपेश भार्गव, आदि का विशेष सहयोग रहा। डा. सोलंकी ने बताया कि क्लब द्वारा 18 दिसंबर दिन इतवार को गांव मुहरिया में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयेाजन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। जिसमें मोतियाबिंद जैसे आॅप्रेशन को चयनित मरीजों के आॅप्रेशन के बाद दवा व चश्मा निःशुल्क दिए जांऐंगे।

Read More »

महापुरुषों चरण नहीं आचरण पकड़ो राजूगिरी महाराज

सासनी, जन सामना संवाददाता। महापुरुषों को पूजने से ही कुछ नहीं होता बल्कि उनसे प्रेरणा भी ली जानी चाहिए। क्योंकि वास्तविकता में महापुरुषों का जीवन वंदना के लिए नहीं कुछ बनने के लिए प्रेरणा देता है। जबसे समाज ने महापुरुषों से पवित्र, मर्यादित, अनुशासित और शुचितापूर्ण जीवन की प्रेरणा लेने की वजाय उन्हें पूजना प्रारंभ कर दिया, तबसे पुजारी तो कई बन गये पर कोई पूज्य ना बन सका। गुरुवार को यह विचार रुदायन जसराना मार्ग स्थित भट्टा वाले श्री हनुमान भगवान शनि मंदिर परिसर में हुए सत्संग के दौरान महंत श्री राजूगिरी महाराज ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि जिसके संग से हमारा मोह भंग हो जाए और कृष्ण प्रेम का रंग चढ़ जाए, वही तो संत है। महापुरुषों के चरण नहीं उनका आचरण पकड़ो जिससे हमारा आचरण स्वच्छ और उच्च बन सके, देहालय शिवालय बन सके। किसी भी वक्ता को नही बल्कि उसके वक्तव्य पकडना चाहिए, नहीं तो व्यक्ति पूजा शुरू हो जाएगी जीवन में बुराई अवश्य हो सकती है मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता। बिना संघर्ष पथ के इस लक्ष्य तक पहुंचना असंभव है आज प्रत्येक घर में ईष्र्या संघर्ष, दु:ख और अशांति का जो वातावरण है उसका कारण प्रेम का अभाव है आग को आग नहीं बुझाती पानी बुझाता है। प्रेम से दुनिया को तो क्या दुनिया बनाने वाले तक को जीता जा सकता है। गलती करना कोई बुरी बात नहीं, एक गलती को बार-बार करना बुरी बात है। कोई भी गलती आप दो बार नहीं कर सकते, अगर आप गलती दोहराते हैं तो फिर यह गलती नहीं आपकी इच्छा है। इस दौरान गोविंद प्रसाद, शत्रुघ्न वशिष्ठ, मनोज वाष्र्णेय, हरीश कुमार, अतुल उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, सुनील कुमार, श्रवण कुमार पाठक, अनिल उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, अमित शर्मा, बलभद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, नवीन माहेश्वरी, राजकुमार शर्मा, प्रशांत पाठक, आनंद पाठक, राजेश शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, रवि शर्मा, त्रिलोकी शर्मा, आदि मौजूद थे।

Read More »

भरे बाजार पत्नी को पीटा

सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में एक युवक ने अपनी पत्नी को भरे बाजार पीट दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक भाग गया। जानकारी के अनुसार महिला काफी दिनों से पति से अलग रह रही है। इस बात से पति काफी खफा था। बुधवार की शाम अचानक युवक अपनी पत्नी के पास पहुंच गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। यह देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर युवक मौके से भाग गया। मगर बाद में पुलिस के बुलाने पर वह सामने आ गया और पत्नी की शिकायत करने लगा। इस पर पुलिस ने युवक द्वारा पत्नी को पीटने पर काफी फटकार लगाई मगर पत्नी फिर भी युवक के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। पुलिस दोनों को छोड़कर चली गई।

Read More »

नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार

2016-12-15-05-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को विर्रा चैराहे से ढाई सौ ग्राम सफेद नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गुरुवार की सुबह कस्बा इंचार्ज एसआई जितेन्द्र सिंह चैहान अपने हमराह संदीप कुमार तथा सुनील कुमार के साथ शांति व्यवस्था हेतु विजयगढ़ रोड गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव बिर्रा चैराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। भाग रहे व्यक्ति को एसआई ने अपने हमराह की मदद से पकड़ लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने ढाई सौ ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पूछताछ में व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम सोनपाल पुत्र पूरन सिंह निवासी मोहल्ला बारहसैनी बताया है।

Read More »

बाइक की टक्कर से वृद्धा घायल

सासनी, जन सामना संवाददाता। सासनी-हाथरस रोड स्थित शिक्षक नगर कालोनी मोड़ पर एक बाइक सवार ने टेंपो बचने के प्रयास में वृद्धा को टक्कर मार दी। जिससे वृद्धा घायल हो गयी। घायल का उपचार प्राईवेट चिकित्सक से कराया है। मोहल्ला छिपैटी निवासी वृद्धा शिक्षक नगर में एक परिवार का खाना बनाने के बाद पैदल ही अपने घर जा रही थी। बताते हैं कि शिक्षकनगर की गली के बाहर जैसे ही वृद्धा ने सड़क पार करने की कोशिश की तो उसके सामने एक टैंपो आ गया। जिसे देखकर वृद्धा रुक गई। उधर टेंपो के पीछे ही बाइक सवार आ रहा था। टेंपो के अचानक रुकने के कारण बाइक सवार भी असंतुलित हो गया और वृद्धा से जा टकराया। बाइक की टक्कर से वृद्धा घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर गृहस्वामी जिसके यहां वृद्धा काम करती थी। वह भी मौके पर पहुंच गया और वृद्धा को उपचार के लिए प्राईवेट चिकित्सक के यहां ले गया जहां उसका उपचार कराया गया। इस दौरान बाइक सवार भाग गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

जब चढ़ा अंगूर की बेटी का सुरुर…

2016-12-15-04-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। जब हो हमप्याला हो और फिर चढ़ जाए अंगूर की बेटी का सुरूर तो बात ही कुछ और होती है। इस दौरान कौन किस पर हावी हो जाए कहा नहीं जा सकता। सासनी में एक पुलिसवाले को अंगूर की बेटी का जब सुरूर चढ़ा तो उसने बर्दी की इज्जत को तार-तार कर दिया। एक साधारण युवक ने सिपाही की जमकर धुनाई कर दी।
आगरा अलीगढ़ रोड स्थित सब्जी मंडी के निकट देशी मधुशाला है। जहां एक युवक पहले से ही बैठा शराब पी रहा था। कुछ ही देर में उसकी पहचान वाला एक सिपाही ठेके पर आ गया और युवक के सामने रखा मय का गिलास उठाकर ओठों से लगा लिया। यह बात युवक को न-गवार गुजरी। युवक पर अंगूर की बेटी का सुरुर तो पहले से सवार था। जिसमें सिपाही ने आग में घी का काम कर दिया। युवक अपनी जगह से उठा और सिपाही पर सवार हो गया। सिपाही की जमकर धुनाई कर दी। सिपाही जमीन पर गिर गया तो युवक ने पेंट की कमर में लगी अपनी बेल्ट उतार ली और सिपाही को बेल्टों से पीटना शुरु कर दिया। यह नजारा देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। युवक सिपाही को जब तक पीटता रहा जब तक सिपाही उससे माफी नहीं मांगने लगा। बाद में खबर्ची भी वहां पहुंच गये और घटना को कैमरे में कैद करने लगे। इस पर सिपाही अपना मुंह छिपाकर वहां से चंपत हो गया। युवक भी अपनी बाइक लेकर अलीगढ़ की ओर रवाना हो गया। शाम तक घटना की चर्चा लोगों की जुवां पर बनी रही कि आखिर एक वर्दीधारी का यह हाल है तो आम जन का क्या हाल होगा।

Read More »

पेन्शनर दिवस 17 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में पेन्शनरों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह की अध्यक्षता में पेन्शनर दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11.00 बजे किया जाएगा। इस मौके पर कार्यालयाध्यक्ष स्तर पर पेन्शनरों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी के0के0 पाण्डेय ने दी है।

Read More »

सीएलटीएस कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

महिलाओं के आत्मसम्मान का रखें पूरा ध्यान, घर में शौचालय बनवाकर प्रयोग करें-सीडीओ
खुले में शौच गांवों में फैलने वाली बीमारियों की जड़, तुरन्त बन्द करें यह प्रथा-के0के0 गुप्त
2016-12-15-03-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम (सीएलटीएस) के अन्तर्गत सफाई कर्मियों के प्रशिक्षण का आयोजन विकासभवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने कहा कि ग्रामों में भ्रमण कर खुले में शौच जाने वालों को सफाईकर्मी ऐसे न करने को कहें। सुबह तथा शाम के समय अधनंगे रूप में बैठे शौच करते महिलाओं व पुरूषों को बेधड़क होकर रोकें तथा उनसे खुले में शौच करने को लेकर इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बतायें। उन्हें विधिवत् तरीके से यह अवगत कराएं कि बाहर किया गया मल किसी न किसी रूप में इन्सान में खानपान तक पहुंचता है। सफाईकर्मी अपने कार्यों के माध्यम से जनपद को ओडीएफ करने में आगे आएं तथा सबसे पहले जनपद को ओडीएफ बनाकर एक नया इतिहास रचें। खुले में शौच करते बेशर्म अधनंगे लोगों को शर्मिन्दा कर उन्हें खुले मंे शौच जाने से रोकें।

Read More »

जिला पंचायत की बैठक 17 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत की बैठक शनिवार 17 दिसम्बर 2016 को अपरान्ह 12.00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के समस्त सदस्य व जनपद स्तरीय अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत मणीन्द्र सिंह ने दी है।

Read More »