Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भरे बाजार पत्नी को पीटा

भरे बाजार पत्नी को पीटा

सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में एक युवक ने अपनी पत्नी को भरे बाजार पीट दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक भाग गया। जानकारी के अनुसार महिला काफी दिनों से पति से अलग रह रही है। इस बात से पति काफी खफा था। बुधवार की शाम अचानक युवक अपनी पत्नी के पास पहुंच गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। यह देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर युवक मौके से भाग गया। मगर बाद में पुलिस के बुलाने पर वह सामने आ गया और पत्नी की शिकायत करने लगा। इस पर पुलिस ने युवक द्वारा पत्नी को पीटने पर काफी फटकार लगाई मगर पत्नी फिर भी युवक के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। पुलिस दोनों को छोड़कर चली गई।