Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार

नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार

2016-12-15-05-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को विर्रा चैराहे से ढाई सौ ग्राम सफेद नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गुरुवार की सुबह कस्बा इंचार्ज एसआई जितेन्द्र सिंह चैहान अपने हमराह संदीप कुमार तथा सुनील कुमार के साथ शांति व्यवस्था हेतु विजयगढ़ रोड गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव बिर्रा चैराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। भाग रहे व्यक्ति को एसआई ने अपने हमराह की मदद से पकड़ लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने ढाई सौ ग्राम सफेद नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पूछताछ में व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम सोनपाल पुत्र पूरन सिंह निवासी मोहल्ला बारहसैनी बताया है।